शिवडोले में 16 फीट से ऊंची झाकियां न बनाएं, भजनों/ गानों थाने में देना होगी रिकार्डिंग

 कलेक्टर और एसपी ने ली शिवडोला समिति की बैठक

खरगोन। प्रदेश के महते आयोजनों में शामिल शहर में भादौ दूज को निकलने वाले शिवडोला अपनी भव्यता को लेकर न केवल श्रद्धालूओं बल्कि शासन- प्रशासन के लिए भी आकर्षण का केंद्र होता है। इस वर्ष 11 अगस्त को शिवडोला निकलेगा। इसके साथ ही जैतापुर क्षेत्र स्थित अतिप्राचीन श्री ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर से भी 27 जुलाई को शिवडोले के रुप में ऋणमुक्तेश्वर महादेव शहर भ्रमण करेंगे।

इन धार्मिक आयोजनों को भव्यता देने के लिए जहां समितियां तैयारियों में जुटी है, वहीं इन आयोजनों में शामिल होने वाले श्रद्धालूओं की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन एवं पुलिस भी प्रशासनिक व्यवस्थाओं में जुट गया है।

बुधवार को पुलिस कंट्रोल रुप में दोनों महते आयोजनों को लेकर पुलिस कंट्रोल रुम में बैठक आहुति की गई, जिसमें सिद्धनाथ महादेव मंदिर समिति एवं जैतापुर शिवडोला समिति के सदस्य व आयोजक मौजूद रहे।

 कलेक्टर श्रीमती भव्या मित्तल और एसपी धर्मराज मीना ने शोभायात्रा के दौरान लगने वाले सभी स्टॉलों की जानकारी, थाना प्रभारी को उपलब्ध कराने, भड़काऊ या आपत्तिजनक गाने न बजाने, धार्मिक संगीत/ गानों की सूची व रिकॉर्डिंग थाने पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा डीजे साउंड के उपयोग में उच्च न्यायालय द्वारा जारी दिशा- निर्देशों के पालन की हिदायत दी। झांकियों, नृत्य दलों, अखाड़ा दलों एवं अन्य सांस्कृतिक समूहों के आयोजक अपने दल के सदस्यों की जानकारी शिवडोला समिति, एसडीएम व थाना प्रभारी को उपलब्ध कराएंगे। बड़े ट्राले पर झाकियां नहीं बनेगी, झांकियां 16 फिट तक की ऊंचाई तक ही बनेगी। इसके अलावा अन्य विषयों पर चर्चा की गई।

उपरोक्त सभी विषयों पर पुलिस.प्रशासन एवं समिति के सदस्यों के बीच सर्वसम्मति बनी। समिति सदस्यों ने कहा कि शिवडोला शांति, समरसता एवं परंपरागत गरिमा के अनुरूप संपन्न कराया जाएगा। किसी भी स्थिति में कानून.व्यवस्था को प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा। बैठक में एएसपी शकुन्तला रुहल, एसडीएम बीएस कलेश, नगर पालिका सीएमओ कमला कौल, थाना प्रभारी बीएल मंडलोई, शिव डोला कमेटी के अध्यक्ष नवनीत भण्ड़ारी, कोषाध्यक्ष राधाकृष्ण महाजन, सचिव विनित महाजन, सचिव रविधारे आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम

खरगोन: डाबरिया रोड पर जिनिंग के मुनीम के साथ लूट की घटना का खरगोन पुलिस ने किया खुलासा; एक गिरफ्तार