खुले बाजार में महंगी खाद का आरोप, विपणन केंद्र पर लग रही कतारें

खरगोन। खाद की किल्लत के बीच जहां शासकीय बिक्री काउंटर पर दिनोंदिन कतारें बढ़ रही है, तो वही खुले बाजार में काजाबाजारी के आरोप भी लग रहे है। शहर के उमरखली रोड़ स्थित विपणन केंद्र पर गुरुवार को भी लंबी- लंबी कतारें नजर आई। इसमें किसानों के साथ ही शहर में पढ़ाई के लिए किराये के कमरों में रह रहे विद्यार्थी भी कतारों में लगे नजर आए। खाद लेने पहुंचे कृषक पन्नालाल चौहान निवासी बिरला, कलरसिंह बोकरानिया, हीरालाल वास्कले, पिंटू डाबर डोंगरचिचली आदि ने बताया कि कई किसान सोसायटी में ड्यू होने से खाद नही खरीद पा रहे है तो वही खुले बाजार में 400 रुपए में एक बोरी खाद मिल रहा है, उसके साथ व्यापारी नैनो लिक्विड खरीदी का दबाव भी बनाता है। ऐसे में गांव से दूर शहर में शासकिय बिक्री केंद्र पर पहुंचना मजबुरी बन गया है। यहां 266 रूपए प्रति बोरी खाद मिलता है। हालांकि यहां भी मांग अनुसार खाद नही मिल रहा, लेकिन जो मिल रहा है उसमें संतोष कर रहे है।  एसडीएम बीएस कलेश ने बताया कि खुले बाजार में अधिक दाम पर खाद बेचे जाने की शिकायत नही मिली है। यदि शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम

खरगोन: डाबरिया रोड पर जिनिंग के मुनीम के साथ लूट की घटना का खरगोन पुलिस ने किया खुलासा; एक गिरफ्तार