नया सत्र चालू, फिर भी छात्रावास बंद अधीक्षक ने छात्रों को लौटाया, विद्यार्थी परेशान
खरगोन। नया सत्र शुरू हुए पूरा एक हफ्ता बीत चुका है, लेकिन छात्रावास के दरवाजे अब तक बंद हैं। शहर के बिस्टान नाका टंट्या मामा छात्रावास परिसर पर स्थित छात्रावास क्रमांक 1, 2 व 3 अभी तक नहीं हुए चालू इससे सैकड़ों विद्यार्थी परेशान हैं, अपने गांव से 40-50 किलोमीटर दूर-दराज़ से पढ़ाई करने आए है। हैरानी की बात यह है कि छात्रावास अधीक्षक खुद छात्रों को आने से मना कर रहे हैं बच्चे रोज़ चक्कर काट रहे हैं, लेकिन हर बार उन्हें एक ही जवाब मिलता है छात्रावास अभी चालू नहीं हुआ, वापस जाओ।
![]() |
रसोई घर पर लगा ताला |
पालक रमेश सिसोदिया, गणेश डाबर ने बताया कि कक्षा 9वीं से 12वीं तक के लिए छात्रावास है हमारे बच्चे 10 वी -11 वी पढ़ते है स्कूल खुले हुए एक हफ्ते हो गया। लेकिन छात्रावास अभी तक चालू नहीं हुए।
![]() |
छात्रों ने बताया कि कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं, लेकिन रहने का कोई ठिकाना नहीं है। छात्रावास में 10वी व 11वी के छात्र छात्रावासों में पहुंचते हैं तो उन्हें शासन की गाइडलाइन छात्रावास अधीक्षक बताते हैं और कहते हैं कि दसवीं या ग्यारह वी में आप का 60 प्रतिशत से कम है तो तुमको छात्रावास में नहीं रख सकते अभी हमारी मीटिंग होगी उसके बाद आना।
Comments
Post a Comment