8 अधीक्षकों को कारण बताओ नोटिस और एक को निलंबित करने की अनुशंसा
खरगोन। संयुक्त आयुक्त डीएस रणदा ने छात्रावासों में दो दिनी निरीक्षण के दौरान मिली अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताते हुए 8 अधीक्षकों को कारण बताओं नोटिस और एक को निलंबित करने की अनुशंसा की है।
निरीक्षण के दौरान श्री रणदा ने छात्रावासों में भोजन, आवास, शौचालय व्यवस्था के साथ ही साफ..सफाई, बिस्तर रखरखाव आदि के साथ ही भवन की स्थिति, बिजली तार आदि का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्रावास में निवासरत छात्र.छात्राओं से अलग से चर्चा कर भोजन की गुणवत्ता व अन्य समस्याओं के बारे में जाना। छात्रावासों में सीसीटीवी कैमरे, दरवाजे, चौकीदार सुरक्षा के बारे में सूक्ष्मता से जांच की। जहां भी कमी पाई गई उसे तत्काल सुधारने करने के निर्देश दिए। छात्र.छात्राओं का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करने के भी निर्देश दिए गए। छात्रावासों के निरीक्षण दल में सहायक आयुक्त इकबाल आदिल, सुश्री निर्मला कुशवाह शामिल थे।
Comments
Post a Comment