नशा नाश की जड़ हे भाई, फल इसका अति दुखदाई...आचार्य चंदात्रे
ढोल ताशे के साथ निकली शिव महापुराण की शोभा यात्रा
नशा मुक्ति अभियान की जनजागृति हेतु आयोजित है शिव महापुराण कथा
खरगोन। नशा एक गंभीर समस्या है, लेकिन इसे खत्म किया जा सकता है यदि व्यक्ति, परिवार और समाज मिलकर प्रयास करें। हमें नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने और नशा मुक्त जीवन को बढ़ावा देने के लिए एकजुट होना चाहिए। नशा मुक्त समाज ही हमारे देश को एक उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जा सकता है। इसलिए, हमें नशे से बचने और दूसरों को भी बचाने के लिए दृढ़ संकल्प लेना चाहिए। उक्त उदगार परम पूज्य व्यास गादी से आचार्य श्री संजय चंदात्रे ने शिव महापुराण कथा में व्यक्त किए।
श्री महामृत्युंजय महादेव मंदिर समिति के अध्यक्ष शंकरलाल गुप्ता ने बताया कि शिव उपासना के पुनीत पावन श्रावण मास में नशा मुक्ति अभियान की जनजागृति के निमित्त 19 से 25 जुलाई तक शिव महापुराण कथा का आयोजन श्री महामृत्युंजय धाम गांधी नगर में किया गया है। जिसके प्रथम दिवस श्री विघ्नहर्ता गणेश मंदिर शास्त्री नगर से कथा स्थल गांधी नगर तक ढोल ताशे के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें मनोरथी महेंद्र गुप्ता काबरी पुराण शिरोधार्य कर सपत्नीक चल रहे थे। इस अवसर पर मनोरथीद्वय राजेश तिवारी, सीताराम भडोले, दीप जोशी क्षेत्रीय पार्षद भागीरथ बड़ोले सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment