Posts

Showing posts from June, 2025

खरगोन: पीजी कॉलेज में नहीं है M.A. इतिहास विषय, छात्र परेशान

Image
खरगोन। खरगोन जिले में शिक्षा के क्षेत्र में एक अलग ही पहचान बन रही है खरगोन पीजी कॉलेज सहित 4 कॉलेज में एम.ए. इतिहास विषय न होने से छात्र-छात्राओं में भारी निराशा है। स्नातक (B.A.) में इतिहास विषय लेकर पढ़ाई कर चुके कई छात्र अब स्नातकोत्तर में उसी विषय को आगे बढ़ाना चाहते हैं, लेकिन कॉलेज में यह विकल्प उपलब्ध नहीं है। कॉलेज प्रशासन द्वारा एम.ए. इतिहास को पाठ्यक्रम में शामिल न किए जाने के कारण छात्रों को मजबूरी में अन्य कॉलेजों की ओर रुख करना पड़ रहा है। कई छात्र ऐसे भी हैं जो आर्थिक या पारिवारिक कारणों से बाहर जाकर पढ़ाई नहीं कर सकते। जिले में या अन्य कॉलेजों में उन्हें स्नातकोत्तर इतिहास विषय से डिग्री प्राप्त हो पाए क्योंकि देश को आजाद हुए 75 से अधिक साल हो गए हैं परंतु यहां के विद्यार्थी इतिहास विषय से डिग्री कर ही नहीं सकते क्योंकि देखा जाए तो बड़वानी एवं खंडवा में एम ए इतिहास से शिक्षा अध्ययन करने की प्रक्रिया बहुत समय से प्रारंभ हो चुकी है परंतु खरगोन जिले के विद्यार्थी यदि इतिहास विषय लेना चाहते हो तो उन्हें इतिहास विषय ऑनलाइन में आज भी नहीं दिख रहा है इसकी सबसे बड़ी गलती यह है...

धुलकोट व खेरदा में सरपंच चुनाव का कार्यक्रम घोषित

 धुलकोट व खेरदा में सरपंच चुनाव का कार्यक्रम घोषित  खरगोन धूलकोट व खेरदा में सरपंच व भगवानपुरा के वार्ड 09 में जनपद सदस्य के रिक्त पद पर होगा उप निवार्चन मतदान 22 जुलाई को, आयोग ने जारी किया विस्तृत कार्यक्रम मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायतों के उप निर्वाचन वर्ष 2025 (पूर्वार्द्ध) के लिए विस्तृत समय-सारणी घोषित कर दी है। आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन, नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया 1 जुलाई 2025 को प्रातः 10ः30 बजे से शुरू होगी। नाम निर्देशन-पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 08 जुलाई 2025 दोपहर 3ः00 बजे तक निर्धारित की गई है। नामांकन पत्रों की जांच 09 जुलाई को प्रातः 10ः30 बजे से होगी, जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 11 जुलाई 2025 दोपहर 3ः00 बजे तक रहेगी। अंतिम उम्मीदवारों की सूची तैयार कर प्रतीकों का आवंटन भी 11 जुलाई को ही किया जाएगा। यदि आवश्यक हुआ तो मतदान 22 जुलाई 2025 को सुबह 7ः00 बजे से दोपहर 3ः00 बजे तक होगा। पंच पद के लिए मतगणना मतदान केंद्र पर ही मतदान समाप्ति के तुरंत बाद शुरू होगी, जबकि अन्य पदों के लिए मतगणना 26 जुल...

श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा का दो दिवसीय कार्यक्रम का हुआ समापन

Image
खरगोन। भावसार मोहल्ला स्थित अतिप्राचीन श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर (श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर के पीछे) का दो दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का शुक्रवार को पूर्णाहुति के पश्चात समापन हुआ। इसके बाद साबूदाना खिचड़ी एवं नुक्ती की प्रसादी का वितरण किया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। प्राण-प्रतिष्ठा के बाद जैसे ही मंदिर के पट खुले, वैसे ही श्रद्धालुओं ने भोले शंभु-भोलेनाथ के जयकारे लगाए। मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि यह मंदिर करीब 300 वर्ष पुराना है। मंदिर का मार्च 2025 में जीणोद्धार के लिए निर्माण कार्य प्रारंभ किया था, जो जून में बनकर पूर्ण हुआ है, जिसकी प्राण-प्रतिष्ठा गुप्त नवरात्रि की आषाढ़ शुक्ल पक्ष की द्वितीय शुक्रवार को अभिजीत नक्षत्र में संपन्न हुई। आचार्य पंडित राजेंद्र पगारे के सानिध्य में श्रीकृष्ण भावसार एवं प्रवीण भावसार ने अपनी धर्मपत्नी के साथ पूजन विधि के लिए जोड़े से बैठे। प्राण-प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में पहले दिन गुरुवार पंचकर्म, जलाधिवास, फुलाधिवास, धान्याधिवास, शयनधिवास होगा। वही दूसरे दिन शुक्रवार पूर्णाहुति के साथ महाआरती के पश्चात समापन हुआ। इस...

ब्लैक मेल और बलात्कार करने वाले आरोपी को 10 वर्ष का कारावास

Image
  फेसबुक पर फंेक आईडी से राजस्थान के युवक ने की थी दोस्ती खरगोन। सोशल मीडिया पर फेंक आईडी बनाकर युवती से दोस्ती कर संबंध बनाने के बाद उसे ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को न्यायालय ने दोष सिद्ध होने पर 10 वर्ष के कारावास और अर्थदंड से दंडित किया है। पैरवीकर्ता अतिरिक्त लोक अभियोजक राजकुमार अत्रे ने बताया कि आरोपी पवन पिता धर्मेंद्र मीणा (21) पड़ोसी राज्य राजस्थान का होकर लड़की के नाम से आईडी बनाकर 6 माह तक पीडि़ता से चेटिंग करता रहा। उसने ग्रामीण पीडि़ता को अपने बातों के जाल में उलझाया। जब लड़की का भरोसा जीत लिया तो 6 माह बाद अपनी पहचान उजागर की। अभियुक्त ने पीडि़ता को बदनाम करने तथा स्वयं आत्महत्या कर पीडि़ता को फंसाने की घमकी देकर 15 सितंबर 19 को स्नेह.वाटिका खरगोन के पास बुलाया। यहां पहुंची पीडि़ता को एक मकान में ले गया, जहां नशीली मिठाई खिलाकर पीडि़त के साथ बलात्कार किया एवं उसका अश्लील विडियो और फोटो ले लिए। इसके बाद में उसे ब्लेकमैल करने लगा। इसी दौरान पीडि़त की सगाई होने की सूचना मिलने पर अभियुक्त ने उसके मंगेतर को फोन कर रिश्ता तुड़वा दिया। अंतत: पीडि़ता ने अपने परिवार को उस...

करंट से आउटसोर्स कर्मचारी की हुई थी मौत, दो विद्युतकर्मियों पर प्रकरण दर्ज

Image
  विद्युतकर्मियों ने गिरफ्तारी सहित प्रकरण की धाराओं पर जताई आपत्ति, सौंपा ज्ञापन खरगोन। जिले के शिवना विद्युत वितरण केंद्र पर घटित घटना के मामले में पुलिस ने लाईन हेल्पर और ग्रीड ऑपरेटर को गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी के बाद विद्युतकर्मी लामबंद हो गए है।शुक्रवार को मप्र विद्युत अधिकारी- कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने कर्मचारियों पर लगाई गई हत्या की धाराओं सहित गिरफ्तारी पर आपत्ति दर्ज कराते हुए कलेक्टर कार्यालय, एसपी, अधीक्षण यंत्री कार्यालय सहित एसडीएम भीकनगांव को ज्ञापन सौंपकर मामले में निष्पक्ष जांच कर दुर्घटना के कारणों के अनुसार धाराएं लगाए जाने की मांग की।  मोर्चा के अतिंद्र मोहन वर्मा, विजय यादव, प्रभात जोशी, एसएस गुप्ता, इंजी. अरुण गवारे, इंजी. महेंद्र बरडे, सुरेश ठाकुर, मुकेश गोलकर, रियाज हुसैन, महेंद्र सोनी, राजेंद्र तारे, इंजी. राधा वास्कले, इंजी. अंकित पटेल आदि पदाधिकारियों ने एएसपी से मुलाकात कर बताया कि 27 मई को शिवाना वितरण केंद्र में घटित विद्युत दुर्घटना मामले में विभाग के लाइन हेल्पर संविदा भावेश चौधरी तथा आउटसोर्स ग्रिड ऑपरेटर दीपक कुशवाहा पर धारा 105 के ...

200 रुपए के लेनदेन में मजदूर ने ठेकेदार को घोंपा चाकू, इंदौर रेफर

Image
खरगोन। जिले के भीकनगांव थानाक्षेत्र में महज 200 रुपए नही मिलने पर आक्रोषित मजदूर ने मकान निर्माण ठेकेदार पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में ठेकेदार गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रात करीब 10 बजे इंदौर रेफर किया गया है।  अस्पताल से मिली जानकारी अनुसार कमल राठौर निवासी वल्का थाना बमनाला पुलिस चौकी को गंभीर हालत मेें अस्पताल लाया गया था। राठौर को चाकू से गहरा घाव था, गहरा जख्म होने से उसे इंदौर रेफर किया गया है। अस्पताल पहुंचे प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बुधवार देरशाम करीब 8 बजे ठेकेदार कमल से उसके पास काम कर रहे मजदूर संजय ने 200 रुपए की मांग की थी, इसको लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई थी। इसके बाद कमल ने संजय को रुपए दे दिए, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार संजय नशे में था और रुपए मिलने के बाद भी कमल के पेट में चाकू घोंप दिया। चिकित्सकों के मुताबिक कमल के पेट में करीब 3 इंच गहरा घाव हुआ है।

इस्कॉन की रथयात्रा में दिखेगा जगन्नाथपुरी का नजारा, 29 को निकलेगी यात्रा

Image
खरगोन। आषाढ़ में शहर से करीब 5 किमी दूर स्थित इस्कॉन मंदिर में जगन्नाथ रथ यात्रा निकाले जाने की तैयारियां की जा रही है। यह रथयात्रा 29 जून को निकाली जाएगी, जिसमें जगन्नाथ पुरी जैसा नजारा दिखाई देगा। इस्कॉन मंदिर प्रबंधन द्वारा रथ यात्रा को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई है।  श्रीश्री राधा गोपीनाथ मंदिर से मिली जानकारी अनुसार रथयात्रा शाम 4 बजे शुरु होगी, जिसका समापन 5.30 बजे होगा। इस दौरान शास्त्रीय कार्यक्रम, गौर आरती, नरसिंघ आरती और जगन्नाथ कथा जैसे धार्मिक अनुष्ठान होंगे। भगवान जगन्नाथ समस्त विश्व के नाथ है और जीवों के प्रति असीम कृपामय है। रथ में विराजमान जगन्नाथजी के दर्शन, दिव्य रथ को खींचने , आरती तथा अन्य सेवा करने वाला सौभाग्यशाली होता है। उक्त रथ यात्रा में शामिल होकर सनातनी धर्मावलंबी यह सौभाग्य हासिल कर सकते है। उल्लेखनीय है कि जगन्नाथ रथ यात्रा भगवान जगन्नाथ, बलदाऊ तथा सुभद्राजी को एक ही रथ पर विराजित कर निकाले जाने की परंपरा है।  

दो गुटों में बंटे गावशिंदे कॉलोनीवासी, रास्ते पर बनी दीवार हटने के बाद फिर गहराया विवाद

Image
खरगोन। शहर के खंडवा रोड़ स्थित गावशिंदे कॉलोनी में पिछले एक साल से दूसरे छोर पर बनी एक दीवार को बनाने या तोडऩे को लेकर रहवासी दो गुटों में बंटे हुए है। एक पक्ष जहां सनावद रोड़ का ेजोडऩे वाले रास्ते पर बनी दीवार हटाने के पक्ष में है तो दूसरा पक्ष यहां दीवार बनाने के पक्ष में है। बार- बार हो रही शिकायतों पर हाल ही में नपा अमले ने सनावद रोड़ से कॉलोनी को जोडऩे वाले रास्ते पर बनी दीवार को तोड़ दिया है। इसके बाद अब फिर विवाद गहरा गया है। अब दूसरा पक्ष विरोध में सामने आ गया। मंगलवार को कॉलोनी के डॉ. शरद दिंडोरकर, डॉ. सुमीत दिंडोरकर, गजेंद्र भावसार, जगदीश कुशवाहा, आदित्य गुप्ता, पंकज श्रीवास्तव आदि ने बताया कि गावशिंदे कॉलोनी और भंडारी जीनिंग के बीच की वर्षों पुरानी सुरक्षा दीवार थी, जिसे गत दिनों तोड़ दिया गया। इसे सार्वजनिक रास्ते के तौर पर उपयोग किया जाने लगा, जो कॉलोनी की सुरक्षा के लिए खतरा बन गया है। भंडारी जिनिंग परिसर में शराब दुकान संचालित होती है, इसके अलावा यहां विरान इलाका है। इससे आए दिन शराबी नशे में धुत्त होकर कॉलोनी में आ धमकते है। किसी के भी घर के बाहर गालियां देने के साथ ही...

5 माह से पेसा मोबिलाईजरों को नही मिला मानदेय, किया प्रदर्शन

Image
खरगोन। पंचायत पेसा मोबिलाईजरों ने 5 माह के रुके मानदेय के साथ ही शासन की घोषणा अनुसार मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर मंगलवार को विरोध के स्वर मुखर किए। बड़ी संख्या में रैली के रुप में कलेक्टे्रट पहुंचे मोबिलाईजरो ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर उन्हीं की घोषणा अनुसार मानदेय बढ़ाने की मांग की। मोबिलाइजर राजेंद्र सुल्ताने, अपर्णा बैरागी, पुनीत तारे, श्यामा धार्वे आदि ने बताया कि जनजातीय क्षेत्रों में पेसा कानून के जरिये शासन की महती योजनाओं का क्रियान्वयन कर रहे है, इसके लिए महज 4 हजार रुपए का मानदेय दिया जा रहा है। अल्प वेतन में भी पुरी निष्ठा से काम करने के बाद भी समय पर मानदेय नही मिल रहा, जिससे आर्थिक परेशानियां झेलना पड़ रही है। पिछले 5 माह से मानदेय रोका गया है। हमारी मांग है कि नियमित रुप से मानदेय दिया जाने के साथ ही मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार 8 हजार रुपए का मानदेय दिया जाए।

आवारा कुत्तों ने बरपाया कहर, आधा दर्जन बच्चें घायल

Image
खरगोन। शहर में सोमवार को शहर की घनी आबादी वाले इलाके संजय नगर में कुत्तों ने कहर बरपाया। कुत्तों के हमले से करीब आधा दर्जन बच्चे जख्मी हुए है, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। एक के बाद एक बच्चों ओर लोगों पर हमला कर रहे कुत्तों से अफरातफरी मच गई। पालकों एवं रहवासियों में आक्रोश भी नजर आया। जिला अस्पताल से मिली जानकारी अनुसार अब्दुल्ला अफसर शेख (6), अनाविया राजा मंसूरी बिलाल मस्जिद संजय नगर (4), राज पिता करण मुरिया (6) राजेंद्र नगर, आलिया एजाज मंसूरी (4) बिलाल मस्जिद संजय नगर, अनस वसीम मिर्जा (32) आजाद नगर, फानिज लोहार (6) राजेंद्र नगर, मुकीम मंसूर कुकडोल (60) को कुत्ते के काटने पर उपचार के लिए अस्पताल लाया गया था। घायल बच्चों के परिजनों ने बताया कि दिनभर कुत्ते झूंड में घुमते है। नगरपालिका को भी कई बार शिकायत कर चुके है। नपा को चाहिए कि इन आवारा कुत्तों को पकडऩे का अभियान चलाए, जिससे लोगों को इनके आतंक से निजात मिल सके।  

खरगोन पुलिस के बाल कल्याण अधिकारियों के लिए आयोजित किया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर

Image
  खरगोन पुलिस कंट्रोल रूम के सेमीनार हॉल आयोजित किया गया था प्रशिक्षण शिविर‌ इस शिविर मे प्रत्येक थाने पर नियुक्त है सहायक उप निरीक्षक से उप निरीक्षक स्तर के बाल कल्याण अधिकारी उपस्थित थे विधि द्वारा निर्धारित किशोरों के अधिकारों के संरक्षण एवं न्यायिक प्रक्रिया पालन जैसे विषयों पर की गई थी चर्चा पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा महिला एवं बच्चों के विरुद्ध घटित अपराधों में अनुसंधान की गुणवक्ता मे सुधार हेतु समय-समय पर थानों पर कार्यरत अनुसंधान अधिकारियों को प्रशिक्षित करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी क्रम मे पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना के द्वारा जिले मे प्रत्येक थाने पर कार्यरत बाल कल्याण अधिकारियों को महिला एवं बच्चों के विरुद्ध घटित अपराधों में अनुसंधान की गुणवक्ता मे सुधार हेतु 01 दिवसीय कार्यशाला/प्रशिक्षण आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया था । पुलिस कंट्रोल रूम खरगोन के सेमीनार हाल मे इस विषय पर 01 दिवसीय कार्यशाला/प्रशिक्षण आयोजित की गई थी । इस 01 दिवसीय कार्यशाला/प्रशिक्षण मे जिला खरगोन के पुलिस थानों पर कार्यरत समस्त बाल कल्याण अधिकारी जिसमें सहायक उप निरीक्षक ...

सुहाने मौसम में 1500 लोगों ने एक साथ किया योग

Image
राज्यसभा सांसद सोलंकी, विधायक पाटीदार ने भी कि योग क्रियाएं खरगोन। अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस शनिवार को उत्साह भरे माहौल में मनाया गया। सुबह से छाए बादल और रिमझिम बारिश के बीच सुहाने मौसम में जिला मुख्यालय पर बिस्टान रोड स्थित कृषि उपज मंडी पर सामुहिक योग का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें करीब 1500 लोगों ने एकसाथ योग किया। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसाद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी व विशेष अतिथि विधायक बालकृष्ण पाटीदार रहे। सांसद सोलंकी ने कहा कि योग मानव के सर्वांगीण विकास की आधारशिला है। सभी सदगुणों को जोडऩे का कार्य योग के माध्यम से ही किया जाता है। योग को करने के लिए हम सभी को संकल्प लेने की आवश्यकता है। योग शरीर मन, बुद्धि व आत्मा को सकारात्मकता प्रदान करता है। विधायक पाटीदार ने कहा कि पहला सु:ख निरोगी काया है। अर्थात अच्छा स्वस्थ्य स्वास्थ्य ईश्वरीय वरदान के समान है। दुनिया के सभी लोगों ने योग के रूप में हमारे देश की सांस्कृतिक विरासत का लोहा भी माना है। योग हमारे देश के ऋषि मुनियों की अनुपम सौगात है। नियमित योगाभ्यास स्वस्थ्य रहने का सशक्त माध्यम है। नगर पालिका सीएमओ कमला कौल व जिला शिक्ष...

4 पिस्टल के सााथ राजस्थान का बदमाश गिरफ्तार

Image
खरगोन। पड़ोसी राज्य राजस्थान से जिले में अवैध हथियार खरीदने आया एक बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ा है। पुलिस ने आरोपी से 4 पिस्टलें बरामद कर गिरफ्तार किया है। आरोपी आदतन अपराधी होकर इसके खिलाफ राजस्थान के कई थानों में पूर्व से भी कई अपराधिक प्रकरण दर्ज है। थाना गोगावां पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मुखबिर की सूचना पर दसनावल के पास रोड पर निगरानी रखी गई। यहां ग्राम बिलाली तरफ पैदल.पैदल जा रहे युवक को रोका गया। उसके पास मिले बेग को चेक करने पर उसमें 4 देशी पिस्टल मिली। पूछताछ में युवक ने अपना नाम उत्तम कुमार पिता पन्नाराम निवासी 914 कुम्हारो व घान्चियो का वास नारलाई पाली राजस्थान का बताया। उतम से एक लाख रुपए कीमत की 4 पिस्टलें बरामद कर उसके खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी की रिमांड लेकर उक्त हथियार किससे खरीदे और कहां इस्तेमाल किए जाने थे इसकी पूछताछ की जाएगी। अपराधिक रिकार्ड खंगालने पर उत्तम के खिलाफ बाली , पिंडवाडा राजस्थान, एलटी मार्ग मुंबई सीटी में विभिन्न धाराओं में पूर्व से भी अपराधिक प्रकरण दर्ज पाए गए है।  बलात्कार करने वाले को 10 साल की सजा खरगोन। विवाहिता को धमकाने के बा...

मेनगांव सोसायटी में खाद की किल्लत, किसानों ने किया चक्काजाम प्रदर्शन

Image
खरगोन। जिले के इंदौर रोड पर बसे ग्राम मेनगांव सोसायटी में डीएपी खाद की किल्लत सामने आने के बाद किसानों का आक्रोश फूट पड़ा। गुस्साए किसानों ने इंदौर रोड़ पर चक्काजाम प्रदर्शन किया, जिससे करीब डेढ़ घंटे यातायात बाधित रहा। सूचना पर एसडीएम बीएस कलेश, कृषि विभाग के अधिकारी- कर्मचारी मौके पर पहुंचे। करीब डेढ़ घंटे तक चले प्रदर्शन के दौरान खाद से भरा ट्रक सोसायटी पहुंचने पर चक्काजाम खत्म किया। गणपति पाटीदार, दिनेश पाटीदार, राजेश जायसवाल, प्रमोद जायसवाल, शेरु शिंदे, राहुल यादव, सुभाष यादव आदि ने बताया कि मेनगांव सोसायटी से 6 गांव पिपराटा, नवलपुरा, निमगुल के करीब 775 केसीसी कार्डधारी किसान जुड़े है। हमने बुआई से पहले ही सोसायटी में डीएपी की मांग की थी, लेकिन सोसायटी में महज 300 बोरी डीएपी पहुंचा, जबकि किसानों की मांग इससे कहीं अधिक है। किसान आर्थिक सक्षम नही है, जो खुले बाजार से खाद खरीद सके। इसलिए सोसायटी पर निर्भर है।  

दिनभर छाए रहे बादल, रुक-रुककर होती रही बारिश

Image
खरगोन। जिले में मानसून सक्रिय होने लगा है। लगातार दूसरे दिन दिनभर बादल छाए रहने के साथ ही रुक- रुककर बारिश होती रही, जिससे मौसम खुशनुमा बना हुआ है। तापमान में लगातार दर्ज कि जा रही गिरावट के बीच उमस से कुछ हद तक लोगों को राहत मिलने लगी है, हालांकि अब भी मौसम में पूरी तरह ठंडक नही आई है। गुरुवार को भी शहर में दिन भर बादलों की आवाजाही रही, सुबह से ही बादल छाए रहे। सुबह 11 बजे रिमझिम बारिश का दौर शुरु हुआ जो दोपहर 3 बजे तक जारी रहा। इस दौरान कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश होती रही। मौसम के इस बदलाव का लोगों ने भी आनंद लिया। राहगिरों ने बारिश से बचने के बजाय भीगते हुए अपनी आवाजाही जारी रखी। मौसम विभाग के अनुसार एक सप्ताह में तापमान में करीब 6 डिग्री से अधिक की गिरावट हो गई और लोगों को गर्मी से राहत मिलने लगी है। गुुरुवार को अधिकतम तापमान 34.2 न्यूनतम 21.4 डिग्री दर्ज किया गया। पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण पिछले दो तीन दिनों से शहर में लगातार बादलों की िस्थति बनी है।   वैज्ञानिकों के अनुसार आगामी तीन दिनों तक इसी तरह की स्थिति रह सकती है। इस समय एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, इसके ...

32 घंटे बाद मिला तालाब में डूबे युवक का शव, नहाने के दौरान हुआ था हादसा

Image
खरगोन। जिले के गोगावां थानाक्षेत्र के पिपलई तालाब में नहाते समय डूबे युवक का शव दूसरे दिन याने करीब 32 घंटे बाद बरामद किया गया है। युवक के डूबने की सूचना के बाद से गोताखोर लगातार उसकी तलाश कर रहे थे। सोमवार को शव का मिलने के बाद पोस्टमार्टम पीएम कर परिजनों को सौंपा गया। थाना प्रभारी मंसाराम रोमड़े से मिली जानकारी अनुसार मृतक की शिनाख्त भोला मिस्त्री (30)के रूप में हुई है। भोला राजमिस्त्री का काम करता था। दो दिन पहले याने शनिवार को वह नहाने के लिए तालाब पर गया था, जहां गहरे पाने में जाने से वह बाहर नही निकल पाया और डूब गया। एसडीआरएफ की टीम ने दो दिन सर्चिंग अभियान चलाया। तालाब की गहराई करीब 12 फीट से अधिक है और पानी का बहाव भी है। भोला की तलाश के लिए बड़वाह से गोताखोर और खंडवा से ऑक्सीजन मास्क रेस्क्यू टीम को भी बुलवा गया था। तीसरे दिन भोला का शव पानी में तैरता नजर आया, जिसके बाद उसे तालाब से निकाला गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। ग्रामीणों ने बताया भोला क्षेत्र में मकान मिस्त्री का कामकाज करता है। उसकी पत्नी मायके में बच्चे के साथ रह रही है।  

खरगोन सहकारी बैंक के पूर्व एमडी आचार्य की सेवाएं समाप्त अनेक गंभीर आरोपो में पाये गये दोषी

 खरगोन सहकारी बैंक के पूर्व एमडी आचार्य की सेवाएं समाप्त अनेक गंभीर आरोपो में पाये गये दोषी कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के सख्त निर्देश का हुआ असर  कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने गत 27 मार्च 2025 को सहकारिता विभाग की गबन धोखा धडी की बैठक में जिले की सहकारी समितियों में की गई आर्थिक अनियमितता के प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की थी। इस दौरान जिला सहकारी बैंक खरगोन के राजेन्द्र आचार्य द्वारा किये गए गबन के मामले में तुरंत जाँच करने तथा दो माह के भीतर उनकी सेवा समाप्ति का अंतिम ऑर्डर जारी करने के निर्देश बैंक प्रबंध संचालक पीएस धनवाल दिए गए थे। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए श्री धनवाल ने बताया कि राजेन्द्र आचार्य ने जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक खरगोन में प्रभारी प्रबंध संचालक के रूप पदस्थगी के दौरान गंभीर प्रशासनिक एवं गंभीर आर्थिक अनियमितताएं की गयी थी। इस कारण बैंक द्वारा आदेश कमांक / स्थापना / 2023-24/5997 दिनांक 21.12.2023 निलंबित किया जाकर बैंक के पत्र कमांक / स्थापना /2023-24/7196 दिनांक 19.02.2024 आरोप पत्र जारी किया जाकर आरोप के संबंध में जवाब समाधानकारक नही होने से...

सुर्वा पंचायत के ग्राम रोजगार सहायक के विरूद्ध एफआइआर दर्ज करने का आदेश*

 *सुर्वा पंचायत के ग्राम रोजगार सहायक के विरूद्ध एफआइआर दर्ज करने का आदेश* खरगोन  जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  आकाश सिंह ने जनपद पंचायत भीकनगांव की ग्राम पंचायत सुर्वा के ग्राम रोजगार सहायक  मुकूल घामंडे द्वारा वित्तीय अनियमितता किये जाने पर उसके विरूद्ध संबंधित पुलिस थाने में एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया है। जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी मनरेगा  श्याम कुमार रघुवंशी को ग्राम रोजगार सहायक के विरूद्ध एफआइआर करने कहा गया है। इसके साथ ही रोजगार सहायक की संविदा सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई है। प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रभारी श्रीमती सुचिता खोड़े द्वारा ग्राम पंचायत सुर्वा के प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही कमल पिता लक्ष्मीनारायण के आवास का मौके पर निरीक्षण करने पर पाया गया था कि उसके द्वारा आवास का निर्माण नहीं किया गया है। ग्राम रोजगार सहायक द्वारा किसी अन्य के मकान की प्लींथ, लेंटल एवं पूर्ण आवास का जियोटैग कर 01 लाख 20 हजार रुपये की राशि का भुगतान कर दिया गया है। इसी प्रकार मनरेगा के फलोद्यान योजना की हितग्राही नीला बाई नरहरि के कार...

अतिक्रमण मुहिम: कहीं सख्ती, कहीं नरमी

Image
खरगोन। शहर के मुख्य मार्गो पर पसरे अस्थायी अतिक्रमण को लेकर एक बार फिर नपा प्रशासन ने मुहिम तो शुरु कर दी है लेकिन कार्रवाई पर सवाल भी उठने लगे है।  मंगलवार को नपा प्रभारी राजस्व अधिकारी महेश वर्मा, सहायक राजस्व अधिकारी राजेंद्र चौहान दो जेसीबी मशीन, टे्रक्टर-ट्राली, लोडिंग टेंपों सहित करीब 30 से अधिक कर्मचारी लेकर कार्रवाई के लिए सड़क पर उतरे। बस स्टेंड परिसर में पहुंचते ही, दुकानों के बाहर रखे सामान को जब्त करने लगे। इस दौरान दुकानदारों ने विरोध दर्ज कराते हुए झूमाझटकी भी की। यहां लंबे समय से यात्रियों के लिए बनाए गए पोर्च पर सामान जमाकर व्यापार किया जा रहा है, नपा की अनदेखी एवं नियमित रुप से कार्रवाई नही करने के कारण अब इस जमीन पर खुद का अधिकार मानते है। बस स्टेंड परिसर के बाहर निकलते ही दुकानदारों को केवल मुनादी कर हिदायत देते हुए अमला आगे बढ़ गया। इस पर व्यापारियों ने सवाल खड़े करते हुए भेदभाव के आरोप भी लगाए।  प्र. राजस्व अधिकारी वर्मा ने बताया बस स्टेंड परिसर में लंबे समय से कार्रवाई नही होने के कारण सामान जब्ती के दौरान व्यापारियों ने दादागिरी दिखाई। अब नियमित रुप से...

भेड़- बकरों से भरा आयशर वाहन पलटा, वाहन सवार युवक सहित 60 भेड़- बकरों की मौत

Image
खरगोन। जिले के कसरावद रोड़ पर कुर्बानी के लिए भेड- बकरे लेकर हैदराबाद की ओर जा रहा एक आयशर वाहन सड़क हादसे का शिकार हो गया। हादसे में आयशर सवार एक युवक के साथ ही 60 भेड- बकरों की मौत हो गई। जबकि एक अन्य युवक घायल हुआ है।  आयशर सवार वली मोहम्मद ने बताया कि नीमच से 180 भेड और बकरे लेकर हैदराबाद की ओर जा रहे थे। यह पशु ईद की कुर्बानी के लिए परिवहन हो रहे थे। इसी दौरान बरसलाय फाटे के समीप ओवरटेक करते समय अचानक कार सामने आ गई, जिसे बचाने के फेर में चालक नियंत्रण खो बैठा और सड़क किनारे खड़े ट्राले से वाहन की भिड़ंत हो गई। हादसे में वाहन सवार मो. सादिक पिता जफर कुरैशी निवासी इंदौर की मौत हो गई, जबकि सईद रईस निवासी रतलाम घायल है। इसके अलावा वाहन पलटने से करीब 60 भेड- बकरों की मौत हो गई, इसमें से 15 मृत भेडे चोरी भी हुई है। वली के मुताबिक एक भेड- बकरे की कीमत करीब 40 हजार रुपए है।