स्टेयरिंग फेल होने से पलटी यात्री बस, टला बड़ा हादसा

खरगोन। जिले के गोगावां से पिपलगोन की ओर जा रही यात्री बस में अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जाकर पलट गई। चालक के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ जब चलती बस का स्टेयरिंग अचानक फेल हो गया। हादसे में 8 यात्रियों को हल्की चोंटे आई है, जिन्हें गोगावां अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। हादसा ग्राम हीरापुर के पास सुबह करीब 11 बजे हुआ।

मिली जानकारी अनुसार जैन टे्रवल्स की यात्री बस क्रमांक एमपी 10पी 1644 सड़क हादसे का शिकार हुई है। अस्पताल से मिली जानकारी अनुसार स्टेयरिंग फेल होते हुए बस लहराने लगी, इसके बाद सड़क किनारे जाकर पलट गई। हादसे में घायल रमेश पुनमचंद (50), गायत्री कैलाश (50) और रोहित मुकेश (10) को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं कलाबाई ईश्वर चंद हीरापुर (50), कंचन बेन भोपा भाई मंडलेश्वर (50), अजब बाई मोहन (49), राम गजराज (31), आदिल विनोद (17) को गोगावां अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर गोगावां थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

पिकअप में 9 घायलों को मिली छुट्टी    

खरगोन। नागपंचमी पर शिखरधाम नागलवाड़ी मंदिर में दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं का पिकअप वाहन सड़क हादसे का शिकार होने से इसमें सवार 14 यात्रियों को चोंटे आई थी। जिनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। मंगलवार देररात घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिनका बुधवार उपचार के बाद हालत में सुधार हुआ है। हादसे में गंभीर घायल को भी आईसीयू से ट्रामा वार्ड में भर्ती कराया गया है। 9 की छुट्टी कर दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार नागलवाड़ी स्थित भीलट देव मंदिर से दर्शन कर अपने गांव पानवाड़ा लौट रहे, श्रद्धालूओं का वाहन सेगांव थाना क्षेत्र के ग्राम तीरी फाटा पर अनियंत्रित होकर पलट गया था। हादसे में मनीषा गुड्डू, पप्पु भानसिंग, मनीषा रेवाराम, बला रमेश, रिया धनसिंग, लोकेश नहारसिंग, रंजना मरिया, राकेश कैलाश, आशा हजारसिंग, अंजलि हजारसिंग, पवन शंकर, विवेक पन्नालाल, कन्हैया गणेश घायल हुए थे। इनमें रिंकी गुलसिंग को गंभीर चोंटे आने पर आईसीयू में भर्ती किया गया था, जिसे उपचार के बाद हालत में सुधार होने पर आईसीयू से सामान्य वार्ड में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है, वहीं 9 अन्य घायलों को भी छुट्टी दे दी गई है।  

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम