आवारा कुत्तों ने बरपाया कहर, आधा दर्जन बच्चें घायल

खरगोन। शहर में सोमवार को शहर की घनी आबादी वाले इलाके संजय नगर में कुत्तों ने कहर बरपाया। कुत्तों के हमले से करीब आधा दर्जन बच्चे जख्मी हुए है, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। एक के बाद एक बच्चों ओर लोगों पर हमला कर रहे कुत्तों से अफरातफरी मच गई। पालकों एवं रहवासियों में आक्रोश भी नजर आया।


जिला अस्पताल से मिली जानकारी अनुसार अब्दुल्ला अफसर शेख (6), अनाविया राजा मंसूरी बिलाल मस्जिद संजय नगर (4), राज पिता करण मुरिया (6) राजेंद्र नगर, आलिया एजाज मंसूरी (4) बिलाल मस्जिद संजय नगर, अनस वसीम मिर्जा (32) आजाद नगर, फानिज लोहार (6) राजेंद्र नगर, मुकीम मंसूर कुकडोल (60) को कुत्ते के काटने पर उपचार के लिए अस्पताल लाया गया था। घायल बच्चों के परिजनों ने बताया कि दिनभर कुत्ते झूंड में घुमते है। नगरपालिका को भी कई बार शिकायत कर चुके है। नपा को चाहिए कि इन आवारा कुत्तों को पकडऩे का अभियान चलाए, जिससे लोगों को इनके आतंक से निजात मिल सके।  

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश