हरदा की घटना पर करणी सेना ने किया प्रदर्शन, कलेक्टर परिसर में दिया धरना

खरगोन। हरदा में करणी सेना पर हुए लाठीचार्ज के बाद समूचे राजपूत समाज में आक्रोश व्याप्त है। इसका असर जिला मुख्यालय पर भी देखने को मिला। एक सप्ताह में दूसरी बार समाजजनों ने घटना की निंदा करते हुए मामले की न्यायिक जांच की मांग को लेकर मुख्यालय पर प्रदर्शन किया।

शुक्रवार को करणी सेना के आह्वान पर समाजजन नवग्रह तिराहे पर एकत्रित हुए। यहां दोपहर एक बजे नारेबाजी कर आक्रोश रैली के रुप में कलेक्टे्रट पहुंचे। कलेक्ट्रेट में ज्ञापन लेने आई डिप्टी कलेक्टर पूर्वा मंडलोई से कलेक्टर को बुलाने की मांग करते हुए समाजजनों ने धरना दे दिया। करीब डेढ़ घंटे तक चले धरना प्रदर्शन के दौरान भी कलेक्टर के नही पहुंचने पर नाराज समाजजनों ने बगैर ज्ञापन देकर लौटना ही मुनासिब समझा। करणी सेना परिवार के कुलदीप सिंह, ममता सोलंकी, सबल सिंह, प्रताप सिंह, अर्जुन ठाकुर, कैलाश सिंह सयाता, हेमेंद्र सिंह, भीम सिंह, योगेन्द्र सिंह, अजय सिंह आदि ने बताया कि हरदा में शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रख रहे करणी सेनिको एवं छात्रावास में मौजूद महिलाओं, बच्चो पर पुलिस.प्रशासन द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज किया गया है। जिसके विरोध में पूरे प्रदेश में ज्ञापन दिए जा रहे है। प्रदर्शन के दौरान तीन थानों के थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ तैनात रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम

खरगोन: डाबरिया रोड पर जिनिंग के मुनीम के साथ लूट की घटना का खरगोन पुलिस ने किया खुलासा; एक गिरफ्तार