200 रुपए के लेनदेन में मजदूर ने ठेकेदार को घोंपा चाकू, इंदौर रेफर

खरगोन। जिले के भीकनगांव थानाक्षेत्र में महज 200 रुपए नही मिलने पर आक्रोषित मजदूर ने मकान निर्माण ठेकेदार पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में ठेकेदार गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रात करीब 10 बजे इंदौर रेफर किया गया है।  अस्पताल से मिली जानकारी अनुसार कमल राठौर निवासी वल्का थाना बमनाला पुलिस चौकी को गंभीर हालत मेें अस्पताल लाया गया था। राठौर को चाकू से गहरा घाव था, गहरा जख्म होने से उसे इंदौर रेफर किया गया है। अस्पताल पहुंचे प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बुधवार देरशाम करीब 8 बजे ठेकेदार कमल से उसके पास काम कर रहे मजदूर संजय ने 200 रुपए की मांग की थी, इसको लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई थी। इसके बाद कमल ने संजय को रुपए दे दिए, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार संजय नशे में था और रुपए मिलने के बाद भी कमल के पेट में चाकू घोंप दिया। चिकित्सकों के मुताबिक कमल के पेट में करीब 3 इंच गहरा घाव हुआ है।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम