Posts

Showing posts from March, 2020

गेहूं उपार्जन स्थगित

खरगोन 31 मार्च 2020। कोरोना वायरस के संक्रमण की वर्तमान स्थिति को देखते हुए आज 1 अप्रैल से प्रारंभ होने वाले गेहूं उपार्जन के कार्य को स्थगित करने के आदेश जारी किए गए है। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के उप सचिव उमाकांत पांडेय ने प्रदेश के समस्त कलेक्टर्स को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है। उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल से प्रारंभ होने वाले समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन आगामी आदेश तक स्थगित रहेगा। गेहूं उपार्जन की आगामी तिथि पृथक से बताई जाएगी।

लॉकडाउन में विद्यार्थियों को मिलेगी ई-शिक्षा

Image
शिक्षक और पालको के गु्रप बनाकर कराएगंे अध्यापन ================ खरगोन 31 मार्च 2020। प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी शालाओं के विद्यार्थियों को लॉकडाउन में अध्यापन कार्य कराने के लिए शासन स्तर से ई-शिक्षा के माध्यम से तैयारी की जा रही है। लॉकडाउन में बच्चों को घर बैठे पालको के स्मार्ट फोन के माध्यम से शिक्षक हिंदी, अंग्रेजी और गणित पढ़ाएगें। इसके लिए जनशिक्षक और शिक्षक पालको के नंबर सोशल ग्रुप बनाएंगे। साथ ही आज 1 अप्रैल से प्रातः 11 बजे से 1 घंटे आकाशवाणी के माध्यम से भी शैक्षणिक कार्यक्रम प्रसारित किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी केके डोंगरे ने बताया कि यह कवायद इसलिए की जा रही है कि लॉकडाउन के चलते बच्चों में अध्ययन के प्रति निरंतरता बनी रहे। मंगलवार को जिला स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा “वर्क फार्म होम कनसेप्ट“ आधार पर मोबाइल/वेब कास्टिंग के माध्यम से घर बैठे-बैठे समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्त्रोत समन्यकों की बैठक लेकर निर्देशित किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी श्री डोंगरे ने कहा कि जिला स्तर से जिला स्तर का शैक्षणिक डिजीलेप ग्रुप एवं जनशिक्षा केंद्र क...

छात्रा गीता से मुख्यमंत्री ने फोन पर चर्चा कर कोरोना से सावधानी बरतने को कहा

Image
मार्च और अप्रैल माह के 33 दिनों का खाद्य सुरक्षा भत्ता देय होगा =============== खरगोन 31 मार्च 2020। खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के प्रावधान के अनुसार प्रदेश सहित जिले में खाद्य सुरक्षा भत्ता दिया जाएगा। जिला पंचायत सीईओ श्री डीएस रणदा ने जिले के समस्त विकासखंड स्त्रोत समन्वयकों को इस संबंध में पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि राज्य शासन ने निर्णय लिया है कि कोरोना वायरस व उससे जनित बीमारी के संक्रमण से बचाव के लिए आगामी आदेश तक पका हुआ मध्यान्ह भोजन वितरण बंद करने के निर्देश दिए गए थे। अब राज्य शासन ने निर्णय लिया है कि मार्च के 11 दिवस एवं अप्रैल के 22 शैक्षणिक दिवस इस तरह कुल 33 दिवस का खाद्य सुरक्षा भत्ता दिया जाएगा। इसी के तहत मंगलवार को मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने रसोईयों और बच्चों से फोन पर बात भी की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने खरगोन के संजय नगर स्थित प्राथमिक शाला की छात्रा गीता और रसोईयां रमाबाई पति सालकराम से कोरोना वायरस से सावधानी बरतने को कहा। उन्होंने कहा कि अपने हाथों को अच्छी तरह से धोएं और खांसते या छींकने समय रूमाल या कोहनी से ढक्कर रखें। वहीं भीड़भाड़ वाली ...

3 सैंपल इंदौर मेडिकल कॉलेज भेजे गए

खरगोन 31 मार्च 2020/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है। हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि मंगलवार को 3 सैंपल जांच के लिए मेडिकल कॉलेज इंदौर भेजे गए है। इसी तरह मंगलवार की स्थिति में जिले में 5 कोरोना संभावित मरीजों को कोरेंटिना सेंटर दामखेड़ा और 2 मरीजों को जिला चिकित्सालय स्थित आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है, जिनका उपचार किया जा रहा है। इसी तरह बाहर से आने वाले 66 नागरिकों को आईसोलेट किया गया था, जिनमें से 39 नागरिकों के 14 दिन पूर्ण होने पर मुक्त किया गया है। फिल्हाल 27 नागरिक होम आईसोलेटेड है, जिनकी निगरानी विभाग द्वारा निरंतर की जा रही है। जिले की समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं में ओपीडी संख्या 10 हजार 349 रही, जिनमें सदी-खांसी व बुखार के कुल 2139 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई है। जिला कंट्रोल रूम पर 17 सूचना मिली, जिन पर त्वरित कार्यवाही की गई। वहीं सीएम हेल्पलाईन पर 705 शिकायत प्राप्त हुई, जिनमें से कुल 542 शिकायतों का निराकरण किया जा चुका है। शेष 163 शिकायतों पर कार्यवाही जारी है।

कलेक्टर ने जोड़े हाथ, घरों से बाहर न निकलें

कलेक्टर ने पुलिस को दी खुली छूट ============== खरगोन 31 मार्च 2020। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के लिए प्रशासन द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश करते हुए टोटल लॉकडाउन करने के आदेश जारी किए है, लेकिन फिर भी कई नागरिक सब्जी या अन्य किसी बहाने से निरंतर घरों से बाहर जा रहे है। ऐसी सुरत में हम कोरोना के विरूद्ध कभी भी लड़ाई जीत नहीं सकते है। अब तक प्रशासन ने उतनी सख्ती नहीं दिखाई, इसका एक कारण जनता को अनावश्यक परेशान न होना पड़े। अगर ऐसा ही चलता रहा, तो आगे आने दिन और भयानक हो सकते है। इस भयानकता को रोकने के लिए अब आवश्यक हो गया है कि हर हाल में नागरिकों को घरों में ही रोका जाए। अब तक पुलिस प्रशासन भी उस स्तर से कार्यवाही नहीं कर रहा था, लेकिन अब वह समय गुजर गया। कोई भी व्यक्ति बाहर सड़कों पर घुमते दिखाई पड़ता है, तो पुलिस को अत्यंत सख्त कार्यवाही करने की खुली छूट दी जाती है। कलेक्टर श्री डाड ने जिले के नागरिकों से साथ जोड़कर घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील भी की है। अगर पालन नहीं होता है, तो हम कार्यवाही के लिए मजबुर है। ============== बाहर से आने वालों पर पूरी तरह रोक ============== कलेक्टर श्री डाड...

