अतिक्रमण मुहिम: कहीं सख्ती, कहीं नरमी

खरगोन। शहर के मुख्य मार्गो पर पसरे अस्थायी अतिक्रमण को लेकर एक बार फिर नपा प्रशासन ने मुहिम तो शुरु कर दी है लेकिन कार्रवाई पर सवाल भी उठने लगे है। 

मंगलवार को नपा प्रभारी राजस्व अधिकारी महेश वर्मा, सहायक राजस्व अधिकारी राजेंद्र चौहान दो जेसीबी मशीन, टे्रक्टर-ट्राली, लोडिंग टेंपों सहित करीब 30 से अधिक कर्मचारी लेकर कार्रवाई के लिए सड़क पर उतरे। बस स्टेंड परिसर में पहुंचते ही, दुकानों के बाहर रखे सामान को जब्त करने लगे। इस दौरान दुकानदारों ने विरोध दर्ज कराते हुए झूमाझटकी भी की। यहां लंबे समय से यात्रियों के लिए बनाए गए पोर्च पर सामान जमाकर व्यापार किया जा रहा है, नपा की अनदेखी एवं नियमित रुप से कार्रवाई नही करने के कारण अब इस जमीन पर खुद का अधिकार मानते है। बस स्टेंड परिसर के बाहर निकलते ही दुकानदारों को केवल मुनादी कर हिदायत देते हुए अमला आगे बढ़ गया। इस पर व्यापारियों ने सवाल खड़े करते हुए भेदभाव के आरोप भी लगाए। 

प्र. राजस्व अधिकारी वर्मा ने बताया बस स्टेंड परिसर में लंबे समय से कार्रवाई नही होने के कारण सामान जब्ती के दौरान व्यापारियों ने दादागिरी दिखाई। अब नियमित रुप से कार्रवाई करेंगे। 

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम