5 माह से पेसा मोबिलाईजरों को नही मिला मानदेय, किया प्रदर्शन
खरगोन। पंचायत पेसा मोबिलाईजरों ने 5 माह के रुके मानदेय के साथ ही शासन की घोषणा अनुसार मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर मंगलवार को विरोध के स्वर मुखर किए। बड़ी संख्या में रैली के रुप में कलेक्टे्रट पहुंचे मोबिलाईजरो ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर उन्हीं की घोषणा अनुसार मानदेय बढ़ाने की मांग की।
मोबिलाइजर राजेंद्र सुल्ताने, अपर्णा बैरागी, पुनीत तारे, श्यामा धार्वे आदि ने बताया कि जनजातीय क्षेत्रों में पेसा कानून के जरिये शासन की महती योजनाओं का क्रियान्वयन कर रहे है, इसके लिए महज 4 हजार रुपए का मानदेय दिया जा रहा है। अल्प वेतन में भी पुरी निष्ठा से काम करने के बाद भी समय पर मानदेय नही मिल रहा, जिससे आर्थिक परेशानियां झेलना पड़ रही है। पिछले 5 माह से मानदेय रोका गया है। हमारी मांग है कि नियमित रुप से मानदेय दिया जाने के साथ ही मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार 8 हजार रुपए का मानदेय दिया जाए।
Comments
Post a Comment