सिद्धनाथ मंदिर में होंगे बारह ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, गुरुपूर्णिमा पर हुई स्थापना

खरगोन। भावसार मोहल्ला स्थित अतिप्राचीन श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर में यह श्रावण माह भक्तों के लिए और भी खास होगा। यहां शहर के अधिष्ठाता देव सिद्धनाथ महादेव के साथ भक्तों को बारह ज्योतिर्लिंगों के दर्शन भी होंगे। सावन माह की शुरुआत के एक दिन पहले गुरुवार गुरुपूर्णिमा पर विधिवत् पूजन.अर्चन के बाद ज्योर्तिलिंगों की स्थापना की गई। मंदिर समिति अध्यक्ष मनोज भावसार ने बताया कि बारह ज्योतिर्लिंग स्वरूप शिवलिंग मां नर्मदा से निकले पत्थरों के है, क्योंकि नर्मदा का हर कंकर- शंकर है। इनका निर्माण ग्राम बकावां के कारीगरों द्वारा किया गया है। मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र भावसार लाला ने बताया कि आचार्य पंडित राजेंद्र पगारे के सानिध्य मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा सभी बारह ज्योतिर्लिंगों का पूजन.अर्चन किया गया।  

भगवानों को लगने वाले भोग के लिए सामग्री भेंट की

श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर में वर्षभर भगवानों को लगने वाले भोग के लिए गुरुपूर्णिमा पर मंदिर पुजारी को सामग्री प्रदान की गई। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी दानदाताओं द्वारा राशि एकत्रित की गई, जो लगभग 23 हजार रुपए सहित अन्नदान प्राप्त हुए। इस सामग्री से भगवान को वर्षभर प्रतिदिन भोग लगाया जाएगा। विगत 2 वर्षों से यह परंपरा निरंतर जारी है। इस अवसर पर मंदिर समिति सदस्य उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम

खरगोन: डाबरिया रोड पर जिनिंग के मुनीम के साथ लूट की घटना का खरगोन पुलिस ने किया खुलासा; एक गिरफ्तार