लॉकडाउन अवधि समाप्त होने के पश्चात 10वीं व 12वीं के शेष विषयों की परीक्षाएं होगी

खरगोन 31 मार्च 2020/वर्तमान में चल रहे कोविड-19 वायरस के संक्रमण होने से लॉकडाउन जारी है। लॉकडाउन की अवधि समाप्त होने के पश्चात कक्षा 10वीं एवं 12वीं के शेष विषयों की परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा की तिथि माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा पृथक से घोषित की जाएगी। इस आशय की जानकारी स्कूल शिक्षा विभाग के उप सचिव प्रमोदसिंह द्वारा प्रेस विज्ञप्ति में जारी की गई है।

मान्यता नवीनीकरण एवं नवीन मान्यता के लिए आवेदन की तिथि 30 अप्रैल

खरगोन 31 मार्च 2020/ प्रदेश में माध्यमिक एवं उमा शालाओं में शैक्षणिक सत्र 2020-21 की मान्यता नवीनीकरण एवं नवीन मान्यता के लिए आवेदन की अंतिम तिथि में वृद्धि करते हुए 30 अप्रैल निर्धारित की गई है। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि वर्तमान में कोविड-19 वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए लॉकडाउन के निर्णय के कारण कतिपय अशासकीय संस्थाओं द्वारा आवेदन की तिथि बढ़ाने का अनुरोध किया गया है। इस पर निर्णय लेते हुए संचालनालय ने आवेदन की अंतिम तिथि में वृद्धि की है।

प्रवासी मजदूरों की कराई जाए आवासीय व्यवस्था

खरगोन 31 मार्च 2020/ वर्तमान में कोरोना महामारी के कारण संपूर्ण देश में लॉकडाउन घोषित किया गया है। आदिवासी विकास विभाग की आयुक्त दीपाली रस्तोगी ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि लॉकडाउन के चलते मप्र के मजदूर अन्य प्रदेशों से वापस विभिन्न जिलों में लौट रहे है। इन प्रवासी मजदूरों को अस्थाई रूप से विभाग की सभी संस्थाओं- छात्रावास, आश्रम, स्कूल, आवासी एवं विशिष्ट संस्थाओं में केवल आवासीय व्यवस्था (भवन, विद्युत, पेयजल एवं साफ, सफाई) उपलब्ध कराई जाएं। साथ ही यह भी स्पष्ट किया जाता है कि मजदूरों के भोजन एवं बिस्तर आदि की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी।

सार्थक मोबाइल एप्प से होगी कोविड-19 मरीजों की निगरानी

खरगोन 31 मार्च 2020। राज्य शासन द्वारा कोविड-19 के संभावित मरीजों की मानिटरिंग के लिए सार्थक मोबाइल एप्प विकसित किया गया है। स्वास्थ्य आयुक्त प्रतीक हजेला ने सभी जिला कलेक्टर को निर्देशित किया है कि क्योरेंटाइन किए गए सभी संभावित मरीज और कोरोना पॉजिटिव मरीजों को इस एप्प पर रजिस्टर कर उनकी प्रतिदिन मानिटरिंग सुनिश्चित की जाए। मैप आईटी द्वारा विकसित इस एप्प में होम क्योरेंटाइन व्यक्ति की यूजर आईडी बनाकर उसका रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। एप्प से व्यक्ति की जियो मैपिंग होगी और उसकी गतिविधियां भी चिन्हित की जा सकेंगी। प्रभावित व्यक्तियों की हेल्थ रिपोर्टिंग भी सार्थक एप्प से सुनिश्चित की जा सकेगी।

3 परिस्थितियों के अतिरिक्त अन्य किसी भी स्थिति में पास जारी नहीं करने के निर्देश

खरगोन 31 मार्च 2020/ कोरोना वायरस के चलते वर्तमान में चल रहे लॉकडाउन के अंतर्गत मप्र शासन द्वारा दिशा-निर्देश जारी किए गए है। जारी दिशा-निर्देशों को दृष्टिगत रखते हुए मंडलेश्वर एसडीएम आनंद राजावत ने महेश्वर व करही तहसीलदार, मंडलेश्वर नायब तहसीलदार तथा महेश्वर, मंडलेश्वर व करही थाना प्रभारियों को 3 परिस्थितियों के अतिरिक्त अन्य किसी भी स्थिति में पास जारी नहीं करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि मेडिकल इमरजेंसी सेवाओं के लिए, मृत्यू होने की स्थिति में तथा अतिआवश्यक व्यवस्थाओं एवं सेवाओं (निर्माण परिवहन, भंडारण एवं वितरण) आदि के लिए ही पास जारी करें।

संपत्तिकर व जलकर सहित अन्य करों की राशि वसूली में 30 अप्रैल तक छूट

खरगोन 31 मार्च 2020/ कोरोना वायरस के कारण वर्तमान में चल रहे लॉकडाउन को मद्देनजर रखते हुए नगरीय निकायों द्वारा संपत्तिकर, जलकर, उपभोक्ता प्रभार एवं अन्य करों की राशि वसूली में 30 अप्रैल तक छूट दी गई है। इस आशय की जानकारी विभाग की अपर आयुक्त तेजस्वी एस नायक ने समस्त नगर पालिक निगम आयुक्त एवं नगर पालिका सीएमओ को पत्र के माध्यम से दी है। उन्होंने कहा कि मप्र नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 162 एवं 163 तथा मप्र नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 130, 131 व 132 में निहित शक्तियों को उपयोग में लाते हुए समस्त नगर पालिका निगम, नगर पालिका परिषद व नगर परिषद् में संपत्तिकर, जलकर, उपभोक्ता प्रभार एवं अन्य करों पर लगने वाले अधिभार की राशि वसूलने की समयसीमा में पूर्व में दी गई छूट 30 अप्रैल तक की जाती है। साथ ही करों, प्रभार को वसूल करते समय यह ध्यान भी रखा जाए कि वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत अनावश्यक बल प्रयोग ना किया जाए।

जिले में प्रवासी नागरिकों की देखभाल आदि के लिए वित्तीय प्रावधान है उपलब्ध

खरगोन 31 मार्च 2020। कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिए आवश्यक प्रशासकीय तथा चिकित्सकीय कार्यवाही के संबंध में संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा निर्देश जारी किए गए है। स्वास्थ्य आयुक्त प्रतीक हजेला ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि देश के अन्य राज्यों से मप्र के विभिन्न जिलों में प्रवासरत नागरिकों के आवश्यक व्यवस्थापन के लिए भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा जारी पत्रानुसार प्रवासी नागरिकों के भोजन, कपड़ा, अस्थाई आवास, चिकित्सकीय देखभाल आदि के लिए वित्तीय प्रावधान उपलब्ध है। राज्य आपदा प्रबंधन कोष में उपलब्ध सहयोग राशि का अंतरण जिले के कोषालय में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समस्त प्रवासी नागरिक जो आपके जिले की सीमाओं में प्रवेश कर रहे हो, की आधारभूत जानकारी संकलत कर समस्त ऐसे नागरिक के लिए उपरोक्त वित्तीय प्रावधान का उपयोग कर स्थानीय स्तर पर भोजन, पेजयल, अस्थाई आवास आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही यदि आवश्यक हो, तो नागरिकों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए वाहन व्यवस्था भी सुनिश्चित करें।

कलेक्टर के निर्देश पर किराणा व्यापारी पर एफआईआर दर्ज

खरगोन 30 मार्च 2020। महेश्वर के किराणा व्यापारी कमल सराफ पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने बताया कि जिले में प्रतिबंधात्मक आदेश लागू है और व्यापारी द्वारा निर्धारित दर से अधिक राशि वसूलने पर भारतीय दंड संहिता 1860 के अंतर्गत धारा 188 और आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3 व 7 के अंतर्गत कमल किराणा दुकान एमजी रोड़ महेश्वर की एफआईआर दर्ज कराई गई है। कलेक्टर श्री डाड ने बताया कि ऐसे समय कई व्यापारी आगे आकर सेवा करने में जुटे है। जिनके पास सेवा का बड़ा माध्यम है, वो ऐसा करे, ऐसी उम्मीद नहीं की जाती है। ऐसी लापरवाही और व्यवहार कतई बर्दाश्त योग्य नहीं है। सोमवार को संयुक्त दल ने जांच की और जांच में सोयाबीन के 2 लीटर की केन जिस पर एमआरपी 200 रूपए प्रिंटेट थी, लेकिन दुकानदार द्वारा 240 रूपए वसूले गए। ऐसा व्यवहार किसी भी व्यापारी से उम्मीद नहीं की जाती है। इसलिए एफआईआर दर्ज कराई गई है। कलेक्टर श्री डाड ने अन्य व्यवसाईयों से अपील भी की है कि इन परिस्थितियों में एक-दूसरे के सहयागी बनें। यदि अन्य शिकायतें प्राप्त होती है, तो सख्त कार्यवाही की जाएगी।

खरगोन से भेजे गए सैंपल की आई नेगेटिव रिपोर्ट

खरगोन 30 मार्च 2020। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा कोरोना वायरस का हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है। हेल्थ बुलेटिन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 मार्च को खरगोन से 4 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट इंदौर के मेडिकल कॉलेज में भेजी गई थी। सोमवार को रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इन चारों मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसके अलावा गत दिवस रविवार को एक मरीज को इंदौर रेफर किया गया था, जो पहले से ही कैंसर, बीपी, शुगर व सांस की बीमारी से ग्रसित था। मरीज की स्थिति नाजुक होने के कारण एमव्हाय हास्पिटल इंदौर रेफर किया गया था। सोमवार को जानकारी प्राप्त हुई कि उसकी मृत्यू हो चुकी है। वहीं जिले की समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं में सोमवार की ओपीड़ी 11945 है, जिसमें सर्दी-खांसी के कुल 2406 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई। इसके अलावा जिला कंट्रोल रूम पर 52 सूचनाएं मिली, जिन पर स्वास्थ्य अमले ने त्वरित कार्यवाही की है। इसके अलावा सीएम हेल्पलाईन पर अब 560 शिकायतें प्राप्त हुई है। इनमें से 436 शिकायतों का निराकरण किया जा चुका है। जबकि शेष 124 पर कार्यवाही जारी है।

सिनेमा घर भी 14 अप्रैल तक बंद रहेंगे

खरगोन 30 मार्च 2020।मध्यप्रदेश सिनेमा (विनियमन) अधिनियम 1952 की धारा (4) के अंतर्गत प्रदेश में संचालित सभी सिनेमा घरों को अब राज्य शासन द्वारा 14 अप्रैल तक बंद रखने के आदेश जारी कर दिए है। पूर्व में 14 मार्च से 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश जारी किए थे।

किसी भी प्रकार की शुल्क/फीस जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल

खरगोन 30 मार्च 2020। प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों तथा महाविद्यालयों में सत्र 2019-20 के लिए किसी भी प्रकार की शुल्क/फीस जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल निर्धारित की गई है। उच्च शिक्षा विभाग के सचिव अजीत कुमार ने जारी विज्ञप्ति में कुल सचिवों एवं प्राचार्यों से कहा कि इस निर्देश का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करें।

पात्र परिवारों को वितरित किया जाएगा 5 किलोग्राम खाद्यान्न

खरगोन 30 मार्च 2020। कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए लॉकडाउन अवधि में आवागमन बंद होने के कारण सभी नागरिक अपने-अपने घरों में है। इस दौरान अन्य बेघर एवं बेसहारा व्यक्तियों को भोजन के लिए खाद्यान्न वितरित किया जाएगा। कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने बताया कि खाद्यान्न का वितरण प्रति परिवार 5 किलोग्राम निःशुल्क उचित मूल्य दुकानों से वितरण किया जाएगा। खाद्यान्न वितरण प्राप्त करने वाले वे परिवार पात्र होंगे, जिनकी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत घोषित 25 श्रेणियों में से किसी भी श्रेणी में स्थानीय निकाय द्वारा पात्रता स्वीकृत की गई है, लेकिन किसी भी कारणवश उनकी पात्रता पर्ची जारी नहीं होने से पीडीएस के अंतर्गत लाभांवित नहीं हो पा रहे है। कलेक्टर श्री डाड ने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायतवार खाद्यान्न गेहूं 3 क्विंटल एवं चावल 1 क्विंटल तथा नगरीय क्षेत्रों में खाद्यान्न गेहूं 4 क्विंटल एवं चावल 1 क्विंटल उचित मूल्य की दुकानों से वितरित किया जाएगा।

एक अप्रैल से रेडियो पर शैक्षिक प्रसारण, विद्यार्थियों को घर पर अध्ययन जारी रखने की सलाह

खरगोन 30 मार्च 2020। लॉकडाउन अवधि में पालक विद्यार्थियों को घर पर नियमित अध्ययन करने के लिए प्रेरित करें। कक्षा 1 से 8वीं तक के विद्यार्थी अपनी हिंदी और अंग्रेजी की पुस्तक से प्रतिदिन कम से कम 1 पेज पढ़ें और 1 पेज लिखें। वहीं कक्षा 1 से तीसरी तक के विद्यार्थी स्लेट पर और चौथी से 12वीं तक के विद्यार्थी पुरानी कॉपियों में लेखन कार्य करें। इस आशय के निर्देश स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती रश्मि अरुण शमी ने जारी किए है। उन्होंने कहा कि कक्षा 3 से 5वीं तक के विद्यार्थी 15 तक के पहाड़े दुहराएं और याद करें। इसी प्रकार कक्षा 6वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी न्यूनतम 20 तक के पहाड़े कंठस्थ करें। सभी विद्यार्थी अपने अध्ययन के दौरान आने वाली कठिनाइयों को व्हाट्सअप अथवा फ़ोन पर अपने शिक्षकों से साझा कर मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन और शाला अवकाश के दिनों में अध्ययन की निरंतरता के लिए राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा 1 अप्रैल से आकाशवाणी से शैक्षिक प्रसारण प्रारंभ किया जा रहा है। यह कार्यक्रम सोमवार से शनिवार तक रोजाना प्रातः 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक प्रसारित होगा। इससे वि...

एमआरपी राशि से ज्यादा दाम लेने पर बनाया प्रकरण

Image
खरगोन 30 मार्च 2020। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश लागू किए गए है। वहीं आम नागरिकों की सुविधाएं एवं व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के लिए प्रशासन समय-समय पर घर पहुंच सेवा एवं किराणा व्यापारियों के नंबर भी उपलब्ध कराए है। इस बीच महेश्वर नगर में बनाए गए कंट्रोल रूम 07283-273224 पर महेश्वर के ही जेल रोड़ निवासी शेरू बाबुलाल केवट ने किराणा व्यापारी द्वारा एमआरपी राशि से अधिक दाम लेने की रविवार को शिकायत की थी। शिकायत के पश्चात खरगोन से नापतौल विभाग एवं खाद्य विभाग के साथ राजस्व विभाग ने सोमवार को मिलकर संयुक्त जांच की। जांच में शामिल नापतौल अधिकारी मदन चौहान ने बताया कि विधिक मापविज्ञान (पैकेज वस्तुएं) नियम 2011 के प्रावधानों के अंतर्गत किराणा व्यापारी कमल सराफ के विरूद्ध कार्यवाही कर प्रकरण बनाया गया है। दल में शामिल राजस्व की ओर से नायब तहसीलदार अनिल मोरे ने बताया कि महेश्वर के तहसील कार्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम के नंबर 07283-273224 पर गत दिवस रविवार को शिकायत प्राप्त थी। शिकायत की जांच के लिए संयुक्त अमला सोमवार को पहुंचा और प्रकरण पं...

निमाड़ टमाटर उत्पादक संघ निःशुल्क सब्जियां देने को तैयार

Image
खरगोन 30 मार्च 2020। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा लगाए गए प्रतिबंधात्मक आदेश के कारण आवागमन बंद होने से बाजार और गरीब वर्ग के लोगों के बीच सब्जियों की खपत निःशुल्क करने के लिए निमाड़ टमाटर उत्पादक संघ आगे आया है। निमाड़खेड़ी के कृष्णपालसिंह मौर्य ने बताया कि जिले सहित बड़वानी, धार के कई नगरों के किसानों का समुह है, जो न सिर्फ तकनिकी जानकारियां आपस में शेयर करते है, बल्कि आवश्यकता होने पर एक-दूसरे को मदद भी करने में आगे रहते है। इस ग्रुप में 256 से अधिक किसान और मार्केटिंग के विशेषज्ञ भी शामिल है, जो आपस में मिलकर कार्य करते है। आज प्रदेश सहित देश में बड़ी आपदा हम सभी के सामने खड़ी है। ऐसी स्थिति में निमाड़ टमाटर उत्पादक संघ के करीब 50 किसान, जिनके पास न सिर्फ टमाटर बल्कि करेला, भिंडी, गिल्की और ककड़ी सहित अन्य सब्जियां भी उपलब्ध है, जिसे प्रशासन चाहे, तो किसानों के खेतों से निःशुल्क लेकर गरीब तबके के लोगों को प्राथमिकता के आधार पर बांट सकते है। इन किसानों ने अपनी सहमति देते हुए निमाड़ सब्जी दानदाता समुह के नाम से एक अलग व्हाट्सअप पर ग्रुप भी बनाया है, जिसमें प्रशास...

क़ैदी अब सिर्फ दूरभाष पर ही कर सकेंगे बात

  खरगोन 29 मार्च 2020। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिले में लॉक डाउन किया गया है। जिला जेल में निरुद्ध बंदियों से प्रत्यक्ष मुलाकात की जगह अब केवल दूरभाष पर हो सकेगी। इस संबंध में जेल अधीक्षक श्री जी एल ओसारी ने बताया कि जिला जेल में निरुद्ध बंदियों को नोबेल कोरोना वायरस से बचाने के लिए मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के द्वारा नोबेल कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए जेल विभाग को दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार जेल प्रशासन द्वारा आदेश जारी किए गए हैं कि दिनांक 25 मार्च से 25 अप्रैल 20 तक अस्थाई तौर पर जेलों में एनडीपीएस एक्ट के तथा समस्त विचारधीन बंदियों को दूरभाष मुलाकात सुविधा दी गई है । अब किसी भी बंदी की उनके परिजनों से प्रत्यक्ष रूप से मुलाकात नहीं हो सकेगी। बल्कि बात करने के लिए उन्हें जेल के दूरभाष क्रमांक  94797 92646 एवं 89896 90446पर सुविधा उपलब्ध कराई गई है । जो कि सुबह 9  बजे से दोपहर 1 बजे तक जिला जेल खरगोन के मोबाइल नंबर 94797 92646एवं 8989690446 पर संबंधित बंदी की परिजनों द्वारा बात हो सकेगी । इसलिए अब कोई भी व्यक्ति बंदियों से मुलाकात के लिए जेल ...

पुलिस की सक्रियता एवं जनसेवा देशभक्ति के नारे को सार्थक करते हुए गरीब लोगों की मदत करने की सराहनीय पहल

मांधाता (औकारेश्वर)। देशभर में कोरोना वायरल संक्रमण रोग के चलते देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने लॉक डाउन कर जनता से घर में रहने की अपील करने के साथ इस संक्रमण महामारी से निपटने का एक ही सकारात्मक उपाय बता कर देशवासियों से सुरक्षा ऐतिहात और संयम बरतने की अपील के साथ घर में रहने की बात कही इसी के मद्देनजर ओकारेश्वर तीर्थ नगरी से 12 किलोमीटर दूर मोरटक्का पुलिस चौकी के प्रभारी सत्येंद्र कुशवाहा एवं मांधाता टीआई जगदीश चंद्र पाटीदार के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी सहित पुलिसकर्मियों ने नर्मदा परिक्रमा कर रहे गरीब लोगों और असहाय मजदूरों को भोजन कराकर सराहनीय कार्य किये जा रहा है मांधाता थाना प्रभारी श्री जगदीश चंद्र पाटीदार निरंतर थाना क्षेत्र के सभी ग्रामीण इलाकों सहित चौकी क्षेत्रों के इलाके में निरंतर भ्रमण कर जनता से घर में रहने की अपील करने के साथ अकारण रोड पर घूम रहे लोगों को समझाइश देने के साथ अपील की जा रही है *लेकिन विडंबना इस बात की है कि इस संक्रमण बीमारी से पूरा देश पीड़ित होने के साथ परेशान है वहीं शासन-प्रशासन इस महामारी से निपटने के लिए कई कड़े कदम उठाए जा रहे हैं लेकिन...

महामारी से लड़ने में महिला समुह पीछे नही

Image
  खरगोन 29 मार्च 2020 । मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा निर्मित आजीविका स्व सहायता समुह इन दिनों कोरोना जैसी महामारी से लड़ने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। एनआरएलएम डीपीएम सीमा निंगवाल ने बताया कि जिलें में गठित महिला समुह अपनी स्वेच्छा ऐसे कार्य कर रही जो वास्तव में सामजिक कार्य भी है और कोरोना के प्रति अपना समर्पण भी दिखा रही है। कसरावद जनपद के बिलगॉेव के समुह ने अब तक दो हजार से अधिक मॉस्क बनाने का कार्य किया है। इसी तरह संेगॉव में जनपद सीईओ की मांग पर जितना कपड़ा उपलब्ध उसका उपयोग करते हुए 100 से अधिक मास्क बनाए है। इतना ही नहीं बड़गॉव और बमनाला महिला समुह ने न सिर्फ मास्क बनाने का कार्य किया है बल्कि फिनालय और सेनिटायजर भी बना रही है। इन्होने अब तक 2500 लीटर फिनायल और सेनिटायजर बनाने का कार्य किया है। डीपीएम सीमा ने बताया कि इन समुहो के पास अब कच्चा माल नही होने के कारण कार्य नही कर पा रही है अगर इनके पास कच्ची सामग्री उनलब्ध हो जाए तो और अधिक सामग्री बना सकती है। अभी इनके पास काफी लोगो के कॉल आ रहे है।

एक संदिग्ध मरीज को इंदौर किया रेफर

 खरगोन 29 मार्च 2020। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि रविवार को कोरोना वायरस के संदिग्ध एक मरीजों को इंदौर रेफर किया गया है। इससे पूर्व शनिवार को चार मरीजों के सेम्पल महात्मा गॉधी मेमोरियल कॉलेज इंदौर भेजे गए थे। उनकी रिर्पोट अभी प्राप्त नहींे हुई है। सीएमएचओ डॉ.रजनी डावर ने बताया कि इंदौर में अधिक सेम्पल होने के कारण अगर संभव हुआ तो इंदौर में ही परीक्षण होगा अन्यथा सेम्पल पुना भेजें जाएगे। रविवार तक जिले के कुल 05 कोरोना संभावित मरीज मिले जिनमें 03 मरीज क्वारेंटाईन सेन्टर दामखेड़ा में एवं 01 आयशोलेशन वार्ड जिला चिकित्सालय में उपचाररत है, एवं 01 मरीज को इन्दौर रेफर किया गया है, 04 सेम्पल जॉच हेतु मेडिकल कॉलेज इन्दौर भेजे गये, जिनकी रिपोर्ट आना शेष है, एवं जिले की समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं में सर्दी, खॉसी के कुल 2956 मरीजो की स्क्रीनिंग की गई। जिला कंट्रोल रूम पर 27 सूचनायें मिली जिन पर त्वरित कार्यवाही की गई, एवं सीएम हेल्पलाईन पर अब तक 418 शिकायत प्राप्त हुई जिनमें कुल 308 का निराकरण किया जा चुका है, एवं शेष 110 पर कार्यवाही की जा रही...

तीन मित्रों को सबकी परवाह, गॉव के बाहर गुजार रहें है दिन

Image
  खरगोन 29 मार्च 2020 ।रायबिड़पुरा गॉव के तीन मित्र जो वर्षो पहले काम धंधे की तलाश में अपने परिवार को लेकर बाहर चले गए थे। अब कोरोना वायरस की दस्तक हुई तो अपने यार मित्रों और अपने गॉव की याद आने लगी। वैसे तो कभी-कभी त्यौहारों या अन्य अवसरों पर भी आते रहे है। मगर इन दिनों के हालात कुछ अलग है। इन्हांेने अपने बच्चों और पत्नियों को पहले ही गॉव भेज दिया था। रायबिड़पुरा के संतोष साईखेड़िया, मनीष ठोमरिया और संतोष मंडलोई रविवार को अपने गॉव पहुॅचे तो जरूर लेकिन अपने गॉव और घर परिवार से अपने आपको दूर रखा है। वो जानते है कि कही हम हमारे अपनो को ही संक्रमित न कर दे। इसलिए तीनों ने अपने आप को गॉव के बाहर खलिहान में ही सीमित किया है। हालांकि इन तीनों को सर्दी खंासी या कोरोना जैसे कोई लक्षण नहीं है मगर फिर कम से कम 10 दिनों ते अपनो से खुद को दूर रखने में सबकी भलाई ही मान रहें है। ऐसा भी नहीं है कि गॉव या परिवार वालों ने इनको गॉव में प्रवेश से रोका हो। वे तीनों ने अपने आपको गॉव और परिवार वालों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गॉव के बाहर ही खलिहान में रूके है और यही पर भोजन और रात गुजारने का निर्णय ल...

