आर्टिफिशियल नही, प्राकृतिक फूलों से सजेगी श्री ऋणमुक्तेश्वर महादेव की पालकी
झाकियों, नगाड़ा दल के साथ जैतापुर में निकलेगा शिवडोला
खरगोन। शहर के जैतापुर में विराजित भगवान ऋणमुक्तेश्वर महादेव श्रावण मास के तीसरे सोमवार से एक दिन पहले प्रजा के हाल जानने शिवडोला के रुप में नगर भ्रमण पर निकलेंगे। बाबा की शाही सवारी को लेकर मंदिर समिति ने व्यापक तैयारियां की है। शिव बारात में झाकियां, नगाड़े, अखाड़े और मलखंब दल आकर्षण का केंद्र होंगे।
यात्रा आयोजन समिति अध्यक्ष दीपक पाटीदार, मीडिया प्रभारी हर्ष गुप्ता ने बताया भगवान ऋणमुक्तेश्वर की पालकी इस बार विशेष आकर्षण का केंद्र होगी। बाबा की पालकी आर्टिफिशियल फूलों से नही बल्कि प्राकृतिक फूलों से सजाई जा रही है, जो विशेष आकर्षण का केंद्र होगी। सुबह करीब 11 बजे जैतापुर स्थित ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर से डोला निकाला जाएगा। इसमें झाकियां, नगाड़ा दल के साथ ही स्वांग दल डोले की शोभा बढ़ाएंगे।
70 सेवा स्टॉलों पर होगा सेवा सत्कार
बाबा की शाही सवारी को लेकर जहां भक्तों में उत्साह का माहौल है तो वही स्वागत- सत्कार के लिए भी सामाजिक संगठन, जनप्रतिनिधि, व्यापारी आतुर है। जैतापुर से डीआरपी लाईन निकलने वाले शिवडोला मार्ग पर 70 सेवा स्टॉल लगाकर श्रद्धालूओं को जलपान, स्वल्पाहार कराया जाएगा।
पुरस्कृत होंगी झाकियां
समिति अध्यक्ष पाटीदार, संरक्षक अशोक दीक्षित, उपाध्यक्ष देवेंद्र जादौन, सचिव अभिषेक कुशवाह, कोषाध्यक गोकुल कुशवाह, बृजेश अत्रे, दीपक जोशी, संजय ठक्कर, संजय खेडेकर, राजु दरबार, पार्षद दिनेश पाटीदार आदि ने बताया डोले में सूरत के नगाड़े, अखाड़े व मलखंब कलाकार भी प्रस्तुति देंगे। इस बार झांकीयों को 11000, 5100 और 3100 रुपए नकद राशि के रुप में पुरस्कार स्वरुप क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय झांकी के रुप में दिया जाएगा। इनके अलावा तीन झाकियों को 1100 रुपए सांत्वना पुरस्कार सहित शिल्ड एवं प्रशस्ति- पत्र से सम्मानित किया जाएगा। सेवा स्टॉल लगाने वाले संगठनों को भी प्रशस्ति- पत्र दिए जाएंगे। यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक एकता और सेवा भावना का भी अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत करता है, इसकी गरिमा बनाए रखने के लिए आयोजन समिति ने शराब पीकर आने वालों पर पुलिस कार्रवाई की मांग भी की है।
Comments
Post a Comment