Posts

Showing posts from July, 2025

अवैध संबंधों की आशंका में हत्या के आरोपी पिता- पुत्र को सुनाई सजा

Image
खरगोन। अवैध संबंधों के संदेह में हत्या करने वाले पिता- पुत्र को न्यायालय ने दोष सिद्ध होने पर दंडित किया है। जघन्य एवं सनसनीखेज अपराध को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी को न्यायालय ने आजीवन कारावास तथा उसके पिता को चार वर्ष के कारावास एवं जुर्माने की सजा सुनाई है।   प्रकरण में पैरवीकर्ता डीपीओ महेन्द्र भानुप्रिया, विशेष लोक अभियोजन अधिकारी मण्डलेश्वर विजय जमरा ने बताया कि 18 फरवरी 2022 को श्रीमती गीताबाई भिलाला ने थाने पर सूचना दी थी, उसके पति सीताराम दीपक गुर्जर का शव रूपनु नाले की पुलिया के नीचे लहुलुहान हालत में पड़ा हुआ है। वह खेत में गेहूं फसल को पानी देने गए थे। शव के पास मृतक की बाईक भी खड़ी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु की थी। शरीर पर चोंटे निशान और खून नजर आने पर हत्या का मामला दर्ज किया गया था। प्रकरण में तत्कालीन थाना प्रभारी ने मर्ग जांच के दौरान बारीकि से अनुसंधाान किया, जिसमें दीपक पिता कडवाजी मानकर और उसके पिता कडवाजी पिता गोकुल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था।  प्रकरण में आरोपियों ने मृतक सीताराम के अवैध संबंध से नाराज होकर हत्...

स्टेयरिंग फेल होने से पलटी यात्री बस, टला बड़ा हादसा

Image
खरगोन। जिले के गोगावां से पिपलगोन की ओर जा रही यात्री बस में अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जाकर पलट गई। चालक के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ जब चलती बस का स्टेयरिंग अचानक फेल हो गया। हादसे में 8 यात्रियों को हल्की चोंटे आई है, जिन्हें गोगावां अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। हादसा ग्राम हीरापुर के पास सुबह करीब 11 बजे हुआ। मिली जानकारी अनुसार जैन टे्रवल्स की यात्री बस क्रमांक एमपी 10पी 1644 सड़क हादसे का शिकार हुई है। अस्पताल से मिली जानकारी अनुसार स्टेयरिंग फेल होते हुए बस लहराने लगी, इसके बाद सड़क किनारे जाकर पलट गई। हादसे में घायल रमेश पुनमचंद (50), गायत्री कैलाश (50) और रोहित मुकेश (10) को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं कलाबाई ईश्वर चंद हीरापुर (50), कंचन बेन भोपा भाई मंडलेश्वर (50), अजब बाई मोहन (49), राम गजराज (31), आदिल विनोद (17) को गोगावां अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर गोगावां थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पिकअप में 9 घायलों को मिली छुट्टी     खरगोन। नागपंचमी पर शिखरधाम नागलवाड...

8 अधीक्षकों को कारण बताओ नोटिस और एक को निलंबित करने की अनुशंसा

खरगोन। संयुक्त आयुक्त डीएस रणदा ने छात्रावासों में दो दिनी निरीक्षण के दौरान मिली अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताते हुए 8 अधीक्षकों को कारण बताओं नोटिस और एक को निलंबित करने की अनुशंसा की है। निरीक्षण के दौरान श्री रणदा ने छात्रावासों में भोजन, आवास, शौचालय व्यवस्था के साथ ही साफ..सफाई, बिस्तर रखरखाव आदि के साथ ही भवन की स्थिति, बिजली तार आदि का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्रावास में निवासरत छात्र.छात्राओं से अलग से चर्चा कर भोजन की गुणवत्ता व अन्य समस्याओं के बारे में जाना। छात्रावासों में सीसीटीवी कैमरे, दरवाजे, चौकीदार सुरक्षा के बारे में सूक्ष्मता से जांच की। जहां भी कमी पाई गई उसे तत्काल सुधारने करने के निर्देश दिए। छात्र.छात्राओं का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करने के भी निर्देश दिए गए। छात्रावासों के निरीक्षण दल में सहायक आयुक्त इकबाल आदिल, सुश्री निर्मला कुशवाह शामिल थे। 

पटाखा संग्रहण की आड में खुद बनवा रहा था सूतली बम

Image
पुलिस ने गोदाम पर दी दबिश, जब्त किया 4.50 लाख का बारूद, संचालक गिरफ्तार खरगोन। पुलिस ने एक पटाखा गोदाम पर छापामार कार्रवाई कर अवैध रुप से संग्रहित किया गया बारुद बरामद किया है। यह बारुद बिना अनुमति, बिना लायसेंस के पटाखा बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। पुलिस ने इस अवैध कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए करीब 3 हजार 930 किलो बारुद बरामद किया है, जिसकी कीमत 4.50 लाख रुपए आंकी गई है। यह बारुद बोरियों में भरा हुआ था। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की अवैध गतिविधियों से इलाके में जानमाल का खतरा बना रहता है। ऊन थाना प्रभारी अमरसिंह बिलवार ने बताया एसडीएम बीएस कलेश की सूचना पर जुलवानिया रोड स्थित दाबड फाटा के पास सिकंदरपुरा में जय माता दी फायर वक्र्स में दबिश दी। यह गोडाउन खरगोन वल्लभ नगर निवासी भरत चतरुलाल वाघे द्वारा संचालित किया जा रहा था। उसे केवल पटाखा संग्रहण व बेचने का लाइसेंस दिया गया था। गोडाउन से बड़ी संख्या में पटाखा निर्माण की सामग्री व सुतली बम बरामद किए हैं। संचालक को केवल संग्रहण व बेचने की अनुमति थी, मगर यहां बगैर लाइसेंस के सुतली बम ...

आर्टिफिशियल नही, प्राकृतिक फूलों से सजेगी श्री ऋणमुक्तेश्वर महादेव की पालकी

Image
झाकियों, नगाड़ा दल के साथ जैतापुर में निकलेगा शिवडोला खरगोन। शहर के जैतापुर में विराजित भगवान ऋणमुक्तेश्वर महादेव श्रावण मास के तीसरे सोमवार से एक दिन पहले प्रजा के हाल जानने शिवडोला के रुप में नगर भ्रमण पर निकलेंगे। बाबा की शाही सवारी को लेकर मंदिर समिति ने व्यापक तैयारियां की है। शिव बारात में झाकियां, नगाड़े, अखाड़े और मलखंब दल आकर्षण का केंद्र होंगे।   यात्रा आयोजन समिति अध्यक्ष दीपक पाटीदार, मीडिया प्रभारी हर्ष गुप्ता ने बताया भगवान ऋणमुक्तेश्वर की पालकी इस बार विशेष आकर्षण का केंद्र होगी। बाबा की पालकी आर्टिफिशियल फूलों से नही बल्कि प्राकृतिक फूलों से सजाई जा रही है, जो विशेष आकर्षण का केंद्र होगी। सुबह करीब 11 बजे जैतापुर स्थित ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर से डोला निकाला जाएगा। इसमें झाकियां, नगाड़ा दल के साथ ही स्वांग दल डोले की शोभा बढ़ाएंगे।  70 सेवा स्टॉलों पर होगा सेवा सत्कार बाबा की शाही सवारी को लेकर जहां भक्तों में उत्साह का माहौल है तो वही स्वागत- सत्कार के लिए भी सामाजिक संगठन, जनप्रतिनिधि, व्यापारी आतुर है। जैतापुर से डीआरपी लाईन निकलने वाले शिवडोला मार्ग प...

बेटे भाग्य से होते हे, और बेटिया सौभाग्य से होती है आचार्य चंद्रात्रें

Image
  शिव महापुराण कथा के विराम पर हुआ नशा छोड़ने वालो का हुआ सम्मान.. खरगोन  बेटी संगीत है, बेटी संस्कृति है, ...खिलती हुई कली हैं बेटियां, ...बेटी भार नही आधार है ...भगवान की सुंदर मूरत होती है बेटी ...बेटी बिना नहीं सजता घरौंदा, ...एक मीठी सी मुस्कान हैं बेटी, ...ज़रुरी नहीं रौशनी चिरागों से ही हो....ये पूर्ण सत्य है कि बेटे भाग्य से और बेटियां सौभाग्य से होती उक्त संदेश परम पूज्य व्यास गादी से आचार्य संजय चंद्रात्रे ने शिव महापुराण कथा विराम दिवस पर व्यास गादी से व्यक्त करते हुए नंदी विचरण प्रसंग के साथ स्वप्तदिवसीय शिव महापुराण कथा को विराम दिया। श्री महामृत्युंजय महादेव मंदिर समिति अध्यक्ष शंकरलाल गुप्ता ने बताया श्री शिव महापुराण कथा के शिव उपासना के पावन श्रावण मास के शुभावसर पर नशा मुक्ति अभियान की जन जागृति के निमित्त श्री महामृत्युंजय धाम गांधी नगर में आयोजित सप्तदिवसीय शिव महापुराण शुक्रवार को विराम हुई इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी पवी दुबे ने उपस्थित श्रद्धालुओं को नशा मुक्ति अभियान की शपथ दिलाई अखिल विश्व गायत्री परिवार ने व्यसन छोड़ने वाले बंधु गोविंद वर्मा, राजेश त...

खरगोन में कोचिंग छात्राओं से अश्लीलता, युवक की हरकत कैमरे में कैद

Image
खरगोन। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक कोचिंग पढ़ रही छात्राओं को देखकर अकृत करते हुए नजर आ रहा है। युवक की इस अश्लील हरकत को कोचिंग के किसी छात्र ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। मामला खरगोन के दाता हनुमान मंदिर क्षेत्र में स्थित एक निजी कोचिंग के पीछे का बताया जा रहा है। दो दिन पुराने इस वीडियो में एक युवक अश्लील करते हुए दिखाई दे रहा है। निजी कोचिंग में पढ़ाई कर रही छात्राओं को देखकर अकृत करते हुए नजर आ रहा है। युवक की इस अश्लील हरकत का क्लास में बैठे किसी छात्र ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

मृत शिक्षकों के किए ट्रांसफर, बंद हो चुकी स्कूलों में कर दी नियुक्ति..

Image
  कांग्रेस ने स्थानांतरण नीति पर उठाए सवाल, अवैध वसूली के लगाए आरोप  खरगोन। प्रदेश सरकार की स्थानांतरण नीति लागू होने के बाद हुए विभागीय तबादलों पर सवाल उठ रहे है। ज्यादातर शिकवे- शिकायत शिक्षा विभाग में किए जा रहे है, जहां मृत शिक्षकों के ट्रांसफर और बंद हो चुकी स्कूलों में भी नियुक्तियां किए जाने के आरोप लग रहे है। मंगलवार को कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनाते हुए स्थानांतरण नीति के नाम पर अवैध वसूली के गंभीर आरोप लगाए है। जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले गौरीधाम में प्रेसवार्ता आयोजित कर जिलाध्यक्ष रवि नाईक ने बताया कि उन्होंने दस्तावेज इकट्ठा किए है, जिसमें नियमों के विरुद्व परविक्षा अवधि में पहले शिक्षकों के स्थानांतरण कर दिए और बाद में निरस्त कर दिये।  मप्र सरकार द्वारा कर्मचारियों के स्थानांतरण के लिए स्थानांतरण नीति 2025 बनाई गई थी। इस नीति के तहत जिले में सौ से अधिक शिक्षक अपने स्थानांतरण के खिलाफ कोर्ट से स्थगन आदेश ले आए, वो भी तब-जब सरकार ने ट्रांसफर को लेकर कोर्ट में पहले से ही केवीएट दायर कर रखी है। बावजूद इसके  स्थगन मिलना, इस बात का प्रमाण है, कि जनजातीय कार...

खरगोन में यूरिया खाद के लिए किसानों का दूसरी बार हाईवे पर धरना प्रदर्शन, मिले टोकन, अब 23 को मिलेगी खाद

Image
खरगोन। जिले में यूरिया खाद के लिए किसानों का प्रदर्शन जारी है। सोमवार को भी खाद मिलने की आस में रविवार- सोमवार की दरमियानी रात से उमरखली रोड़ स्थित वेयर हाउस पर सैंकड़ों की संख्या में किसान कतारबद्ध हुए। खाद नही मिलने पर सुबह करीब 11 बजे आक्रोषित किसान केंद्र से करीब एक किमी दूर बिस्टान नाका पहुंच गए। एक पखवाड़े में दूसरी बार किसानों ने हाईवे जाम किया है। किसानों ने बताया कि 16 जुलाई को कतार में लगे थे, उस समय खाद खत्म होने पर 21 जुलाई को खाद मिलने का कहकर रवाना किया था। इसके लिए सूचना बोर्ड भी लगाया था। जब खाद नही था तो 21 को क्यों बुलाया? किसान शासन- प्रशासन से मांग नही करेगा तो किससे करेगा। फसलों को अभी खाद की जरुरत है। 23 को मिलेगी खाद प्रदर्शन के दौरान एसडीएम बीएस कलेश, तहसीलदार, कृषि अधिकारियों के साथ ही पुलिसकर्मियों ने आक्रोषित किसानों को समझाईश का प्रयास किया लेकिन किसानों का हंगामा जारी रहा, जिससे मार्ग के दौरान ओर वाहनों की लंबी- लंबी कतारें लग गई। किसानों के आक्रोश को देखते हुए करीब दो घंटे चले प्रदर्शन के बाद अफसरों ने किसानों को टोकन देकर संतुष्ट कराया। हालांकि खाद के ...

शिव महापुराण कथा का द्वितीय दिवस

Image
खरगोन नशा मुक्त जीवन जीने के लिए परिवार और दोस्तों का सहयोग सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। यदि समाज भी इस समस्या के खिलाफ एकजुट हो जाए, तो नशे पर काबू पाया जा सकता है। एक नशा मुक्त समाज न केवल स्वस्थ बल्कि सशक्त भी होता है। हमें इस दिशा में जागरूकता फैलाने और एकजुट होकर काम करने की जरूरत है ताकि नशे को जड़ से खत्म किया जा सके। उक्त उदगार नशा मुक्ति अभियान की जनजागृति हेतु श्रावण मास में श्री महामृत्युंजय धाम गांधी नगर में आयोजित शिव महापुराण कथा के द्वितीय दिवस आचार्य संजयजी चन्दात्रे ने व्यास गादी से व्यक्त करते हुए शिवजी के प्राकट्य की कथा को विस्तार से सुनाया। मंदिर समिति अध्यक्ष शंकरलाल गुप्ता ने बताया कि शिव महापुराण का पूजन पंडित गणेशजी दवे द्वारा वेदिकंत्रोचार से आज के मनोरथी प्रहलाद गुप्ता से करवाया गया इस अवसर कथा मनोरथी राजेश तिवारी, शांतिलाल सोनी, दीप जोशी सहित मंदिर समिति के भगवान सेन, गुलाबसिह एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

नशा नाश की जड़ हे भाई, फल इसका अति दुखदाई...आचार्य चंदात्रे

Image
ढोल ताशे के साथ निकली शिव महापुराण की शोभा यात्रा नशा मुक्ति अभियान की जनजागृति हेतु आयोजित है शिव महापुराण कथा खरगोन। नशा एक गंभीर समस्या है, लेकिन इसे खत्म किया जा सकता है यदि व्यक्ति, परिवार और समाज मिलकर प्रयास करें। हमें नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने और नशा मुक्त जीवन को बढ़ावा देने के लिए एकजुट होना चाहिए। नशा मुक्त समाज ही हमारे देश को एक उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जा सकता है। इसलिए, हमें नशे से बचने और दूसरों को भी बचाने के लिए दृढ़ संकल्प लेना चाहिए। उक्त उदगार परम पूज्य व्यास गादी से आचार्य श्री संजय चंदात्रे ने शिव महापुराण कथा में व्यक्त किए। श्री महामृत्युंजय महादेव मंदिर समिति के अध्यक्ष शंकरलाल गुप्ता ने बताया कि शिव उपासना के पुनीत पावन श्रावण मास में नशा मुक्ति अभियान की जनजागृति के निमित्त 19 से 25 जुलाई तक शिव महापुराण कथा का आयोजन श्री महामृत्युंजय धाम गांधी नगर में किया गया है। जिसके प्रथम दिवस श्री विघ्नहर्ता गणेश मंदिर शास्त्री नगर से कथा स्थल गांधी नगर तक ढोल ताशे के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें मनोरथी महेंद्र गुप्ता काबरी पुराण शिरोधार्य कर सपत्नीक चल रहे थे। ...

सत्या ने मंदिरों में भी की थी चोरी, रिमांड के दौरान किया खुलासा

Image
खरगोन। कोतवाली क्षेत्र में 9 और 10 जुलाई को औरंगपुरा से बाईक और गणेश विहार से करीब 50 हजार रुपए मूल्य के आभूषण चुराने के मामले में गिरफ्तार आरोपी सत्या ने मंदिरों में चोरी का अपराध भी कबूला है। जैतापुर पुलिस से मिली जानकारी अनुसार आरोपी सत्या ने जैतापुर थाने पर पूछताछ में आरटीओ कार्यालय परिसर स्थित मंदिर में हुई चोरी का अपराध कबूल किया है। सत्या ने 13 जुलाई की दरमियानी रात मंदिर के प्रवेश द्वार पर लगा ताला तोड़कर दान पेटी से नकदी राशि चुराई थी। इस मामले में सीसीटीवी कैमरे में मिले फुटेज के आधार पर सत्या को चिन्हित किया गया था। इसे कोतवाली पुलिस ने भी गिरफ्तार किया था, जिसके न्यायालय से प्रोटेक्शन वारंट रिमांड में लिया गया। पूछताछ में उसने चोरी करना स्वीकार किया है। सत्या थावरिया निवासी सिरवेल गोन्टिया की निशानदेही पर मंदिर से चोरी किये 3726 रूपये नगदी बरामद किए गए है। इसी तरह कोतवाली पुलिस ने मोबाइल चोरी के मामले में गिरफ्तार उमेश उर्फ फटफटी निवासी सेल्दा की निशानदेही पर रिमांड के दौरान चुराए गए 9 अन्य मोबाइल बरामद किए है।

मां को समर्पित होंगे क्लब के सेवा कार्य: नवागत अध्यक्ष चावला

Image
  रोटरी क्लब नवीन कार्यकारिणी ने ली शपथ खरगोन। सामाजिक संस्था रोटरी क्लब नई कार्यकारिणी गठन का शपथ विधि समारोह राधावल्लभ मार्केट स्थित होटल में आयोजित किया गया। डिस्ट्रिक गवर्नर सुशील मल्होत्रा की उपस्थिति में नवागत अध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह चावला (गोल्डी) ने शपथ ली। इनके साथ ही सचिव के रूप लवेश राठौर एवं अन्य 18 पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण के दौरान नवागत अध्यक्ष चावला ने कहा की वे क्लब के माध्यम से जरूरतमंदों की मदद करने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है। उनके कार्यकाल में होने वाले सेवाकार्य अपनी माताजी स्व. हरविंदर कौर चावला को समर्पित होंगे। उन्होंने कहा कि क्लब से जुड़कर सेवा का अवसर मिला है, क्लब में कई वरिष्ठजन है, जिनके सहयोग से उत्कृष्ट कार्य करते हुए मानवसेवा के नए आयाम स्थापित करने का प्रयास करुंगा। समारोह के दौरान पद्मभूषण सम्मान से सम्मानित साहित्यकार जगदीश जोशीला का नागरिक अभिनंदन किया गया। क्लब के भानुदत्त परसाई ने प्रशसा पत्र का वाचन किया। श्री जोशीला ने समारोह में क्लब के कार्यो की सराहना की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिस्ट्रीक्ट गवर्न...

हरदा की घटना पर करणी सेना ने किया प्रदर्शन, कलेक्टर परिसर में दिया धरना

Image
खरगोन। हरदा में करणी सेना पर हुए लाठीचार्ज के बाद समूचे राजपूत समाज में आक्रोश व्याप्त है। इसका असर जिला मुख्यालय पर भी देखने को मिला। एक सप्ताह में दूसरी बार समाजजनों ने घटना की निंदा करते हुए मामले की न्यायिक जांच की मांग को लेकर मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। शुक्रवार को करणी सेना के आह्वान पर समाजजन नवग्रह तिराहे पर एकत्रित हुए। यहां दोपहर एक बजे नारेबाजी कर आक्रोश रैली के रुप में कलेक्टे्रट पहुंचे। कलेक्ट्रेट में ज्ञापन लेने आई डिप्टी कलेक्टर पूर्वा मंडलोई से कलेक्टर को बुलाने की मांग करते हुए समाजजनों ने धरना दे दिया। करीब डेढ़ घंटे तक चले धरना प्रदर्शन के दौरान भी कलेक्टर के नही पहुंचने पर नाराज समाजजनों ने बगैर ज्ञापन देकर लौटना ही मुनासिब समझा। करणी सेना परिवार के कुलदीप सिंह, ममता सोलंकी, सबल सिंह, प्रताप सिंह, अर्जुन ठाकुर, कैलाश सिंह सयाता, हेमेंद्र सिंह, भीम सिंह, योगेन्द्र सिंह, अजय सिंह आदि ने बताया कि हरदा में शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रख रहे करणी सेनिको एवं छात्रावास में मौजूद महिलाओं, बच्चो पर पुलिस.प्रशासन द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज किया गया है। जिसके विरोध में...

पशु बाड़े में घुसे कुत्ते, दो दर्जन बकरियों का किया शिकार

Image
  खरगोन। शहर सहित जिले में आवारा कुत्तों का आतंक बरकरार है। शहर से लेकर गांव, कस्बों में कुत्ते पालतु पशुओं और लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। कसरावद में स्ट्रीट डॉग ने बाड़े में बंधी बकरियों पर दिनदहाड़े हमला कर करीब आधा दर्जन बकरियों का शिकार किया। पशुपालक के पहुंचने पर इस हादसे का खुलासा हुआ। पशु पालक जाकिर खान ने बताया कि वह पशुपालक होकर बडग़ांव रोड स्थित नहर के पास बाड़े में करीब 30 बकरियां बंधी हुई थी। मंगलवार जब वे पाला लेकर बाड़े में पहुंचे तो दो बड़े- बड़े खुखार कुत्ते बकरियों को खा रहे थे। उन्हें जैसे- तैसे भगाया। इसके बाद जब बाड़े में नजर डाली तो करीबी आधा दर्जन बकरियां मरी हुई मिली और 5 बकरियां जख्मी हालत में तड़प रही थी। इसकी सूचना पशु चिकित्सको को दी। पशु चिकित्सक ने 8 बकरीयों का प्राथमिक उपचार किया है, हालांकि उनके भी बचने की गुंजाईश कम बताई है। खान ने बताया कि 8 दिन पहले भी इन कुत्तों ने तीन बकरियों को अपना शिकार बनाया है। लोगों ने प्रशासन से इन कुत्तों के हमलों से हो रही जन और आर्थिक हानि से निजात दिलाने की गुहार लगाई है। सूचना पर तहसीलदार कैलाश डामर एवं पटवारी भ...

अवैध पिस्टल लिए घूमते एक गिरफ्तार, 6 थानों की पुलिस कर रही थी तलाश

Image
खरगोन। एक शातिर प्रवृत्ति के आरोपी को पुलिस ने अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पर पूर्व से ही जिले के अलग- अलग थानों पर 24 अपराध दर्ज है और 6 थानों की पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। चौकी खलटांका पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति बलखड़ फाटा हनुमान मंदिर के सामने वाली गली में बैठा है, उसके पास पिस्टल भी नजर आई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेने के बाद पूछताछ में उसने अपना नाम सेन पिता पेमा सिधिया निवासी स्कूल फाल्या ग्राम सादडवन देवझिरी का होना बताया। तलाशी लेने पर 1 देशी पिस्टल व उसमें 01 जिन्दा कारतूस भी मिला। सेन को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। रिकार्ड खंगालने पर उसके खिलाफ 24 अन्य अपराध जिले के थानों पर पाए गए और उसे कसरावद, मण्डलेश्वर, बलकवाडा, गोगावां, भीकनगांव, सनावद थाने में 24 अपराध दर्ज थे, ज्यादातर चोरी के मामले है। पुलिस इन मामलों में उसकी तलाश कर रही थी। फरारी काट रहे सेन पर 20 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित था।  2 देशी पिस्टल के साथ भिंड का युव...

शिवडोले में 16 फीट से ऊंची झाकियां न बनाएं, भजनों/ गानों थाने में देना होगी रिकार्डिंग

Image
  कलेक्टर और एसपी ने ली शिवडोला समिति की बैठक खरगोन। प्रदेश के महते आयोजनों में शामिल शहर में भादौ दूज को निकलने वाले शिवडोला अपनी भव्यता को लेकर न केवल श्रद्धालूओं बल्कि शासन- प्रशासन के लिए भी आकर्षण का केंद्र होता है। इस वर्ष 11 अगस्त को शिवडोला निकलेगा। इसके साथ ही जैतापुर क्षेत्र स्थित अतिप्राचीन श्री ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर से भी 27 जुलाई को शिवडोले के रुप में ऋणमुक्तेश्वर महादेव शहर भ्रमण करेंगे। इन धार्मिक आयोजनों को भव्यता देने के लिए जहां समितियां तैयारियों में जुटी है, वहीं इन आयोजनों में शामिल होने वाले श्रद्धालूओं की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन एवं पुलिस भी प्रशासनिक व्यवस्थाओं में जुट गया है। बुधवार को पुलिस कंट्रोल रुप में दोनों महते आयोजनों को लेकर पुलिस कंट्रोल रुम में बैठक आहुति की गई, जिसमें सिद्धनाथ महादेव मंदिर समिति एवं जैतापुर शिवडोला समिति के सदस्य व आयोजक मौजूद रहे।  कलेक्टर श्रीमती भव्या मित्तल और एसपी धर्मराज मीना ने शोभायात्रा के दौरान लगने वाले सभी स्टॉलों की जानकारी, थाना प्रभारी को उपलब्ध कराने, भड़काऊ या आपत्तिजनक गाने न बजाने, धार्मिक सं...

17 जुलाई को पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं श्रम विभाग मंत्री श्री पटेल खरगोन प्रवास पर

  17 जुलाई को पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं श्रम विभाग मंत्री श्री पटेल खरगोन प्रवास पर खरगोन 16 जुलाई 2025। मध्यप्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं श्रम विभाग मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल 17 जुलाई को खरगोन जिले के प्रवास पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्री पटेल 17 जुलाई को प्रातः 06 बजे सर्किट हाउस खरगोन से प्रस्थान कर प्रातः 8:15 बजे झिरन्या जनपद की ग्राम पंचायत धुपाबुजुर्ग पहुंचेंगे, जहां 08:45 बजे कुन्दा नदी के उद्गम स्थल पर दर्शन एवं पूजन करेंगे। इसके पश्चात वे 09 बजे ग्राम कुमारखेड़ी पहुंचेंगे जहां वे श्रीमती कैलीबाई बिल्लोर सिंह जिला पंचायत सदस्य के निवास पर जनजातीय परिवार से भेंट करेंगे। उसके बाद प्रातः 09:40 बजे मंत्री श्री पटेल सिरवेल महादेव मंदिर के लिए पहुंचेंगे यहां पर दर्शन एवं पूजन करेंगे और फिर 11:40 बजे जनपद पंचायत के ग्राम ठिपगांव पहुंचेंगे और यहां वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 12:15 बजे वे जैतापुर पहुंचेंगे, जहां श्री नरेन्द्र सिंह जी तंवर ओल्ड हाउसिंग बोर्ड जैतापुर निवास श्री आसन जी का पूजन एवं दर्शन करेंगे। दोपहर 01 बजे ...

गुजरी बायपास पर कार सवार परिवार से लूटपाट, पांच बदमाशों ने किया हमला

Image
लाठियों से हमला कर 10 लाख रु के सोने के आभूषण लूटे, महिला के कान से झुमका खींचते समय कट गया कान खरगोन। धार जिले के राऊ-खलघाट फोरलेन के गुजरी बायपास पर देर रात करीब 11 बजे अज्ञात पांच बदमाशों द्वारा कार से खरगोन से इंदौर जा रहे  परिवार के वल्लभ सुरेशचंद्र महाजन, सचिन सुरेशचंद महाजन, शारदा महाजन, रेखा सचिन महाजन और भांजी निशि महाजन के साथ लाठियों से मारपीट कर सभी के सोने के आभूषण लूट लिए गए। घटना के बाद कार सवार सभी लोग खरगोन जिले की काकड़दा पुलिस चौकी पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद काकड़दा पुलिस एवं धामनोद पुलिस चारों ओर तलाश में जुट गई। वहीं परिजनों को इलाज के लिए धामनोद अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा है कि गाड़ी का टायर अचानक पंचर हो गया था, कुछ दूरी चलने के बाद गाड़ी रोकनी पड़ी। इसी दौरान जब टायर बदला जा रहा था, तभी पांच अज्ञात लोग मुंह पर कपड़ा बांधकर वहां पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए लाठियों से हमला कर दिया। उन्होंने सभी के सोने के आभूषण छीन लिए। इस दौरान सचिन महाजन, वल्लभ महाजन और उनकी माता को चोटें आईं। सचिन की माता के कान से सोने का आभूषण खींचने में उनका कान कट गया।...

सिद्धनाथ मंदिर में होंगे बारह ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, गुरुपूर्णिमा पर हुई स्थापना

Image
खरगोन। भावसार मोहल्ला स्थित अतिप्राचीन श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर में यह श्रावण माह भक्तों के लिए और भी खास होगा। यहां शहर के अधिष्ठाता देव सिद्धनाथ महादेव के साथ भक्तों को बारह ज्योतिर्लिंगों के दर्शन भी होंगे। सावन माह की शुरुआत के एक दिन पहले गुरुवार गुरुपूर्णिमा पर विधिवत् पूजन.अर्चन के बाद ज्योर्तिलिंगों की स्थापना की गई। मंदिर समिति अध्यक्ष मनोज भावसार ने बताया कि बारह ज्योतिर्लिंग स्वरूप शिवलिंग मां नर्मदा से निकले पत्थरों के है, क्योंकि नर्मदा का हर कंकर- शंकर है। इनका निर्माण ग्राम बकावां के कारीगरों द्वारा किया गया है। मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र भावसार लाला ने बताया कि आचार्य पंडित राजेंद्र पगारे के सानिध्य मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा सभी बारह ज्योतिर्लिंगों का पूजन.अर्चन किया गया।   भगवानों को लगने वाले भोग के लिए सामग्री भेंट की श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर में वर्षभर भगवानों को लगने वाले भोग के लिए गुरुपूर्णिमा पर मंदिर पुजारी को सामग्री प्रदान की गई। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी दानदाताओं द्वारा राशि एकत्रित की गई, जो लगभग 23 हजार रुपए सहित अन्नदान प्राप्त हुए। इ...

गुरु पूर्णिमा पर दिखा आस्था का संगम, मंदिरों व संत आश्रमों में उमडे गुरुभक्त गुरु पूजन के साथ हुए भंडारे

Image
  इंद्र टेकड़ी पर 2 लाख से अधिक भक्तों ने किए दर्शन खरगोन। गुरु गोविंद दोऊ खड़े काके लागू पांय.., गुरु मेरी पूजा, गुरु गोविंद, गुरु मेरा पार ब्रह्म..., गुरु अमृत है जगत में, बाकी सब विषबेल, सतगुरु संत अनंत हैं, प्रभु से कर दें मेल...। जैसे भजनों और दोहो के भावों को लेकर गुरु के प्रति शिष्यों की अटूट आस्था का पर्व गुरु पूर्णिमा जिलेभर में श्रद्धा- भक्ति के साथ मनाया गया। सुबह से देरशाम तक गुरुगादियों, मठों, मंदिरों, आश्रमों में भक्तों ने पहुंचकर गुरुओं के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया। गुरुओं ने भी आशीर्वाद स्वरुप गुरुमंत्र देकर भक्तों सद्मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। आषाढ़ मास की पूर्णिमा पर जिलेभर में गुरुपूर्णिमा पर गुरुपूजन का दौर चला, भजन-कीर्तन, पूजन-अर्चन ओर भंडारों से समूचा वातावरण धर्ममय बना रहा। कहीं गुरू पूजन और कहीं पाद पूजन कर श्रद्धालुओं ने गुरू का आशीर्वाद लिया। गुरुपूर्णिमा के अवसर पर शहर से 5 किमी दूर कसरावद रोड़ पर श्रीश्री 1008 पूर्णानंदजी बाबा की तपोस्थली इंद्रटेकड़ी पर गुरूभक्तों का सैलाब सुबह से ही दर्शनार्थ उमड़ पड़ा। हजारों की संख्या में लोग कतारबद्ध होक...

अनुसूचित जाति वर्ग के महाविद्यालय एवं उत्कृष्ट छात्रावासों में अंग्रेजी कोचिंग के लिए आवेदन आमंत्रित

खरगोन। जिले के अनुसूचित जाति वर्ग के महाविद्यालय छात्रावासों एवं उत्कृष्ट छात्रावासों में निवासरत विद्यार्थियों को अंग्रेजी कोचिंग प्रदान करने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र कार्यालय सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग खरगोन में 15 जुलाई 2025 को सायं 6 बजे तक जमा कर सकते हैं। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।         जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त श्री इकबाल आदिल द्वारा बताया गया कि  चयनित अतिथि शिक्षकों को अध्यापन कार्य के लिए जिले के विकासखण्ड खरगोन, गोगांवा, महेश्वर, भीकनगांव, भगवानपुरा, सेगांव एवं झिरन्या के छात्रावासों में प्रतिदिन अंग्रेजी अध्यापन कार्य कराया जाना होगा। अतिथि शिक्षकों को प्रति कालखण्ड के मान से एक घण्टे प्रतिदिनल कालअवधि के लिए 200 रुपये का मानदेय दिया जाएगा।

यूरिया के लिए किसानों ने नेशनल हाईवे पर तीन घंटे किया चक्काजाम

Image
खरगोन। उमरखली रोड़ स्थित विपणन संघ के खाद बिक्री काउंटर पर सैंकड़ों की संख्या में किसान खाद खरीदने पहुंचे इनमें कई किसान ऐसे थे, जिन्हें 7 जुलाई को टोकन दिया गया था। जब बुधवार करीब 11 बजे केंद्र खुला और मौजूद कर्मचारियों ने यूरिया नही होने की बात कहते हुए अन्य किस्म की खाद लेने के लिए ं को प्रेरित करना चाहा तो किसान भड़क गए। इसके बाद एकजुट होकर रैली के रुप में बिस्टान नाका पहुंचे। यहां चित्तौडगढ़-भुसावल नेशनल हाईवे पर धरना देकर चक्काजाम प्रदर्शन किया। करीब 3 घंटे तक हाईवे पर आवाजाही बाधित रही। चक्काजाम की सूचना पर पहुंचे एसडीएम बीएस कलेश, तहसीलदार दिनेश सोनरतिया, कृषि सहायक उपसंचालक प्रकाश ठाकुर, सीसीबी अधिकारियों सहित पुलिसकर्मियों ने किसानों को समझाईश का प्रयास किया, लेकिन किसान खाद दिए जाने की मांग पर अड़े रहे।    प्रदर्शन में शामिल रालया बन्हुर, विक्रम वास्कले ताराबावड़ी, राहुल वास्कले ने बताया कि विपणन केंद्र कार्यालय पर रोजाना खाद की आस लिए पहुंच रहे है। यहां कतार में लगने के बाद टोकन तो मिलता है लेकिन खाद नही। यदि खाद नही है तो सूचना बोर्ड लगाना था या एक दिन पहले स...

नया सत्र चालू, फिर भी छात्रावास बंद अधीक्षक ने छात्रों को लौटाया, विद्यार्थी परेशान

Image
खरगोन। नया सत्र शुरू हुए पूरा एक हफ्ता बीत चुका है, लेकिन छात्रावास के दरवाजे अब तक बंद हैं। शहर के बिस्टान नाका टंट्या मामा छात्रावास परिसर पर स्थित छात्रावास क्रमांक 1, 2 व 3 अभी तक नहीं हुए चालू इससे सैकड़ों विद्यार्थी परेशान हैं, अपने गांव से 40-50 किलोमीटर दूर-दराज़ से पढ़ाई करने आए है। हैरानी की बात यह है कि छात्रावास अधीक्षक खुद छात्रों को आने से मना कर रहे हैं बच्चे रोज़ चक्कर काट रहे हैं, लेकिन हर बार उन्हें एक ही जवाब मिलता है छात्रावास अभी चालू नहीं हुआ, वापस जाओ।  रसोई घर पर लगा ताला  पालक रमेश सिसोदिया, गणेश डाबर ने बताया कि कक्षा 9वीं से 12वीं तक के लिए छात्रावास है हमारे बच्चे 10 वी -11 वी पढ़ते है स्कूल खुले हुए एक हफ्ते हो गया। लेकिन छात्रावास अभी तक चालू नहीं हुए। छात्रों ने बताया कि कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं, लेकिन रहने का कोई ठिकाना नहीं है। छात्रावास में 10वी व 11वी के छात्र छात्रावासों में पहुंचते हैं तो उन्हें शासन की गाइडलाइन छात्रावास अधीक्षक बताते हैं और कहते हैं कि दसवीं या ग्यारह वी में आप का 60 प्रतिशत से कम है तो तुमको छात्रावास में नहीं रख सकते...

11 अगस्त को निकलेगा 57वां शिवडोला

खरगोन। नगर के अधिष्ठाता भगवान श्री सिद्धनाथजी महादेव भादौ वदी दूज 11 अगस्त 2025 सोमवार को प्रात: नौ बजे से परंपरानुसार राजशी ठाठ.बांट के साथ परंपरागत मार्ग पर नगर भ्रमण के लिए निकलेंगे। इससे पूर्व 10 जुलाई गुरु पूर्णिमा से श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिरए भावसार क्षत्रिय समाज भावसार मोहल्ला खरगोन पर श्रावण मास धूमधाम से मनाया जाएगा। श्रावण में नित्य पूजनए आरती आदि धार्मिक अनुष्ठान होंगे। प्रतिदिन मुख्य आरती रात्रि 9 बजे से प्रारंभ होगी। रविवार को राधाकुंज मांगलिक परिसर में श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर सार्वजनिक श्रावण मास समारोह आयोजन समिति की महत्वपूर्ण बैठक समिति अध्यक्ष नवनीतलाल भंडारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। समिति प्रवक्ता प्रकाश भावसार ने बताया इस अवसर पर समिति संरक्षक बबलू पाल, दीपक डंडीर, उपाध्यक्ष गुलाबचंद भावसार, मनोज भावसार, कोषाध्यक्ष राधाकृष्ण महाजन आदि मंचासीन थे। मंचासीन पदाधिकारियों सहित समिति संरक्षक मनोहर भावसार, निलेश भावसार, उपाध्यक्ष डॉ. मोहन भावसार, कोषाध्यक्ष श्यामसुंदर महाजन, सचिव रणजीतसिंह डंडीर, विनीत महाजन, रवि धारे, हरिओम राठौड़, कल्याण भावसार, सदस्य डॉ. शरद द...

खाद वितरण व्यवस्था पर भड़के किसान, उमरखली रोड़ पर किया चक्काजाम

Image
खरगोन। शहर के उमरखली रोड़ स्थित विपणन केंद्र पर सोमवार को उस वक्त हंगामें की स्थिति बनी, जब कोई एक दिन पहले तो कोई आधी रात से कतार में लगा था, इन्हें नजर अंदाज कर अन्य काउंटर खोलकर टोकन बांटे जाने लगे। यह देख कतार में लगे किसान भड़क गए और सड़क पर आकर प्रदर्शन शुरु कर दिया। इस प्रदर्शन में एक हजार से अधिक किसान शामिल हुए। सूचना पर पहुंचे एसडीएम बीएस कलेश ने किसानों को समझाईश देकर टोकन सहित खाद वितरण व्यवस्था शुरु कराई। किसान चंपालाल बड़ोले पिपलझोपा, रवि तंवर, शाहिद तंवर, रसीलाल रावत बाणगंगा आदि ने बताया कि रविवार देररात तो कोई रात तीन बजे केंद्र पर पहुंचा था। पहले टोकन मिलने की आस में कतार लगाई, लेकिन सुबह करीब 11 बजे तक केंद्र खुला तो तय स्थान के बजाय दूसरे काउंटर से टोकन बांटे जाने लगे। इससे कतार टूट गई और बाद में आए लोगों को टोकन मिल गया।

29 को नागपंचमी पर श्री दामखेड़ा नाग मंदिर में लगेगा एक दिवसीय मेला, बाबा का होगा मनोहारी श्रृंगार

Image
खरगोन। सर्प श्रद्धा का पर्व नागपंचमी 29 जुलाई को भक्ति भाव से मनाया जाएगा। नागपंचमी पर शहर सहित समूचे निमाड़ अंचल में आस्था का केंद्र प्रसिद्ध श्री दामखेड़ा नागराज मंदिर में बाबा की प्रतिमा का मनोहारी श्रृंगार के साथ ही वार्षिक मेले का आयोजन होगा।   यह निर्णय श्री दामखेड़ा नागराज मंदिर मंदिर समिति की बैठक में लिया गया। समिति अध्यक्ष नवनीतलाल भंडारी (लिम्बु सेठ) ने बताया बैठक में नागपंचमी उत्सव समिति का गठन किया गया, जिसका अध्यक्ष नितिन महाजन (कचोरी) एवं  रोहित महाजन को मनोनीत किया गया। मेले के दौरान परिसर में समस्त  प्रकार की दुकानें, झूले, सेवा स्टॉल आदि लगाए जाएंगे। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गौर ट्रेवल्स द्वारा बुजुर्गों, महिला  एवं बच्चों के लिये नि:शुल्क बस सेवा जैतापुर, बिस्टान नाका, बावड़ी बस स्टैंड  से समय दोपहर 2 बजे बाद से उपलब्ध रहेगी। समिति उपाध्यक्ष वृंदावन महाजन, सचिव द्वारकादास महाजन,  सदस्य राजेश महाजन प्रगति, द्वारकादास महाजन, कैलाश काकू, नवनीतलाल अलंकार, गणपति महाजन, रामकृष्ण कुप्पा, अजय महाजन, मनोज राजा, नितिन महाजन, रोहित महाजन, श्याम पा...

ठेकेदार ही निकला नल जल योजना पाईप चोरी का मास्टरमाइंड

Image
  27लाख 48 हजार रुपए के पाईप के साथ 3 गिरफ्तार खरगोन। जिले के बलकवाड़ा में चल रही महती नल-जल योजना के लिए कंपनी द्वारा बुलवाए गए लाखों रुपए मूल्य के भारी- भरकम पाईप चोरी जाने के मामले में पुलिस को सफलता मिली है। यह चोरी किसी ओर ने नही बल्कि निर्माण एजेंसी के ठेकेदार ने ही अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर की थी। बलकवाडा थाना पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 24 जून 25 को कंपनी के मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर ने दो अलग- अलग 143 पाईप चोरी के प्रकरण दर्ज कराए थे। इस मामले में सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गए। योजनाबद्ध तरीके से कड़ी दर कड़ी जोड़ते हुए पंकज पिता रामकिशोर परिहार निवासी ग्राम पिपरोली गडिया जिला इटावा उप्र को अभिरक्षा में लिया गया। पंकज ने चेतन पिता रामस्वरुप गुर्जर निवासी ग्राम श्योपुर थाना नरेना जिला जयपुर राजस्थान एवं मोरध्वज पिता मोतीलाल चौधरी निवासी ग्राम जटवाडा थाना खैल्ली जिला अलवर राजस्थान के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। तीनों ने पूछताछ में बताया किए उन्होंने चोरी किए गए 91 पाईप जाम गेट के पास जंगल में एवं 52 पाईप भोपाल होशंगाबाद रोड शाहगंज फाटा ब्रिज के नीचे बेचने के लि...

खुले बाजार में महंगी खाद का आरोप, विपणन केंद्र पर लग रही कतारें

Image
खरगोन। खाद की किल्लत के बीच जहां शासकीय बिक्री काउंटर पर दिनोंदिन कतारें बढ़ रही है, तो वही खुले बाजार में काजाबाजारी के आरोप भी लग रहे है। शहर के उमरखली रोड़ स्थित विपणन केंद्र पर गुरुवार को भी लंबी- लंबी कतारें नजर आई। इसमें किसानों के साथ ही शहर में पढ़ाई के लिए किराये के कमरों में रह रहे विद्यार्थी भी कतारों में लगे नजर आए। खाद लेने पहुंचे कृषक पन्नालाल चौहान निवासी बिरला, कलरसिंह बोकरानिया, हीरालाल वास्कले, पिंटू डाबर डोंगरचिचली आदि ने बताया कि कई किसान सोसायटी में ड्यू होने से खाद नही खरीद पा रहे है तो वही खुले बाजार में 400 रुपए में एक बोरी खाद मिल रहा है, उसके साथ व्यापारी नैनो लिक्विड खरीदी का दबाव भी बनाता है। ऐसे में गांव से दूर शहर में शासकिय बिक्री केंद्र पर पहुंचना मजबुरी बन गया है। यहां 266 रूपए प्रति बोरी खाद मिलता है। हालांकि यहां भी मांग अनुसार खाद नही मिल रहा, लेकिन जो मिल रहा है उसमें संतोष कर रहे है।  एसडीएम बीएस कलेश ने बताया कि खुले बाजार में अधिक दाम पर खाद बेचे जाने की शिकायत नही मिली है। यदि शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।

चेकिंग के दौरान धराए कच्ची शराब तस्कर, बलकवाड़ा से शहर में कर रहे थे तस्करी

Image
खरगोन। शहर के जुलवानिया रोड़ स्थित झुग्गी बस्तियों में कच्ची शराब की हो रही तस्करी मामले में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान औरंगपुरा, रहिमपुरा क्षेत्र में लगातार कच्ची शराब सप्लाय कर रहे 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह तस्कर बलकवाड़ा से शराब बनाने के बाद रात के अंधेरे में शहर पहुंचाते थे। दो अलग- अलग कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों से पुलिस ने 115 लीटर कच्ची शराब और दो बाईकें बरामद की है।   थाना प्रभारी बीएल मंडलोई ने बताया कि शहर के जुलवानिया रोड़ और कसरावद रोड़ से अलग- अलग शराब तस्करी की सूचना मिली थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए दो अलग- अलग टीमों का गठन कर सुतमिल के समीप और नवग्रह मेला मैदान के सामने वाहन चेकिंग लगाई गई। इस दौरान कसरावद रोड़ से आ रहे वाहनों की चेकिंग के दौरान एक बाईक क्रमांक एमपी 11 एनए 9037 पर सवार दो युवको को रोका गया। युवकों ने अपना नाम पप्पु रामदास बामने और पप्पु पिता टोलिया दोनों निवासी पोखर थाना बलकवाड़ा बताया। दोनों ने वाहन के बीच एक बेग रखा था, जिसकी तलाशी लेने पर प्लास्टिक की थैलियों में कच्च्ची महुआ शराब बरामद हुई। थैलियो...