ब्लैक मेल और बलात्कार करने वाले आरोपी को 10 वर्ष का कारावास

 फेसबुक पर फंेक आईडी से राजस्थान के युवक ने की थी दोस्ती

खरगोन। सोशल मीडिया पर फेंक आईडी बनाकर युवती से दोस्ती कर संबंध बनाने के बाद उसे ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को न्यायालय ने दोष सिद्ध होने पर 10 वर्ष के कारावास और अर्थदंड से दंडित किया है। पैरवीकर्ता अतिरिक्त लोक अभियोजक राजकुमार अत्रे ने बताया कि आरोपी पवन पिता धर्मेंद्र मीणा (21) पड़ोसी राज्य राजस्थान का होकर लड़की के नाम से आईडी बनाकर 6 माह तक पीडि़ता से चेटिंग करता रहा। उसने ग्रामीण पीडि़ता को अपने बातों के जाल में उलझाया। जब लड़की का भरोसा जीत लिया तो 6 माह बाद अपनी पहचान उजागर की। अभियुक्त ने पीडि़ता को बदनाम करने तथा स्वयं आत्महत्या कर पीडि़ता को फंसाने की घमकी देकर 15 सितंबर 19 को स्नेह.वाटिका खरगोन के पास बुलाया। यहां पहुंची पीडि़ता को एक मकान में ले गया, जहां नशीली मिठाई खिलाकर पीडि़त के साथ बलात्कार किया एवं उसका अश्लील विडियो और फोटो ले लिए। इसके बाद में उसे ब्लेकमैल करने लगा। इसी दौरान पीडि़त की सगाई होने की सूचना मिलने पर अभियुक्त ने उसके मंगेतर को फोन कर रिश्ता तुड़वा दिया। अंतत: पीडि़ता ने अपने परिवार को उसके साथ किए जा रहे ब्लेक मेल और शारिरिक शोषण की जानकारी दी। इसके बाद परिजन महिला थाने में पहुंचे। यहां शिकायत के आधार पर आवश्यक अनुसंधान उपरांत पुलिस ने अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया। यहां अभियोजन ने लगभग 15 साक्षियों के कथन दर्ज कराए। तृतीय अतिरिक्त सेशन न्यायाधीश राजकुमार यादव ने सुनवाई बाद अभियुक्त पवन को तीनों धाराओं में दोषी पाते हुए 10 वर्ष के कठोर कारावास एवं 10 हजार के अर्थदंड से दंडित किया है।

लापरवाह पिकअप चालक को 02 साल की जेल

खरगोन। लापरवाहीपूर्वक वाहन को चलाते हुए दुर्घटनाग्रस्त करने वाले पिकअप चालक को न्यायालय ने दोष सिद्ध होने पर 2 साल की सजा से दंडित किया है। पैरवीकर्ता अधिकारी श्रीमती सुनयना चौपडा ने बताया कि 28 जनवरी 2019 को दोपहर करीब 12 बजे दिनेश और उसके परिवार वाले सगाई करने ग्राम सांगदीवाडी पिकअप वाहन में सवार होकर जा रहे थे। चालक ताराचंद पिता खुमसिंह तेजगति व लापरवाहीपूर्वक वाहन चला रहा था, जिसे पीडित व उसके रिश्तेदारों ने टोकते हुए वाहन धीरे चलाने को कहा लेकिन वह नही माना। नतीजतन ग्राम लेहकू स्कूल के पास मोड पर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में पिकअप में बैठे भीमसिंह, ध्यानसिंह, दिनेश, नहालसिंह व घेमला को चोंटे आई और भूरेलाल की मृत्यु हो गई। उक्त घटना की रिपोर्ट पुलिस थाना ऊन पर लेख कराई गई। संपूर्ण विवेचना उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां विचारण उपरांत न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी रोहित कुमार द्वारा अभियुक्त ताराचंद को भारतीय दण्ड संहिता की धारा 304, में 02 वर्ष के सश्रम कारावास एवं कुल रूपये 1400 रुपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

6 किलो 870 ग्राम गांजे के साथ 2 गिरफ्तार, गोगावां और हेलापड़ाव पुलिस ने की कार्रवाई

खरगोन। जिले में प्रतिबंधित नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार शुरु किया है। अभियान के तहत जिले में गांजे की खरीद- बिक्री पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। इसी निगरानी के चलते गोगावां और हेलापडाव पुलिस को सफलता मिली है। दोनों थानाक्षेत्रों में अलग- अलग कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 6 किलो 870 ग्राम गांजा जब्त करने के साथ ही तस्करी करने निकले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार चौकी हेलापडावा थाना चैनपुर पर मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर महाराष्ट्र पासिंग बाईक पर सवार होकर जा रहे युवक को धुपा फाटा ग्राम धुपी खुर्द पर रोका गया। युवक रेनकोट पहने था और पेट्रोल की टंकी पर एक सफेद रंग की थैली थी। पूछताछ में युवक ने अपना नाम भिखारी ऊर्फ मान्या पिता न्यामत निवासी मोरवाल थाना रावेर जिला जलगांव महाराष्ट्र का होना बताया। थैली को चेक करने पर उसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। भिखारी ऊर्फ मान्या के कब्जे से 05 किलो 640 ग्राम गांजा, करीब 56 हजार 400 रुपये कीमत का ओर बाईक को जब्त किया है।  इसी तरह थाना गोगावां पुलिस ने गीता श्री होटल के पास ग्राम सुरपाला में गांजा तस्करी करने निकले युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मनोज उर्फ लल्लु पिता माधव रघुवंशी पहाडसिंगपुरा खरगोन को सुरपाला में संदिग्ध अवस्था में खड़ा होने पर हिरासत में लिया गया। मनोज के दाहिने हाथ में पकड़ी थैली को चेक करने पर उसमें 01 किलो 231 ग्राम गांजा मिला। इस गांजे की कीमत 25 हजार रुपए आंकी गई है। मनोज के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम