अनुसूचित जाति वर्ग के महाविद्यालय एवं उत्कृष्ट छात्रावासों में अंग्रेजी कोचिंग के लिए आवेदन आमंत्रित
खरगोन। जिले के अनुसूचित जाति वर्ग के महाविद्यालय छात्रावासों एवं उत्कृष्ट छात्रावासों में निवासरत विद्यार्थियों को अंग्रेजी कोचिंग प्रदान करने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र कार्यालय सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग खरगोन में 15 जुलाई 2025 को सायं 6 बजे तक जमा कर सकते हैं। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त श्री इकबाल आदिल द्वारा बताया गया कि चयनित अतिथि शिक्षकों को अध्यापन कार्य के लिए जिले के विकासखण्ड खरगोन, गोगांवा, महेश्वर, भीकनगांव, भगवानपुरा, सेगांव एवं झिरन्या के छात्रावासों में प्रतिदिन अंग्रेजी अध्यापन कार्य कराया जाना होगा। अतिथि शिक्षकों को प्रति कालखण्ड के मान से एक घण्टे प्रतिदिनल कालअवधि के लिए 200 रुपये का मानदेय दिया जाएगा।
Comments
Post a Comment