बेघर और बेसहारा व्यक्तियों को निशुल्क खाद्यान्य दिया जाएगा

खरगोन 29 मार्च 2020।कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए लॉक डाउन अवधि में आवागमन साधन बन्द होने के कारण जो परिवार अपने घरों या अपने निवास स्थानों से अन्यत्र स्थानों पर रूके हुए है। उनके अलावा ऐसे लोग जो बेघर और बेसहारा है। उनके भोजन के लिए खाद्यान्य आवंटित किया जाएगा। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालक के आदेशानुसार कलेक्टर श्री गोपाल चंद्र डाड ने भी आदेश जारी कर दिए है। खाद्य नागरिक आपूर्ति अधिकारी नुजत बकाई ने बताया कि आदेशानुसार गॉवों के रोजगार सहायक और सचिवों से तथा शहरी क्षेत्रों में वार्ड प्रभारी ऐसे लोगो की सूची एकत्रित कर राशन दुकानों से खाद्यान्य सामग्री प्राप्त करेंगे। इनमें वो लोग शामिल है जो अपने घरों से दूर है या जिनको खाद्यान्य पर्ची जारी नहीं हुई है। आवंटित सामग्री से भोजन प्रदाय करने का कार्य रोजगार सहायको और वार्ड प्रभारियों का होगा। आपूर्ति अधिकारी श्रीमति बकाई ने कहा कि इनका डेटा संधारित रखा जाएगा।

चार मरीजों के सेम्पल भेजें इंदौर

 खरगोन 28 मार्च 2020।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि शनिवार को कोरोना वायरस के संदिग्ध 4 मरीजों के सेम्पल महात्मा गॉधी मेमोरियल कॉलेज इंदौर भेजे गए है। इनमें तीन मरीज जिला चिकित्सालय और एक दामखेड़ा में बनाए गए कोरोन्टिना वार्ड में आयसोलेटेड है। इसके अलावा जिले की समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं में सर्दी खंासी के कुल 1852 मरीजों का परीक्षण किया गया।   जिला कंट्रोल रूम पर 39 सूचनायें मिली जिन पर त्वरित कार्यवाही की गई। इसी तरह सीएम हेल्पलाईन पर अब तक 281 शिकायत प्राप्त हुई जिनमें कुल 234 का निराकरण किया जा चुका है एवं शेष 47 पर कार्यवाही की जा रही है । =============  जिला स्तरीय कंट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतो हेतु विडियो कालिंग की व्यवस्था की जा रही है, जिसमें मरीज से सीधे विडियो कॉलिंग कर उपचार एवं परामर्श किया जावेगा, साथ जिला चिकित्सालय खरगोन में भी टेली मेडिसीन की व्यवस्था की जा रही है, जिसके माध्यम से आवश्यक परामर्श एवं उपचार किया जावेगा ।

गर्भवती महिलाओं और गंभीर रूप से बिमारों के लिए वाहन सुविधा

 खरगोन 28 मार्च 2020।कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लॉक डाउन किया गया है। इस दौरान गर्भवती माता बहनों तथा गंभीर रूप मिार व्यक्तियों को सुविधा प्रदान करने के लिए एसडीएम श्री अभिषेक गेहलोद ने शहर में ऑटो की सुविधा प्रदान की है। उन्होने शहर के नागरिको के लिए ऑटो संचालको की सूची जारी की है। कोई भी व्यक्ति जरूरत पड़ने पर ऑटो संचालको से सम्पर्क कर सशुल्क सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। ये है ऑटो संचालक जिनसे सम्पर्क कर सकते है। इनमें संतोष चम्पालाल 9009980228, जगदीश मोहन 9644490984, अजय जगदीश कोचले 9753947101, दीपक हरिशंकर 8962720120, उश्मान रियाज 9893065604, मोशीन अशीम खॉन 9826647075, साहिद तश्लीम 7748899814, जावेद मुश्ताक 9752783770, रोबिन समसुद्दीन 9617053397 और कबीर समद 8962197876 है।

1484 मरीजो की जांच की गई

  खरगोन 27 मार्च 2020। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यकाल से शुक्रवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है। बुलेटिन में बताया गया है कि शुक्रवार को  कोई भी कोरोना वायरस से संबंधित मरीज को रेफर नहीं किया गया है। जिला चिकित्सालय खरगोन में सर्दी, खॉसी के 114 मरीजो की एवं जिले की समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं में 1370 मरीजो की जॉच की गई, जॉच उपरांत कोई भी मरीज कोरोना संभावित नहीं पाया गया । जिला कंट्रोल रूम पर 59 सूचनायें मिली जिन पर त्वरित कार्यवाही की गई।

सेक्टर स्तर पर आरआरटी टीमें गठित

खरगोन 27 मार्च 2020।कोरोना वायरस के बड़ते प्रभाव और इन दिनों कई प्रदेशों से लौटने वाले नागरिको की आवश्यक जांच के लिए सीएमएचओ डॉ.रजनी डावर ने जिलें में सेक्टर स्तर पर टीमें गठित की है। गठित टीम में कुल 48 डॉक्टरों के नेतृत्व में टीम के सदस्य कार्य करेंगे। यह दल अपने-अपने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के दायरे में आने वाले उपस्वास्थ्य केन्द्र और क्षेत्रों में जाकर सर्दी खांसी के मरीजों की सुचना प्राप्त होने पर उनके घरो में जाकर उपचार करेंगे और आवश्यक हुआ तो सेंपल भी एकत्रित करेंगे। इस दौरान कोई गंभीर मरीज चाया जाता है जो ब्लॉक स्तरीय या जिला स्तरीय अस्पतालों में भेंजेगे। वहीं दल को मॉनीटर करने वाले डॉक्टर संबधित से निरंतर संपर्क करेंगे और आवश्यक सुविधाएॅ उपलब्ध करायेगे।

फसल कंटाई के लिए हार्वेस्टर से प्रतिबंध हटाया

खरगोन 27 मार्च 2020।कलेक्टर श्री गोपाल चंद्र डाड ने किसानों की समस्या को देखते हुए फसल कंटाई के लिए हार्वेस्टर को प्रतिबंध से मुक्त कर दिया है। श्री डाड ने बताया कि जिन किसानों की फसल पककर तैयार हो गई है। वे किसान हार्वेस्टर का उपयोग कर कंटाई कर सकेंगे। लेकिन उपयोग किये जाने वाले हार्वेस्टर पर केवल दो ही व्यक्ति रहें। इसी तरह संबधित खेत में भी किसान की और से दो ही व्यक्ति कार्य करें। वहीं इस कार्य में लगे लोग बिना मास्क के कार्य नहीं करें।

फल सब्जी दूध की आपूर्ति के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

 खरगोन 27 मार्च 2020। करोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए जिले में प्रतिबंधात्मक आदेश लागू है। इस बीच जिला प्रशासन ने खरगोन शहर के नागरिको के लिए गत दिवस होम डिलेवरी के लिए किराना, दूध और टिफिन सेंटर के नम्बर सार्वजनिक किए गए। शुक्रवार को एसडीएम श्री अभिषेक गेहलोद ने सब्जी, फल और दूध की सुविधा व व्यवस्था में कठिनाई न हो इसके लिए कृषि मंडी सचिव श्री रामवीर किरार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। कोई भी व्यक्ति इनके मोबाईल नम्बर 9826095166 पर अपनी आवश्यक सामग्री की आपूर्ति से संबधित समस्या बता सकते है।

सांसद गजेन्द्र पटेल ने एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया

 खरगोन 27 मार्च 2020। कोरोना वायरस के कारण पुरे प्रदेश को लॉक डाउन करने के कारण गरीब और मजदूर वर्ग के लोगो का बुरा हाल होने की चिंता करते हुए खरगोन-बड़वानी सांसद श्री गजेन्द्र सिंह पटेल आगे आए है। सांसद श्री पटेल ने अपने एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने का निर्णय लिया है। सांसद श्री पटेल ने कहा है कि प्रदेश की जनता इन दिनों बड़ी मुश्किल हालातों से गुजर रही है। आवागमन और सभी कंपनियॉ बंद होने से गरीब और मजदूर जो मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते थे। उनके हाथों में काम नहीं होनेे से तखलिफों में दिन गुजार रहे है। सांसद श्री पटेल ले सभी नागरिको से आव्हान किया कि खुद को और अपने परिवार को इस कोरोना वायरस से बचाने के लिए अपने घरों में ही रहें। हम सब मिलकर कोरोना जैसी महामारी को रोक सकते है। शासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन जरूर करें। ===============  शासन ने लिए महत्वपूर्ण निर्णय ===============  सांसद श्री पटेल ने कहा कि मप्र शासन ने कोरोना वायरस से प्रदेश की जनता को परेशानियों का सामना न करना पड़े इसके लिए पेंशन धारी मजदूर, निराश्रितों और जनजातिय नागरिकों...

हेल्पलाईन नंबर 104 हुआ स्थापित

खरगोन 24 मार्च 2020। कोरोना वायरस से संबंधित संपूर्ण जानकारी के लिए हेल्पलाईन नंबर 104 जिला स्तर पर स्थापित कर दिया गया है। सीएमएचओ कार्यालय में स्थापित हेल्पलाईन नंबर ने कार्य करना भी प्रारंभ कर दिया है। इंटिग्रेटेड कॉल सेंटर रेपिड रिसपांस टीम में 10 अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। 8 घंटे 3 शिफ्ट में लगातार 24 घंटे क्रियाशील हेल्पलाईन नंबर रहेगा। ई-गवर्नेंस के अमित वर्मा ने बताया कि इस कॉल सेंटर पर कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी के लिए हेल्पलाईन नंबर 104 पर कॉल करना होगा। इस नंबर से भोपाल सेंटर पर बात होगी। वहां से जानकारी एकत्रित होने पर जिले के सेंटर पर पूरी जानकारी ऑटोमेटिक प्राप्त होगी। इसी के आधार पर कम्प्यूटर सिस्टम से संबंधित व्यक्ति को कॉल जाएगा। आवश्यक पूछताछ और जानकारी के संबंध में डेटा बेस तैयार होगा।

नियोजकों व प्रबंधकों के संबंध में श्रम विभाग ने जारी किए निर्देश

  खरगोन 24 मार्च 2020। नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण एवं रोकथाम व बचाव के लिए विभिन्न कारखानों, दुकानों एवं वाणिज्यिक संस्थानों में कार्यरत कर्मकारों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की दृष्टि से नियोजकों तथा प्रबंधकों के संबंध में श्रम विभाग खरगोन द्वारा निर्देश जारी किए गए है। श्रम पदाधिकारी शैलेंद्र सोलंकी ने बताया कि वर्तमान असाधारण परिस्थितियों में किसी भी कर्मकार की अनुपस्थिति के कारण उनकी सेवा समाप्ति व सर्विस ब्रेक आदि नहीं किया जा सकेगा। कारखाना, दुकान अथवा वाणिज्यिक संस्थान के बंद रहने की अवधि में कार्यरत कर्मकारों के वेतन अथवा देय वैधानिक स्वत्वों में किसी तरह की कोई कटौती नहीं की जाएगी। यदि कोई कर्मचार इस अवधि के पूर्व से अवकाश पर है तथा कर्तव्य पर उपस्थित नहीं हो पा रहा है, तो ऐसी स्थिति में उन्हें संवैतानिक अवकाश स्वीकृत किया जाएगा। सभी नियोजकों एवं प्रबंधकों के द्वारा इस संबंध में जिला दंडाधिकारी तथा लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी समस्त दिशा-निर्देश का परिपालन करें।

31 मार्च तक घर पर ही रहने के आदेश

  दंडाधिकारी ने जिले को किया टोटल लॉक डाउन =============== खरगोन 24 मार्च 2020। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना वायरस रोग फैलने की गंभीर स्थिति को देखते हुए महामारी घोषित किया है। कोरोना वायरस के संक्रमण के स्वास्थ्य एवं जीवन की सुरक्षा के खतरे की उत्पन्न स्थिति एवं इन परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए जन सामान्य के स्वास्थ्य की सुरक्षा एवं लोक शांति बनाए रखने के लिए कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने मप्र दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत 31 मार्च रात्रि 12 बजे तक जिले को टोटल लॉक डाउन घोषित किया है। कलेक्टर श्री डाड ने जारी आदेश में बताया कि जिले की सीमा में सड़क एवं रेल के माध्यम से बाहरी लोगों का आगमन प्रतिबंधित रहेगा। जिले की सीमा से लगी महाराष्ट्र की सीमा से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जानकारी समीपस्थ स्वास्थ्य केंद्र पर देना एवं उनकी स्क्रीनिंग की जाएगी। संपूर्ण जिले में मप्र व अन्य राज्यों के समस्त सार्वजनिक यात्री वाहनों तथा रोडवेज, लोक परिहवन सेवा, संविदा वाहन, प्रक्रम वाहन, टेक्सी, कैब, मेक्सी केब तथा ऑटो रिक्शा आदि जिले से बाहर जाने एवं अंदर आने तथा जिले ...

अब अत्यावश्यक सेवाओं के लिए दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक की छूट

खरगोन 23 मार्च 2020। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने गत रविवार देर शाम को दंड प्रक्रिया संहिता-1973 की धारा-144 के अंतर्गत अतिरिक्त प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए थे। रविवार को जारी आदेश में जिला दंडाधिकारी ने आंशिक संशोधन किया है। अब आवश्यक सेवाएं जैसे सब्जी, किराणा दुकान, दुध दुकान, सांची पार्लर, पेट्रोल पंप एवं पीडीएस की दुकानें केवल दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक ही खोलने की छूट प्रदान की गई है। वहीं मेडिकल हास्पिटल, मेडिकल दुकान, घरेलू गैस एजंेसी एवं घरेलू गैस वितरण को पूरी तरह छूट दी गई है। शेष आदेश यथावत रहेंगे।

कलेक्टर ने कोरोना से बचाव के लिए किया विशेष टीमों का गठन

खरगोन 23 मार्च 2020। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना वायरस से फैलने की गंभीर स्थिति को देखते हुए महामारी घोषित किया है। जिले में कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने 24 मार्च रात्रि 12 बजे तक अतिरिक्त प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए है। इसके अलावा सोमवार को कलेक्टर श्री डाड ने विशेष समितियों का गठन किया है, जो निरंतर अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करेगी। प्रबंधन समिति में स्वयं कलेक्टर के अलावा पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत सीईओ, अपर कलेक्टर, सीएमएचओ, सिविल सर्जन और खरगोन नपा सीएमओ को शामिल किया गया है। इसके अलावा मीडिया सेल समिति में 5 अधिकारियों को रखा गया है, जो प्रतिदिन प्रेस विज्ञप्ति जारी करेगी। सोशल मीडिया के माध्यम से उपयोगी जानकारियों से जन सामान्य को अवगत कराएगी। उपार्जन समिति में 4 अधिकारी रखे गए है, जो समस्त आवश्यक मेडिकल उपकरण और आईसोलेशन फेसीलिटी से संबंधित सिविल कार्य करेगी। सर्विलेंस समिति में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, खरगोन एसडीएम, आरटीओ, जिला सर्विलेंस अधिकारी, यातायात प्रभारी व स्वास्थ्य अधिकारी शामिल किया गया है। यह समिति धारा-144 के अनुसार व्यक्तियों के जमावड़े पर आईपीसी की धा...

