चेकिंग के दौरान धराए कच्ची शराब तस्कर, बलकवाड़ा से शहर में कर रहे थे तस्करी
खरगोन। शहर के जुलवानिया रोड़ स्थित झुग्गी बस्तियों में कच्ची शराब की हो रही तस्करी मामले में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान औरंगपुरा, रहिमपुरा क्षेत्र में लगातार कच्ची शराब सप्लाय कर रहे 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह तस्कर बलकवाड़ा से शराब बनाने के बाद रात के अंधेरे में शहर पहुंचाते थे। दो अलग- अलग कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों से पुलिस ने 115 लीटर कच्ची शराब और दो बाईकें बरामद की है।
थाना प्रभारी बीएल मंडलोई ने बताया कि शहर के जुलवानिया रोड़ और कसरावद रोड़ से अलग- अलग शराब तस्करी की सूचना मिली थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए दो अलग- अलग टीमों का गठन कर सुतमिल के समीप और नवग्रह मेला मैदान के सामने वाहन चेकिंग लगाई गई। इस दौरान कसरावद रोड़ से आ रहे वाहनों की चेकिंग के दौरान एक बाईक क्रमांक एमपी 11 एनए 9037 पर सवार दो युवको को रोका गया। युवकों ने अपना नाम पप्पु रामदास बामने और पप्पु पिता टोलिया दोनों निवासी पोखर थाना बलकवाड़ा बताया। दोनों ने वाहन के बीच एक बेग रखा था, जिसकी तलाशी लेने पर प्लास्टिक की थैलियों में कच्च्ची महुआ शराब बरामद हुई। थैलियों की गिनती करने पर 54 थैलियों में 700 एमएल शराब भरी पाई गई। पूछताछ में दोनों ने बताया उक्त शराब वे ग्राम पोखर से रहिमपुरा में सप्लाय करने के लिए लाए थे। कार्रवाई में दोनों से 57 लीटर 700 मिली शराब जब्त कर प्रकरण दर्ज किया गया है।
इसी तरह जुलवानिया रोड सुतमिल के सामने की जा रही वाहन चेकिंग के दौरान ऊन की ओर से आ रहे बाईक सवार पुलिस चेकिंग देख पलटकर भागने का प्रयास करने लगे, जिसे पीछा कर पकड़ा गया। वाहन पर सवार युवकों ने अपना नाम रोशन अमर सिंह जमरे , कुंदन रमेश वसने दोनों निवासी पोखर थाना बलकवाडा को पकड़ा गया। दोनों बाईक क्रमांक एमपी 10 झेडई 8835 पर सवार थे, उनके पास बाईक पर एक 40 लीटर का ड्रम था, जिसकी जांच करने पर उसमें हाथ भट्टी शराब पाई गई। इसके अलावा रोशन के हाथ में एक थैली भी थी, जिसमें पन्नियों में कच्ची शराब भरी थी। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह शराब सप्लाय करने निकले थे। दोनों से 57.5 लीटर शराब एवं बाईक जब्त कर प्रकरण दर्ज किया गया है।
Comments
Post a Comment