खाद वितरण व्यवस्था पर भड़के किसान, उमरखली रोड़ पर किया चक्काजाम
खरगोन। शहर के उमरखली रोड़ स्थित विपणन केंद्र पर सोमवार को उस वक्त हंगामें की स्थिति बनी, जब कोई एक दिन पहले तो कोई आधी रात से कतार में लगा था, इन्हें नजर अंदाज कर अन्य काउंटर खोलकर टोकन बांटे जाने लगे। यह देख कतार में लगे किसान भड़क गए और सड़क पर आकर प्रदर्शन शुरु कर दिया। इस प्रदर्शन में एक हजार से अधिक किसान शामिल हुए। सूचना पर पहुंचे एसडीएम बीएस कलेश ने किसानों को समझाईश देकर टोकन सहित खाद वितरण व्यवस्था शुरु कराई।
किसान चंपालाल बड़ोले पिपलझोपा, रवि तंवर, शाहिद तंवर, रसीलाल रावत बाणगंगा आदि ने बताया कि रविवार देररात तो कोई रात तीन बजे केंद्र पर पहुंचा था। पहले टोकन मिलने की आस में कतार लगाई, लेकिन सुबह करीब 11 बजे तक केंद्र खुला तो तय स्थान के बजाय दूसरे काउंटर से टोकन बांटे जाने लगे। इससे कतार टूट गई और बाद में आए लोगों को टोकन मिल गया।
Comments
Post a Comment