अवैध पिस्टल लिए घूमते एक गिरफ्तार, 6 थानों की पुलिस कर रही थी तलाश
खरगोन। एक शातिर प्रवृत्ति के आरोपी को पुलिस ने अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पर पूर्व से ही जिले के अलग- अलग थानों पर 24 अपराध दर्ज है और 6 थानों की पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।
चौकी खलटांका पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति बलखड़ फाटा हनुमान मंदिर के सामने वाली गली में बैठा है, उसके पास पिस्टल भी नजर आई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेने के बाद पूछताछ में उसने अपना नाम सेन पिता पेमा सिधिया निवासी स्कूल फाल्या ग्राम सादडवन देवझिरी का होना बताया। तलाशी लेने पर 1 देशी पिस्टल व उसमें 01 जिन्दा कारतूस भी मिला। सेन को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। रिकार्ड खंगालने पर उसके खिलाफ 24 अन्य अपराध जिले के थानों पर पाए गए और उसे कसरावद, मण्डलेश्वर, बलकवाडा, गोगावां, भीकनगांव, सनावद थाने में 24 अपराध दर्ज थे, ज्यादातर चोरी के मामले है। पुलिस इन मामलों में उसकी तलाश कर रही थी। फरारी काट रहे सेन पर 20 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित था।
2 देशी पिस्टल के साथ भिंड का युवक गिरफ्तार
खरगोन। जिले में अवैध हथियार निर्माण के साथ ही खरीद फरोख्त के मामले थमते नजर नही आ रहे है। जिले में बनने वाले हथियारों की मांग प्रदेश सहित देश के अन्य राज्यों में होने और लगातार खरीदी के लिए पहुंचने वाले तस्करों को यह हथियार आसानी से उपलब्ध हो रहे है, हालांकि कई मामलों में आरोपी पुलिस के हत्थे भी चढ़ रहे है। बुधवार को पुलिस ने भिंड जिले के युवक को 2 देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है।
गोगावां थाना पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मुखबिर की सूचना पर यात्री प्रतीक्षालय के पास बारवां मिल घुघिरयाखेडी पर घेराबंदी कर दबिश दी गई। यहां संदिग्ध को हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सौरभ पिता शशिकांत शर्मा निवासी मिहोना थाना मिहोना जिला भिण्ड का होना बताया।
सौरभ के पास मिले बैग की तलाशी लेने पर उसमें 2 देशी पिस्टल मिली। सौरभ को गिरफ्तार कर आम्र्स एक्ट का प्रकरण दर्ज कर न्यायालय पेश किया जा रहा है। पुलिस रिमान्ड प्राप्त कर अवैध पिस्टल खरीदने के संबंध में पूछताछ की जाएगी।
Comments
Post a Comment