सुहाने मौसम में 1500 लोगों ने एक साथ किया योग

राज्यसभा सांसद सोलंकी, विधायक पाटीदार ने भी कि योग क्रियाएं

खरगोन। अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस शनिवार को उत्साह भरे माहौल में मनाया गया। सुबह से छाए बादल और रिमझिम बारिश के बीच सुहाने मौसम में जिला मुख्यालय पर बिस्टान रोड स्थित कृषि उपज मंडी पर सामुहिक योग का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें करीब 1500 लोगों ने एकसाथ योग किया। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसाद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी व विशेष अतिथि विधायक बालकृष्ण पाटीदार रहे।

सांसद सोलंकी ने कहा कि योग मानव के सर्वांगीण विकास की आधारशिला है। सभी सदगुणों को जोडऩे का कार्य योग के माध्यम से ही किया जाता है। योग को करने के लिए हम सभी को संकल्प लेने की आवश्यकता है। योग शरीर मन, बुद्धि व आत्मा को सकारात्मकता प्रदान करता है। विधायक पाटीदार ने कहा कि पहला सु:ख निरोगी काया है। अर्थात अच्छा स्वस्थ्य स्वास्थ्य ईश्वरीय वरदान के समान है। दुनिया के सभी लोगों ने योग के रूप में हमारे देश की सांस्कृतिक विरासत का लोहा भी माना है। योग हमारे देश के ऋषि मुनियों की अनुपम सौगात है। नियमित योगाभ्यास स्वस्थ्य रहने का सशक्त माध्यम है।

नगर पालिका सीएमओ कमला कौल व जिला शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र कुमार कानुडे ने बताया कि विश्व योग दिवस पर जिलेभर में सामुहिक योग कार्यक्रम आयोजित किए गए। शासन स्तर से जारी योग प्रोटोकॉल के अनुसार योग किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का संबोधन व योगासनों का लाइव प्रसारण के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें करीब 1500 लोगों ने सहभागिता की। संचालन क्रीडा निरीक्षक हबीब बेग मिर्जा ने किया। योग दिवस पर भारतीय जनता पार्टी ने भी जिलेभर में अपने-अपने मंडल स्तर पर योग दिवस पर सुबह से अलग-अलग स्थानों पर योग किया गया। भाजपा जिला कार्यालय से विजय मोरे ने बताया कि 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को पूरे भारत और दुनिया भर में बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। पूर्वी मंडल ने स्टेडियम पर योग गुरु धीरज गुप्ता के द्वारा योग करवाया गया। 


पर्यटन नगरी महेश्वर के ऐतिहासिक अहिल्या घाट सहित जिले के सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों और शिक्षण संस्थानों में भी सामूहिक योग कार्यक्रम आयोजित किए गए।  

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश