खरगोन में यूरिया खाद के लिए किसानों का दूसरी बार हाईवे पर धरना प्रदर्शन, मिले टोकन, अब 23 को मिलेगी खाद

खरगोन। जिले में यूरिया खाद के लिए किसानों का प्रदर्शन जारी है। सोमवार को भी खाद मिलने की आस में रविवार- सोमवार की दरमियानी रात से उमरखली रोड़ स्थित वेयर हाउस पर सैंकड़ों की संख्या में किसान कतारबद्ध हुए। खाद नही मिलने पर सुबह करीब 11 बजे आक्रोषित किसान केंद्र से करीब एक किमी दूर बिस्टान नाका पहुंच गए। एक पखवाड़े में दूसरी बार किसानों ने हाईवे जाम किया है।

किसानों ने बताया कि 16 जुलाई को कतार में लगे थे, उस समय खाद खत्म होने पर 21 जुलाई को खाद मिलने का कहकर रवाना किया था। इसके लिए सूचना बोर्ड भी लगाया था। जब खाद नही था तो 21 को क्यों बुलाया? किसान शासन- प्रशासन से मांग नही करेगा तो किससे करेगा। फसलों को अभी खाद की जरुरत है।

23 को मिलेगी खाद


प्रदर्शन के दौरान एसडीएम बीएस कलेश, तहसीलदार, कृषि अधिकारियों के साथ ही पुलिसकर्मियों ने आक्रोषित किसानों को समझाईश का प्रयास किया लेकिन किसानों का हंगामा जारी रहा, जिससे मार्ग के दौरान ओर वाहनों की लंबी- लंबी कतारें लग गई। किसानों के आक्रोश को देखते हुए करीब दो घंटे चले प्रदर्शन के बाद अफसरों ने किसानों को टोकन देकर संतुष्ट कराया। हालांकि खाद के लिए 23 से 25 जुलाई तक इंतजार करना होगा।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम

खरगोन: डाबरिया रोड पर जिनिंग के मुनीम के साथ लूट की घटना का खरगोन पुलिस ने किया खुलासा; एक गिरफ्तार