मेनगांव सोसायटी में खाद की किल्लत, किसानों ने किया चक्काजाम प्रदर्शन
खरगोन। जिले के इंदौर रोड पर बसे ग्राम मेनगांव सोसायटी में डीएपी खाद की किल्लत सामने आने के बाद किसानों का आक्रोश फूट पड़ा। गुस्साए किसानों ने इंदौर रोड़ पर चक्काजाम प्रदर्शन किया, जिससे करीब डेढ़ घंटे यातायात बाधित रहा। सूचना पर एसडीएम बीएस कलेश, कृषि विभाग के अधिकारी- कर्मचारी मौके पर पहुंचे। करीब डेढ़ घंटे तक चले प्रदर्शन के दौरान खाद से भरा ट्रक सोसायटी पहुंचने पर चक्काजाम खत्म किया।
गणपति पाटीदार, दिनेश पाटीदार, राजेश जायसवाल, प्रमोद जायसवाल, शेरु शिंदे, राहुल यादव, सुभाष यादव आदि ने बताया कि मेनगांव सोसायटी से 6 गांव पिपराटा, नवलपुरा, निमगुल के करीब 775 केसीसी कार्डधारी किसान जुड़े है। हमने बुआई से पहले ही सोसायटी में डीएपी की मांग की थी, लेकिन सोसायटी में महज 300 बोरी डीएपी पहुंचा, जबकि किसानों की मांग इससे कहीं अधिक है। किसान आर्थिक सक्षम नही है, जो खुले बाजार से खाद खरीद सके। इसलिए सोसायटी पर निर्भर है।
Comments
Post a Comment