मां को समर्पित होंगे क्लब के सेवा कार्य: नवागत अध्यक्ष चावला
रोटरी क्लब नवीन कार्यकारिणी ने ली शपथ
खरगोन। सामाजिक संस्था रोटरी क्लब नई कार्यकारिणी गठन का शपथ विधि समारोह राधावल्लभ मार्केट स्थित होटल में आयोजित किया गया। डिस्ट्रिक गवर्नर सुशील मल्होत्रा की उपस्थिति में नवागत अध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह चावला (गोल्डी) ने शपथ ली। इनके साथ ही सचिव के रूप लवेश राठौर एवं अन्य 18 पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण के दौरान नवागत अध्यक्ष चावला ने कहा की वे क्लब के माध्यम से जरूरतमंदों की मदद करने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है। उनके कार्यकाल में होने वाले सेवाकार्य अपनी माताजी स्व. हरविंदर कौर चावला को समर्पित होंगे। उन्होंने कहा कि क्लब से जुड़कर सेवा का अवसर मिला है, क्लब में कई वरिष्ठजन है, जिनके सहयोग से उत्कृष्ट कार्य करते हुए मानवसेवा के नए आयाम स्थापित करने का प्रयास करुंगा।
समारोह के दौरान पद्मभूषण सम्मान से सम्मानित साहित्यकार जगदीश जोशीला का नागरिक अभिनंदन किया गया। क्लब के भानुदत्त परसाई ने प्रशसा पत्र का वाचन किया। श्री जोशीला ने समारोह में क्लब के कार्यो की सराहना की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिस्ट्रीक्ट गवर्नर मल्होत्रा ने कहा कि नई कार्यकारिणी में युवा जोश और वरिष्ठों का अनुभव दोनों शामिल है। श्री मल्होत्रा ने कहा कि डायलिसिस मशीनों की व्यवस्था के साथ ही नेकी की दीवार, महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर जैसी गतिविधियों को भी बढ़ावा देने के लिए क्लब पदाधिकारियों को प्रेरित किया। इसके अलावा क्लब से महिलाओं को भी जोडऩे का प्रयास करें। नवीन पदाधिकारियों, सदस्यों को पिनअप कर सदस्यता दी गईं। कार्यक्रम के दौरान चिकित्सकों एवं सीए को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। इस दौरान असिस्टेंट गवर्नर राहुल गर्ग, स्वपनिल तिवारी, सीए अनिल रघुवंशी, बसंत अग्रवाल, शुभम महाजन, संजय चक्करवार सहित बड़ी संख्या में क्लब सदस्य मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment