खरगोन: पीजी कॉलेज में नहीं है M.A. इतिहास विषय, छात्र परेशान

खरगोन। खरगोन जिले में शिक्षा के क्षेत्र में एक अलग ही पहचान बन रही है खरगोन पीजी कॉलेज सहित 4 कॉलेज में एम.ए. इतिहास विषय न होने से छात्र-छात्राओं में भारी निराशा है। स्नातक (B.A.) में इतिहास विषय लेकर पढ़ाई कर चुके कई छात्र अब स्नातकोत्तर में उसी विषय को आगे बढ़ाना चाहते हैं, लेकिन कॉलेज में यह विकल्प उपलब्ध नहीं है। कॉलेज प्रशासन द्वारा एम.ए. इतिहास को पाठ्यक्रम में शामिल न किए जाने के कारण छात्रों को मजबूरी में अन्य कॉलेजों की ओर रुख करना पड़ रहा है। कई छात्र ऐसे भी हैं जो आर्थिक या पारिवारिक कारणों से बाहर जाकर पढ़ाई नहीं कर सकते। जिले में या अन्य कॉलेजों में उन्हें स्नातकोत्तर इतिहास विषय से डिग्री प्राप्त हो पाए क्योंकि देश को आजाद हुए 75 से अधिक साल हो गए हैं परंतु यहां के विद्यार्थी इतिहास विषय से डिग्री कर ही नहीं सकते क्योंकि देखा जाए तो बड़वानी एवं खंडवा में एम ए इतिहास से शिक्षा अध्ययन करने की प्रक्रिया बहुत समय से प्रारंभ हो चुकी है परंतु खरगोन जिले के विद्यार्थी यदि इतिहास विषय लेना चाहते हो तो उन्हें इतिहास विषय ऑनलाइन में आज भी नहीं दिख रहा है इसकी सबसे बड़ी गलती यह है...