इस्कॉन की रथयात्रा में दिखेगा जगन्नाथपुरी का नजारा, 29 को निकलेगी यात्रा
खरगोन। आषाढ़ में शहर से करीब 5 किमी दूर स्थित इस्कॉन मंदिर में जगन्नाथ रथ यात्रा निकाले जाने की तैयारियां की जा रही है। यह रथयात्रा 29 जून को निकाली जाएगी, जिसमें जगन्नाथ पुरी जैसा नजारा दिखाई देगा। इस्कॉन मंदिर प्रबंधन द्वारा रथ यात्रा को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई है। श्रीश्री राधा गोपीनाथ मंदिर से मिली जानकारी अनुसार रथयात्रा शाम 4 बजे शुरु होगी, जिसका समापन 5.30 बजे होगा। इस दौरान शास्त्रीय कार्यक्रम, गौर आरती, नरसिंघ आरती और जगन्नाथ कथा जैसे धार्मिक अनुष्ठान होंगे।
भगवान जगन्नाथ समस्त विश्व के नाथ है और जीवों के प्रति असीम कृपामय है। रथ में विराजमान जगन्नाथजी के दर्शन, दिव्य रथ को खींचने , आरती तथा अन्य सेवा करने वाला सौभाग्यशाली होता है। उक्त रथ यात्रा में शामिल होकर सनातनी धर्मावलंबी यह सौभाग्य हासिल कर सकते है। उल्लेखनीय है कि जगन्नाथ रथ यात्रा भगवान जगन्नाथ, बलदाऊ तथा सुभद्राजी को एक ही रथ पर विराजित कर निकाले जाने की परंपरा है।
भगवान जगन्नाथ समस्त विश्व के नाथ है और जीवों के प्रति असीम कृपामय है। रथ में विराजमान जगन्नाथजी के दर्शन, दिव्य रथ को खींचने , आरती तथा अन्य सेवा करने वाला सौभाग्यशाली होता है। उक्त रथ यात्रा में शामिल होकर सनातनी धर्मावलंबी यह सौभाग्य हासिल कर सकते है। उल्लेखनीय है कि जगन्नाथ रथ यात्रा भगवान जगन्नाथ, बलदाऊ तथा सुभद्राजी को एक ही रथ पर विराजित कर निकाले जाने की परंपरा है।
Comments
Post a Comment