करंट से आउटसोर्स कर्मचारी की हुई थी मौत, दो विद्युतकर्मियों पर प्रकरण दर्ज

 विद्युतकर्मियों ने गिरफ्तारी सहित प्रकरण की धाराओं पर जताई आपत्ति, सौंपा ज्ञापन

खरगोन। जिले के शिवना विद्युत वितरण केंद्र पर घटित घटना के मामले में पुलिस ने लाईन हेल्पर और ग्रीड ऑपरेटर को गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी के बाद विद्युतकर्मी लामबंद हो गए है।शुक्रवार को मप्र विद्युत अधिकारी- कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने कर्मचारियों पर लगाई गई हत्या की धाराओं सहित गिरफ्तारी पर आपत्ति दर्ज कराते हुए कलेक्टर कार्यालय, एसपी, अधीक्षण यंत्री कार्यालय सहित एसडीएम भीकनगांव को ज्ञापन सौंपकर मामले में निष्पक्ष जांच कर दुर्घटना के कारणों के अनुसार धाराएं लगाए जाने की मांग की।  मोर्चा के अतिंद्र मोहन वर्मा, विजय यादव, प्रभात जोशी, एसएस गुप्ता, इंजी. अरुण गवारे, इंजी. महेंद्र बरडे, सुरेश ठाकुर, मुकेश गोलकर, रियाज हुसैन, महेंद्र सोनी, राजेंद्र तारे, इंजी. राधा वास्कले, इंजी. अंकित पटेल आदि पदाधिकारियों ने एएसपी से मुलाकात कर बताया कि 27 मई को शिवाना वितरण केंद्र में घटित विद्युत दुर्घटना मामले में विभाग के लाइन हेल्पर संविदा भावेश चौधरी तथा आउटसोर्स ग्रिड ऑपरेटर दीपक कुशवाहा पर धारा 105 के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इससे विद्युतकर्मियों में आक्रोश और नाराजगी है। कर्मचारी संगठनों ने एसपी के नाम सौंपे ज्ञापन में विद्युत दुर्घटना में पुलिस द्वारा कर्मचरियो के विरुद्ध बिना तकनीकी जांच के कर्मचारियों को गिरफ्तार किया जाना और गैर इरादतन हत्या जैसी धाराएं लगाना। लोक सेवको को प्रदत्त सुरक्षा संबंधी नियमों का उल्लंघन है।  

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम