32 घंटे बाद मिला तालाब में डूबे युवक का शव, नहाने के दौरान हुआ था हादसा

खरगोन। जिले के गोगावां थानाक्षेत्र के पिपलई तालाब में नहाते समय डूबे युवक का शव दूसरे दिन याने करीब 32 घंटे बाद बरामद किया गया है। युवक के डूबने की सूचना के बाद से गोताखोर लगातार उसकी तलाश कर रहे थे। सोमवार को शव का मिलने के बाद पोस्टमार्टम पीएम कर परिजनों को सौंपा गया।

थाना प्रभारी मंसाराम रोमड़े से मिली जानकारी अनुसार मृतक की शिनाख्त भोला मिस्त्री (30)के रूप में हुई है। भोला राजमिस्त्री का काम करता था। दो दिन पहले याने शनिवार को वह नहाने के लिए तालाब पर गया था, जहां गहरे पाने में जाने से वह बाहर नही निकल पाया और डूब गया। एसडीआरएफ की टीम ने दो दिन सर्चिंग अभियान चलाया। तालाब की गहराई करीब 12 फीट से अधिक है और पानी का बहाव भी है। भोला की तलाश के लिए बड़वाह से गोताखोर और खंडवा से ऑक्सीजन मास्क रेस्क्यू टीम को भी बुलवा गया था। तीसरे दिन भोला का शव पानी में तैरता नजर आया, जिसके बाद उसे तालाब से निकाला गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। ग्रामीणों ने बताया भोला क्षेत्र में मकान मिस्त्री का कामकाज करता है। उसकी पत्नी मायके में बच्चे के साथ रह रही है।  

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश