बेटे भाग्य से होते हे, और बेटिया सौभाग्य से होती है आचार्य चंद्रात्रें
शिव महापुराण कथा के विराम पर हुआ नशा छोड़ने वालो का हुआ सम्मान..
खरगोन बेटी संगीत है, बेटी संस्कृति है, ...खिलती हुई कली हैं बेटियां, ...बेटी भार नही आधार है ...भगवान की सुंदर मूरत होती है बेटी ...बेटी बिना नहीं सजता घरौंदा, ...एक मीठी सी मुस्कान हैं बेटी, ...ज़रुरी नहीं रौशनी चिरागों से ही हो....ये पूर्ण सत्य है कि बेटे भाग्य से और बेटियां सौभाग्य से होती उक्त संदेश परम पूज्य व्यास गादी से आचार्य संजय चंद्रात्रे ने शिव महापुराण कथा विराम दिवस पर व्यास गादी से व्यक्त करते हुए नंदी विचरण प्रसंग के साथ स्वप्तदिवसीय शिव महापुराण कथा को विराम दिया।
श्री महामृत्युंजय महादेव मंदिर समिति अध्यक्ष शंकरलाल गुप्ता ने बताया
श्री शिव महापुराण कथा के शिव उपासना के पावन श्रावण मास के शुभावसर पर नशा मुक्ति अभियान की जन जागृति के निमित्त श्री महामृत्युंजय धाम गांधी नगर में आयोजित सप्तदिवसीय शिव महापुराण शुक्रवार को विराम हुई इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी पवी दुबे ने उपस्थित श्रद्धालुओं को नशा मुक्ति अभियान की शपथ दिलाई अखिल विश्व गायत्री परिवार ने व्यसन छोड़ने वाले बंधु गोविंद वर्मा, राजेश तिवारी, सचिन नितिन का भगवा उपरने से सम्मान किया। इंजी.नितिन मालवीय ने आचार्य श्री को अभिनंदन पत्र भेंट किया। अभिनंदन पत्र का वाचन बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एड. पवन बिल्लौरे द्वारा किया गया। इस अवसर पर व्यास गादी से कावड़ यात्री रामदास चौधरी और राजू् चंद्रे एवं राज जायसवाल का भगवा वस्त्र डालकर सम्मान किया। कथा विराम समारोह के समय
क्षेत्र के निवासरत विशाल प्रवीण रोकड़े के घर कन्या जन्म लेने की खुश खबर आने पर महामृत्युंजय धाम पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने नाच गा कर उत्सव मनाया इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद भगीरथ बडाले, अखिल विश्व गायत्री परिवार के सौरभ जी, ॐ शांति समाज सेवा के अध्यक्ष इंजी. अंकुर जोशी,युवा व्यवसाई रूपम मुंशी एवं मनोरथी दीप जोशी सहित बड़ी संख्या मे श्रद्धालु उपस्थित थे। अंत में आभार डॉ संतोष यादव ने व्यक्त किया।
Comments
Post a Comment