शिव महापुराण कथा का द्वितीय दिवस
खरगोन नशा मुक्त जीवन जीने के लिए परिवार और दोस्तों का सहयोग सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। यदि समाज भी इस समस्या के खिलाफ एकजुट हो जाए, तो नशे पर काबू पाया जा सकता है। एक नशा मुक्त समाज न केवल स्वस्थ बल्कि सशक्त भी होता है। हमें इस दिशा में जागरूकता फैलाने और एकजुट होकर काम करने की जरूरत है ताकि नशे को जड़ से खत्म किया जा सके। उक्त उदगार नशा मुक्ति अभियान की जनजागृति हेतु श्रावण मास में श्री महामृत्युंजय धाम गांधी नगर में आयोजित शिव महापुराण कथा के द्वितीय दिवस आचार्य संजयजी चन्दात्रे ने व्यास गादी से व्यक्त करते हुए शिवजी के प्राकट्य की कथा को विस्तार से सुनाया।
मंदिर समिति अध्यक्ष शंकरलाल गुप्ता ने बताया कि शिव महापुराण का पूजन पंडित गणेशजी दवे द्वारा वेदिकंत्रोचार से आज के मनोरथी प्रहलाद गुप्ता से करवाया गया इस अवसर कथा मनोरथी राजेश तिवारी, शांतिलाल सोनी, दीप जोशी सहित मंदिर समिति के भगवान सेन, गुलाबसिह एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment