भेड़- बकरों से भरा आयशर वाहन पलटा, वाहन सवार युवक सहित 60 भेड़- बकरों की मौत
खरगोन। जिले के कसरावद रोड़ पर कुर्बानी के लिए भेड- बकरे लेकर हैदराबाद की ओर जा रहा एक आयशर वाहन सड़क हादसे का शिकार हो गया। हादसे में आयशर सवार एक युवक के साथ ही 60 भेड- बकरों की मौत हो गई। जबकि एक अन्य युवक घायल हुआ है।
आयशर सवार वली मोहम्मद ने बताया कि नीमच से 180 भेड और बकरे लेकर हैदराबाद की ओर जा रहे थे। यह पशु ईद की कुर्बानी के लिए परिवहन हो रहे थे। इसी दौरान बरसलाय फाटे के समीप ओवरटेक करते समय अचानक कार सामने आ गई, जिसे बचाने के फेर में चालक नियंत्रण खो बैठा और सड़क किनारे खड़े ट्राले से वाहन की भिड़ंत हो गई। हादसे में वाहन सवार मो. सादिक पिता जफर कुरैशी निवासी इंदौर की मौत हो गई, जबकि सईद रईस निवासी रतलाम घायल है। इसके अलावा वाहन पलटने से करीब 60 भेड- बकरों की मौत हो गई, इसमें से 15 मृत भेडे चोरी भी हुई है। वली के मुताबिक एक भेड- बकरे की कीमत करीब 40 हजार रुपए है।
Comments
Post a Comment