11 अगस्त को निकलेगा 57वां शिवडोला

खरगोन। नगर के अधिष्ठाता भगवान श्री सिद्धनाथजी महादेव भादौ वदी दूज 11 अगस्त 2025 सोमवार को प्रात: नौ बजे से परंपरानुसार राजशी ठाठ.बांट के साथ परंपरागत मार्ग पर नगर भ्रमण के लिए निकलेंगे। इससे पूर्व 10 जुलाई गुरु पूर्णिमा से श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिरए भावसार क्षत्रिय समाज भावसार मोहल्ला खरगोन पर श्रावण मास धूमधाम से मनाया जाएगा। श्रावण में नित्य पूजनए आरती आदि धार्मिक अनुष्ठान होंगे। प्रतिदिन मुख्य आरती रात्रि 9 बजे से प्रारंभ होगी।

रविवार को राधाकुंज मांगलिक परिसर में श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर सार्वजनिक श्रावण मास समारोह आयोजन समिति की महत्वपूर्ण बैठक समिति अध्यक्ष नवनीतलाल भंडारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। समिति प्रवक्ता प्रकाश भावसार ने बताया इस अवसर पर समिति संरक्षक बबलू पाल, दीपक डंडीर, उपाध्यक्ष गुलाबचंद भावसार, मनोज भावसार, कोषाध्यक्ष राधाकृष्ण महाजन आदि मंचासीन थे। मंचासीन पदाधिकारियों सहित समिति संरक्षक मनोहर भावसार, निलेश भावसार, उपाध्यक्ष डॉ. मोहन भावसार, कोषाध्यक्ष श्यामसुंदर महाजन, सचिव रणजीतसिंह डंडीर, विनीत महाजन, रवि धारे, हरिओम राठौड़, कल्याण भावसार, सदस्य डॉ. शरद दिंडोरकर, संतोष मुकाती, अभिषेक भावसार, आषीष मल्लीवाल आदि ने महत्वपूर्ण सुझाव रखे। बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विचार.विमर्श किया गया। शिवडोला में झांकियों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी। उक्त झांकियों का समापन किला परिसर पर होगा। शासन.प्रशासन से शहरी क्षेत्र की समस्त शराब दुकानें बंद रखने का अनुरोध किया जाएगा।

ये हुए महत्वपूर्ण निर्णय

. 10 जुलाई से प्रतिदिन रात्रि 9 बजे श्रावण मास की मुख्य आरती होगी। आरती के मुख्य यजमान को रात्रि आठ बजे अनिवार्य रूप से मंदिर आना होगा।

. गर्भगृह में प्रात: 8 बजे से 11 बजे तक अभिषेक नहीं होगा। इस दौरान नंदी हाल में अभिषेक कर सकेंगे।

. शिवलिंग का श्रंगार प्राकृतिक व सात्विक वस्तुओं से ही होगा। श्रृंगार में रासायनिक वस्तुओंए सेंटए स्प्रे आदि का प्रयोग वर्जित रहेगा।

. श्रावण मास के अंतिम सोमवार रूद्राक्ष मित्र मंडल द्वारा परंपरानुसार प्रात: 4 बजे से ओंकार आरती की जाएगी। 

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम

खरगोन: डाबरिया रोड पर जिनिंग के मुनीम के साथ लूट की घटना का खरगोन पुलिस ने किया खुलासा; एक गिरफ्तार