17 जुलाई को पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं श्रम विभाग मंत्री श्री पटेल खरगोन प्रवास पर
17 जुलाई को पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं श्रम विभाग मंत्री श्री पटेल खरगोन प्रवास पर
खरगोन 16 जुलाई 2025। मध्यप्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं श्रम विभाग मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल 17 जुलाई को खरगोन जिले के प्रवास पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्री पटेल 17 जुलाई को प्रातः 06 बजे सर्किट हाउस खरगोन से प्रस्थान कर प्रातः 8:15 बजे झिरन्या जनपद की ग्राम पंचायत धुपाबुजुर्ग पहुंचेंगे, जहां 08:45 बजे कुन्दा नदी के उद्गम स्थल पर दर्शन एवं पूजन करेंगे। इसके पश्चात वे 09 बजे ग्राम कुमारखेड़ी पहुंचेंगे जहां वे श्रीमती कैलीबाई बिल्लोर सिंह जिला पंचायत सदस्य के निवास पर जनजातीय परिवार से भेंट करेंगे। उसके बाद प्रातः 09:40 बजे मंत्री श्री पटेल सिरवेल महादेव मंदिर के लिए पहुंचेंगे यहां पर दर्शन एवं पूजन करेंगे और फिर 11:40 बजे जनपद पंचायत के ग्राम ठिपगांव पहुंचेंगे और यहां वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 12:15 बजे वे जैतापुर पहुंचेंगे, जहां श्री नरेन्द्र सिंह जी तंवर ओल्ड हाउसिंग बोर्ड जैतापुर निवास श्री आसन जी का पूजन एवं दर्शन करेंगे। दोपहर 01 बजे राधा कुंज में पंच-सरपंच सम्मेलन में भाग लेंगे। दोपहर 02:10 बजे सर्किट हाउस खरगोन पहुंचेंगे।
Comments
Post a Comment