दिनभर छाए रहे बादल, रुक-रुककर होती रही बारिश

खरगोन। जिले में मानसून सक्रिय होने लगा है। लगातार दूसरे दिन दिनभर बादल छाए रहने के साथ ही रुक- रुककर बारिश होती रही, जिससे मौसम खुशनुमा बना हुआ है। तापमान में लगातार दर्ज कि जा रही गिरावट के बीच उमस से कुछ हद तक लोगों को राहत मिलने लगी है, हालांकि अब भी मौसम में पूरी तरह ठंडक नही आई है। गुरुवार को भी शहर में दिन भर बादलों की आवाजाही रही, सुबह से ही बादल छाए रहे। सुबह 11 बजे रिमझिम बारिश का दौर शुरु हुआ जो दोपहर 3 बजे तक जारी रहा। इस दौरान कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश होती रही। मौसम के इस बदलाव का लोगों ने भी आनंद लिया। राहगिरों ने बारिश से बचने के बजाय भीगते हुए अपनी आवाजाही जारी रखी।

मौसम विभाग के अनुसार एक सप्ताह में तापमान में करीब 6 डिग्री से अधिक की गिरावट हो गई और लोगों को गर्मी से राहत मिलने लगी है। गुुरुवार को अधिकतम तापमान 34.2 न्यूनतम 21.4 डिग्री दर्ज किया गया। पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण पिछले दो तीन दिनों से शहर में लगातार बादलों की िस्थति बनी है।  

वैज्ञानिकों के अनुसार आगामी तीन दिनों तक इसी तरह की स्थिति रह सकती है। इस समय एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, इसके साथ ही राजस्थान में प्रेरित चक्रवाती हवाओं का घेरा बना हुआ है, इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी से भी नमी आ रही है। इसके कारण मौसम में यह बदलाव हुआ है।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम