खरगोन: पीजी कॉलेज में नहीं है M.A. इतिहास विषय, छात्र परेशान

खरगोन। खरगोन जिले में शिक्षा के क्षेत्र में एक अलग ही पहचान बन रही है खरगोन पीजी कॉलेज सहित 4 कॉलेज में एम.ए. इतिहास विषय न होने से छात्र-छात्राओं में भारी निराशा है। स्नातक (B.A.) में इतिहास विषय लेकर पढ़ाई कर चुके कई छात्र अब स्नातकोत्तर में उसी विषय को आगे बढ़ाना चाहते हैं, लेकिन कॉलेज में यह विकल्प उपलब्ध नहीं है। कॉलेज प्रशासन द्वारा एम.ए. इतिहास को पाठ्यक्रम में शामिल न किए जाने के कारण छात्रों को मजबूरी में अन्य कॉलेजों की ओर रुख करना पड़ रहा है। कई छात्र ऐसे भी हैं जो आर्थिक या पारिवारिक कारणों से बाहर जाकर पढ़ाई नहीं कर सकते। जिले में या अन्य कॉलेजों में उन्हें स्नातकोत्तर इतिहास विषय से डिग्री प्राप्त हो पाए क्योंकि देश को आजाद हुए 75 से अधिक साल हो गए हैं परंतु यहां के विद्यार्थी इतिहास विषय से डिग्री कर ही नहीं सकते क्योंकि देखा जाए तो बड़वानी एवं खंडवा में एम ए इतिहास से शिक्षा अध्ययन करने की प्रक्रिया बहुत समय से प्रारंभ हो चुकी है परंतु खरगोन जिले के विद्यार्थी यदि इतिहास विषय लेना चाहते हो तो उन्हें इतिहास विषय ऑनलाइन में आज भी नहीं दिख रहा है इसकी सबसे बड़ी गलती यह है कि मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के वित्त विभाग द्वारा ifmsmain मैं मैपिंग नहीं होने के कारण अनेक विद्यार्थी इतिहास में प्रवेश नहीं ले पा रहे जबकि पीएम श्री पीजी कॉलेज खरगोन में इतिहास विभाग के दो पद रिक्त हैं किंतु मैपिंग के कारण विद्यार्थी प्रवेश लेने से वंचित है सबसे बड़ी विडंबना यह है कि इतिहास विषय संघ लोक सेवा आयोग के मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग में विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरक विषय है जिससे अधिकतर विद्यार्थी इस विषय लेकर परीक्षा में उत्तीर्ण होते हैं इससे विद्यार्थी खरगोन जिले की पुरातत्व क्षेत्र पर्पर्यटन क्षेत्र में जो क्षेत्र विकसित हैं जो भारत की नक्शे पर एक अपना अलग पहचान बनाकर रखा है उनका ज्ञान भी प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं शासकीय महाविद्यालय कसरावद के प्रोफेसर इतिहास विभाग डॉ विजय सिंह मंडलोई का कहना है इतिहास विषय में भविष्य के लिए एक अच्छा l कैरियर है यहां पर इतिहास विषय नहीं होना इतिहास की जानकारी रखने वाले विद्यार्थियों के लिए उनके सपनों का दमन करना है जो विद्यार्थी इतिहास लेकर आगे बढ़ना चाहते हैं वह अपना करियर इतिहास मैं न बनाकर अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं खरगोन कालेज के प्राचार्य जी एस चौहान से चर्चा कि तो उन्होंने बताया की हमारे कालेज में एम ए इतिहास के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है देखते हैं कब आदेश आयेगा।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम