पटाखा संग्रहण की आड में खुद बनवा रहा था सूतली बम

पुलिस ने गोदाम पर दी दबिश, जब्त किया 4.50 लाख का बारूद, संचालक गिरफ्तार

खरगोन। पुलिस ने एक पटाखा गोदाम पर छापामार कार्रवाई कर अवैध रुप से संग्रहित किया गया बारुद बरामद किया है। यह बारुद बिना अनुमति, बिना लायसेंस के पटाखा बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। पुलिस ने इस अवैध कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए करीब 3 हजार 930 किलो बारुद बरामद किया है, जिसकी कीमत 4.50 लाख रुपए आंकी गई है। यह बारुद बोरियों में भरा हुआ था। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की अवैध गतिविधियों से इलाके में जानमाल का खतरा बना रहता है।

ऊन थाना प्रभारी अमरसिंह बिलवार ने बताया एसडीएम बीएस कलेश की सूचना पर जुलवानिया रोड स्थित दाबड फाटा के पास सिकंदरपुरा में जय माता दी फायर वक्र्स में दबिश दी। यह गोडाउन खरगोन वल्लभ नगर निवासी भरत चतरुलाल वाघे द्वारा संचालित किया जा रहा था। उसे केवल पटाखा संग्रहण व बेचने का लाइसेंस दिया गया था। गोडाउन से बड़ी संख्या में पटाखा निर्माण की सामग्री व सुतली बम बरामद किए हैं। संचालक को केवल संग्रहण व बेचने की अनुमति थी, मगर यहां बगैर लाइसेंस के सुतली बम तैयार किए जा रहे थे। पांच घंटे चली कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 262 बोरियों में भरे 3930 किलो वजनी पटाखे जब्त किए हैं।

गोडाउन में रखे ज्वलंतशील पदार्थों को देखकर अफसर भी दंग रह गए। टीम ने यहां पांच घंटे सघन जांच की। इसमें सूतली बम बनाने के उपकरण, सामग्री व 262 बोरियों में अर्धनिर्मित, पूर्व निर्मित सूतली बम मिले। एक बोरी में लगभग एक हजार सुतली बम थे। जब्त सामान को फिलहाल गोडाउन के ही दो कमरों में रखकर सील किया है। संचालक भरत वाघे के खिलाफ भारतीय विस्फोटक, आईपीसीए भारतीय विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने उसे एक दिन की रिमांड पर लिया है।

  लंबे समय से चल रही है फैक्ट्री

जुलवानिया रोड पर मुख्य हाईवे होकर सड़क से कुछ ही दूरी पर पटाखों गोडाउन संचालित हो रहा है। यहां पटाखा संग्रहण के अलावा बड़ी मात्रा में पटाखों का निर्माण होने की भनक अब तक किसी को नहीं मिली, यह जांच का विषय है। एसडीएम तक शिकायत पहुंचने के बाद यह कार्रवाई की गई है, जिससे सवाल उठना लाजमी है। ज्वलंतशील पदार्थों के सहारे पटाखों का निर्माण बड़ी दुर्घटना का कारण भी बन सकती थी। संचालक के पास पटाखे बनाने की सामग्री कहां से उपलब्ध हुई, कब से निर्माण जारी था यह जांच का विषय है।

यह सामान बरामद

पुलिस ने 21 किलो बारूद, 40 किलो सल्फर पावडर, 15 किलो सोडा पावडर, 45 हरे रंग के सुतली रोल, 63 खाकी रंग के रोल, सुतली बम में लगने वाले गुलाबी रंग की बत्ती बंडल एक बोरी, लाल पीले रंग की रेपर पट्टी, प्लास्टिक पैकेट, पुष्टे के कार्टून, ढाई क्विंटल गोंद, 40 किलो कत्था, 8 स्टील चाकू आदि बरामद किए हैं।  

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम