29 को नागपंचमी पर श्री दामखेड़ा नाग मंदिर में लगेगा एक दिवसीय मेला, बाबा का होगा मनोहारी श्रृंगार
खरगोन। सर्प श्रद्धा का पर्व नागपंचमी 29 जुलाई को भक्ति भाव से मनाया जाएगा। नागपंचमी पर शहर सहित समूचे निमाड़ अंचल में आस्था का केंद्र प्रसिद्ध श्री दामखेड़ा नागराज मंदिर में बाबा की प्रतिमा का मनोहारी श्रृंगार के साथ ही वार्षिक मेले का आयोजन होगा।
यह निर्णय श्री दामखेड़ा नागराज मंदिर मंदिर समिति की बैठक में लिया गया। समिति अध्यक्ष नवनीतलाल भंडारी (लिम्बु सेठ) ने बताया बैठक में नागपंचमी उत्सव समिति का गठन किया गया, जिसका अध्यक्ष नितिन महाजन (कचोरी) एवं रोहित महाजन को मनोनीत किया गया। मेले के दौरान परिसर में समस्त प्रकार की दुकानें, झूले, सेवा स्टॉल आदि लगाए जाएंगे। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गौर ट्रेवल्स द्वारा बुजुर्गों, महिला एवं बच्चों के लिये नि:शुल्क बस सेवा जैतापुर, बिस्टान नाका, बावड़ी बस स्टैंड से समय दोपहर 2 बजे बाद से उपलब्ध रहेगी। समिति उपाध्यक्ष वृंदावन महाजन, सचिव द्वारकादास महाजन, सदस्य राजेश महाजन प्रगति, द्वारकादास महाजन, कैलाश काकू, नवनीतलाल अलंकार, गणपति महाजन, रामकृष्ण कुप्पा, अजय महाजन, मनोज राजा, नितिन महाजन, रोहित महाजन, श्याम पायल, श्याम महाजन रेडीमेड, विनोद महाजन, नीरज महाजन, सचिन महाजन, मधु भावसार, सुनील दलवे, जितेंद्र गुप्ता, मनोहर भावसार आदि ने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में मंदिर पहुंचकर मनमोहक श्रृंगार के दर्शन कर मेले का आनंद लेने की अपील की है।
यह निर्णय श्री दामखेड़ा नागराज मंदिर मंदिर समिति की बैठक में लिया गया। समिति अध्यक्ष नवनीतलाल भंडारी (लिम्बु सेठ) ने बताया बैठक में नागपंचमी उत्सव समिति का गठन किया गया, जिसका अध्यक्ष नितिन महाजन (कचोरी) एवं रोहित महाजन को मनोनीत किया गया। मेले के दौरान परिसर में समस्त प्रकार की दुकानें, झूले, सेवा स्टॉल आदि लगाए जाएंगे। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गौर ट्रेवल्स द्वारा बुजुर्गों, महिला एवं बच्चों के लिये नि:शुल्क बस सेवा जैतापुर, बिस्टान नाका, बावड़ी बस स्टैंड से समय दोपहर 2 बजे बाद से उपलब्ध रहेगी। समिति उपाध्यक्ष वृंदावन महाजन, सचिव द्वारकादास महाजन, सदस्य राजेश महाजन प्रगति, द्वारकादास महाजन, कैलाश काकू, नवनीतलाल अलंकार, गणपति महाजन, रामकृष्ण कुप्पा, अजय महाजन, मनोज राजा, नितिन महाजन, रोहित महाजन, श्याम पायल, श्याम महाजन रेडीमेड, विनोद महाजन, नीरज महाजन, सचिन महाजन, मधु भावसार, सुनील दलवे, जितेंद्र गुप्ता, मनोहर भावसार आदि ने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में मंदिर पहुंचकर मनमोहक श्रृंगार के दर्शन कर मेले का आनंद लेने की अपील की है।
Comments
Post a Comment