सत्या ने मंदिरों में भी की थी चोरी, रिमांड के दौरान किया खुलासा
खरगोन। कोतवाली क्षेत्र में 9 और 10 जुलाई को औरंगपुरा से बाईक और गणेश विहार से करीब 50 हजार रुपए मूल्य के आभूषण चुराने के मामले में गिरफ्तार आरोपी सत्या ने मंदिरों में चोरी का अपराध भी कबूला है।
जैतापुर पुलिस से मिली जानकारी अनुसार आरोपी सत्या ने जैतापुर थाने पर पूछताछ में आरटीओ कार्यालय परिसर स्थित मंदिर में हुई चोरी का अपराध कबूल किया है। सत्या ने 13 जुलाई की दरमियानी रात मंदिर के प्रवेश द्वार पर लगा ताला तोड़कर दान पेटी से नकदी राशि चुराई थी। इस मामले में सीसीटीवी कैमरे में मिले फुटेज के आधार पर सत्या को चिन्हित किया गया था। इसे कोतवाली पुलिस ने भी गिरफ्तार किया था, जिसके न्यायालय से प्रोटेक्शन वारंट रिमांड में लिया गया। पूछताछ में उसने चोरी करना स्वीकार किया है। सत्या थावरिया निवासी सिरवेल गोन्टिया की निशानदेही पर मंदिर से चोरी किये 3726 रूपये नगदी बरामद किए गए है। इसी तरह कोतवाली पुलिस ने मोबाइल चोरी के मामले में गिरफ्तार उमेश उर्फ फटफटी निवासी सेल्दा की निशानदेही पर रिमांड के दौरान चुराए गए 9 अन्य मोबाइल बरामद किए है।
Comments
Post a Comment