24 मार्च रात्रि 12 बजे तक लागू रहेंगे अतिरिक्त प्रतिबंधात्मक आदेश

खरगोन 22 मार्च 2020। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने रविवार देर शाम दंड प्रक्रिया संहिता-1973 की धारा-144 के अंतर्गत अतिरिक्त प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए है। यह प्रतिबंधात्मक आदेश अब 24 मार्च मंगलवार को रात्रि 12 बजे तक लागू रहेंगे। प्रतिबंधात्मक आदेश के अंतर्गत जिले की सीमाओं में समस्त प्रकार के व्यवसायिक परिवहन, बस सेवाएं, ट्रांसपोर्ट, पीकअप वाहन, ऑटो रिक्शा आदि संचालन को प्रतिबंधित किया गया है। इस दौरान मेडिकल दुकान और हॉस्पिटल, सब्जी, किराणा दुकान, दुध दुकान, सांची पार्लर, पेट्रोल पंप, पीडीएस दुकान को छोड़कर शेष समस्त व्यवसायिक प्रतिष्ठान तथा दुकानें, खाने-पीने के रेस्टोरेंट पूर्णतः बंद रहेंगे। खरगोन के किसी भी रास्ते से किसी भी माध्यम से बाहर से आने वाले व्यक्तियों के प्रवेश को प्रतिबंधित किया गया है। आवश्यक होने पर बाहर से आने वाले व्यक्ति संबंधित थाने पर अपनी संपूर्ण जानकारी फार्म भरकर देंगे। साथ ही मेडिकल दल से जांच कराने के पश्चात ही अनुमति दिए जाने के भी आदेश किए है।

कोरोना को लेकर अस्पतालों में मानव संसाधन जुटाया जाएगा

खरगोन 22 मार्च 2020। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जिला चिकित्सालय खरगोन में सेवानिवृत्त स्वास्थ्यकर्मियों को भर्ती किया जाएगा। यह नियुक्ति मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा की जाएगी। यह नियुक्ति संविदा तौर पर तीन माह के लिए होगी। कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए जिला चिकित्सालयों में मानव संसाधन जुटाने की दिशा में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संचालक स्वाति मीणा नायक ने प्रदेश के समस्त कलेक्टर्स एवं जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्षों को इस संबंध में पत्र के माध्यम से निर्देश दिए है। पत्र में कहा गया है कि जिला कलेक्टर्स समस्त आवश्यक चिकित्सकीय सेवाओं के लिए सेवानिवृत्त डॉक्टर, स्टॉफ नर्स और बहुउद्देशीय कार्यकर्ता एवं अन्य आवश्यक स्टॉफ की पदस्थी कर सकेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिले में आवश्यकतानुसार विज्ञापन जारी करते हुए वॉक ईन इंटरव्यू के माध्यम से पदस्थ करेंगे। सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर ने बताया कि 3 माह के लिए होने वाली नियुक्ति के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आवेदन कर सकते है। यहां मेडिकल ऑफिसर, स्टॉफ नर्स और ...

शाम 5 बजे नागरिकों ने घरों के बाहर निकलकर बजाई थाली

खरगोन 22 मार्च 2020। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लोकहित एवं लोक स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए प्रधानमंत्री के आव्हान पर रविवार को शहर की जनता ने स्वेच्छता से जनता कर्फ्यू का पालन किया। वहीं शाम 5 बजे सभी नागरिक अपने-अपने घरों के बाहर आए और थालियां, तालियां, घंटिया, म्यूजिक, ताशे आदि बजाकर तथा फटाखे फोड़कर कोरोना वायरस की रोकथाम में लगे सभी स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस कर्मी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारियों का अभिवादन किया।

जनता कर्फ्यू के दौरान नपा अमले ने शहर को किया सेनेटाईज

Image
खरगोन 22 मार्च 2020। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए प्रधानमंत्री के आव्हान पर 22 मार्च रविवार को स्वेच्छता से जनता कर्फ्यू के दौरान खरगोन शहर सहित अन्य नगरों में पूरी तरह पालन किया। सभी तरह के व्यापारिक प्रतिष्ठान, वाहन स्वेच्छा सें बंद रहे। इस स्थिति को देखते हुए नपा खरगोन ने पूरे शहर को सेनेटाईज किया। नपा स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश चित्ते ने बताया कि जनता कर्फ्यू के दौरान शहर को मक्की, मच्छर से दूर रखने के लिए आवश्यक छिड़काव किया गया। रविवार को शहर में नपा अमले की 100 कर्मियों का 10-10 का दल बनाया गया। दलों द्वारा शहर के मुख्य मार्गों सहित मोहल्लों व सार्वजनिक स्थानों तथा शहर से गुजरने वाले वाहनों पर सोडियम हाईपो क्लोराईड का छिड़काव किया गया। दिनभर में 16 हजार लीटर पानी और क्लोराईड का छिड़काव हुआ है।

कार्यालयीन कार्य 31 मार्च तक घर से कर सकेंगे

खरगोन 22 मार्च 2020। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लोकहित एवं लोक स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश के समस्त शासकीय कार्यालयों एवं शासकीय संस्थाओं में कार्यरत अमला अस्थाई रूप से 31 मार्च तक अपना कार्यालयीन कार्य अपने निवास पर करें। इस आशय के निर्देश सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव केके सिंह ने जारी किए है। उन्होंने कहा कि यह आदेश उन अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा उस सीमा तक लागू नहीं होगा, जो इस अवधि में अथवा इसके किसी अंशभाग के लिए किसी भी स्वरूप के पूर्व से अवकाश पर है। किसी भी तत्कालीन आवश्यकता की स्थिति में अधिकारियों/कर्मचारियों को उनके निवास से कार्यालय में शासकीय कार्य के लिए आहूत किया जा सकेगा। यह आदेश प्रदेश की किसी भी आवश्यक सेवाएं जैसे स्वास्थ्य, पुलिस, पेयजल, व्यवस्था, विद्युत, आपूर्ति, साफ, सफाई से जुड़ा अमला, अग्निशामक सेवाएं, दूरसंचार सेवाएं इत्यादि पर लागू नहीं होगा।

31 मार्च तक प्रदेश के समस्त शासकीय एवं निजी विद्यालयों में रहेगा अस्थाई अवकाश

खरगोन 22 मार्च 2020। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लोकहित एवं लोक स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए 31 मार्च तक प्रदेश के समस्त शासकीय एवं निजी विद्यालयों में अस्थाई रूप से अवकाश रहेगा। स्कूल शिक्षा विभाग के उप सचिव सुधीर कुमार कोचर ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि समस्त शासकीय एवं निजी विद्यालयों तथा शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में कार्यरत शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टॉफ को अस्थाई रूप से 31 मार्च तक अपना कार्यालयीन एवं शैक्षणिक कार्य अपने निवास स्थान से संपादित करें। यह आदेश उन शिक्षक/गैर शिक्षकीय स्टॉफ पर लागू नहीं होगा अथवा उस सीमा तक लागू नहीं होगा, जो 22 मार्च से 31 मार्च तक की अवधि में अथवा इसके किसी अंशभाग के लिए पूर्व या वर्तमान में किसी भी स्वरूप के अवकाश पर है। विद्यालयों के शिक्षक/गैर शिक्षकीय स्टॉफ के लिए यह अनिवार्य होगा कि वे अपना मोबाईल नंबर, लैंडलाईन नंबर एवं निवास का पता कार्यालय में तथा कार्यालय/संस्था प्रमुख/प्रभारी को तत्काल उपलब्ध कराएं, ताकि अपरिहार्य परीस्थितियों में शासकीय कार्य के लिए उन्हें तत्काल कार्यालय में बुलाया जा सके।

5वीं एवं 8वीं के स्वाध्यायी परीक्षा फार्म एमपी आनलाईन से 25 मार्च तक

खरगोन 21 मार्च 2020। राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार आयोजित की जाने वाली कक्षा 5वीं एवं 8वीं की स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिए फार्म एमपी आनलाईन के माध्यम से 25 मार्च तक प्राप्त कर सकते है। स्वाध्यायी परीक्षार्थियों की परीक्षा मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड करेगा। ऐसे बच्चे, व्यक्ति, जो प्राथमिक शिक्षा पूर्ण नहीं कर पाए है एवं जिनकी उम्र 11 या 14 वर्ष से अधिक है, उनको मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा अप्रैल माह में आयोजित कक्षा 5वीं एवं कक्षा 8वीं की परीक्षाओं में स्वाधायी परीक्षार्थी के रूप में सम्मिलित किया जा सकेगा। इनकी परीक्षा जिला स्थित परीक्षा केंद्र पर संपन्न होगी।

प्रदेश के समस्त महाविद्यालयों में स्टॉफ के लिए 31 मार्च तक रहेगा अवकाश

खरगोन 21 मार्च 2020। कोरोना वायरस के चलते प्रदेश के समस्त शासकीय, अशासकीय एवं अनुदान प्राप्त अशासकीय महाविद्यालय में शैक्षणिक कार्य से संबंध समस्त स्टॉफ के लिए 31 मार्च तक अवकाश घोषित किया जाता है। उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलाई ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि समस्त शैक्षणिक स्टॉफ मुख्यालय में ही रहेंगे तथा मोबाईल व दूरभाष पर अनिवार्य रूप से संस्था प्रमुख के संपर्क में रहेंगे। साथ ही उन्होंने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए शासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराएंगे एवं इस बीमारी से संबंधित अधिकृत जानकारी से सभी को जागरूक करने का कार्य भी करेंगे।

निर्माण एजेंसिया पूर्ण रूप से निर्माण कार्य बंद रखें

खरगोन 21 मार्च 2020। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए निर्देश अनुसार किसी भी स्थल पर 20 से अधिक लोगों का जमावड़ा प्रतिबंधित किया गया है। इसी निर्देश के तारतम्य में जिले के समस्त धार्मिक स्थलों मंदिरों आदि में भीड़ इकट्ठी ना होने के लिए समस्त एसडीएम व तहसीलदार को कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने निर्देश जारी किए है। समस्त धार्मिक स्थलों में पुजारी द्वारा पूजा की प्रक्रिया सामान्य रूप से चालू रहेगी तथा पूजा पश्चात मंदिर के पट बंद कर दिए जाए। साथ ही कलेक्टर श्री डाड ने जिले के सभी नागरिकों से आव्हान किया है कि आज रविवार को जनता कर्फ्य में सभी निर्माण एजेंसियां अपने निर्माण कार्य संबंधी गतिविधि पूर्ण रूप से बंद रखेंगे। वहीं यह भी सुनिश्चित करे कि निर्माण स्थल पर कोई भी अधिकारी, कर्मचारी, सुपरवाईजर तथा मजदूर उपस्थित ना रहे। ज्ञात हो कि कलेक्टर श्री डाड द्वारा 19 मार्च को जारी दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश दिए थे, जिसमें 20 या 20 से अधिक लोगों को एकत्रित होने पर प्रतिबंध लगाए है। इस संबंध में पुनः उन्होंने एसडीएम व तहसीलदार को सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए है।

मान्यता नवीनीकरण एवं नवीन मान्यता के लिए 20 मार्च से आवेदन हुए प्रारंभ

खरगोन 21 मार्च 2020। वर्ष 2020-21 मान्यता नवीनीकरण एवं 2021-22 की नवीन मान्यता के लिए एमपी ऑनलाईन के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन 20 मार्च से प्रारंभ हो चुके है, जो 4 अप्रैल तक चलेंगे। लोक शिक्षण की आयुक्त जयश्री कियावत ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि 20 अप्रैल तक समस्त प्रकार के पूर्ण आवेदन पत्र के भौतिक सत्यापन एवं परीक्षण के लिए मान्यता नियम 8 (1) के अंतर्गत निरीक्षण दलों का गठन एवं निरीक्षण उपरांत अपनी अनुशंसा सहित प्रतिवेदन संभागीय सयंुक्त संचालक को भेजना होगा। संभागीय संयुक्त संचालक द्वारा नवीन मान्यता प्रकरणों/नवीनीकरण प्रकरणों में निर्णय लेने की अवधि 8 मई तक रहेगी। जिन संस्थाओं के आवेदन संभागीय संयुक्त संचालक स्तर पर निरस्त हुए है उनके द्वारा आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय, मप्र को ऑनलाईन प्रथम अपील की अवधि 23 मई रहेगी। आयुक्त लोक शिक्षण द्वारा नवीन मान्यता एवं मान्यता नवीनीकरण के प्रकरणों में ऑनलाईन प्राप्त प्रथम अपील के निराकरण की अवधि 19 जून, जिन संस्थाओं के आवेदन आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय स्तर पर निरस्त हुए है, उनके द्वारा मान्यता समिति को ऑनलाईन द्वितीय अपील की अवधि 4 जुलाई, मान्य...

स्कूलों को मान्यता नवीनीकरण के लिए 31 मार्च तक करें आवेदन

खरगोन 20 मार्च 2020। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत कक्षा 8वीं तक के अशासकीय विद्यालय को मान्यता नवीनीकरण के लिए ऑनलाईन आवेदन करने के लिए निर्देशित किया गया था। आगामी सत्र 2020-21 में स्कूल का संचालन निरंतर रखने वाली स्कूलों को 31 मार्च 2020 तक आवेदन करना है। वर्तमान में 1533 पूर्व संचालित ऐसी स्कूले है, जिनकी मान्यता 31 मार्च 2020 को समाप्त हो रही है, जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है। राज्य शिक्षा केंद्र की संचालक आईरीन सिंथिया ने समस्त कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि यदि इन स्कूलों द्वारा निर्धारित समयावधि में आवेदन नहीं किया तो ऐसे स्कूलों के विरूद्ध शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत आवश्यक कार्यवाही करें एवं कृत कार्यवाही से इस कार्यालय को अवगत कराने का कष्ट करें।

शुक्रवार को 1377 व्यक्तियों को पिलाया आयुर्वेदिक काढ़ा

खरगोन 20 मार्च 2020। शासकीय आयुर्वेद चिकित्सालय द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए काढ़ा पिलाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत शुक्रवार को प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक करीब 1377 व्यक्तियों को काढ़ा पिलाया गया। जिला आयुष अधिकारी डॉ. वासुदेव आसलकर ने बताया कि कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड के निर्देश पर आज शनिवार को भी काढ़ा पिलाया जाएगा। कोई भी व्यक्ति निर्धारित समय में आकर काढ़ा पी सकते है।

तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की अल्टरनेट उपस्थिति के आदेश

खरगोन 20 मार्च 2020। राज्य शासन ने कोविड 19 कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने और उससे बचाव, सुरक्षा की दृष्टि से शासकीय कार्यालयों में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की उपस्थिति को रोस्टर के आधार पर ही सुनिश्चित करने के निर्देश किए हैं। राज्य शासन की ओर से जारी आदेश में बताया कि सभी कार्यालयों में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को रोस्टर के आधार पर अल्टरनेट एक दिन छोड़कर बुलाया जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए किसी प्रकार का शासकीय कार्य प्रभावित ना हो। रोस्टर बनाते समय इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि आवश्यकता पढ़ने पर उनको कभी भी बुलाया जा सकता है। शासकीय कार्यालय के आसपास रहने वाले शासकीय कर्मचारियों को प्रथम दिवस में बुलाया जाए। साथ ही आवश्यक काम अपने घर से भी कर सकें। यह आदेश अति आवश्यक सेवाएं स्वास्थ्य, नगर निगम, जलापूर्ति, पुलिस आदि विभागों के कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा।

हालात काबू में है, हम सब मिलकर कोरोना रोक सकते है-कलेक्टर

खरगोन 20 मार्च 2020। कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद सभागृह में कोरोना वायरस के बचाव के लिए सर्वधर्म के वर्गों से बैठक करते हुए अपील की है। उन्होंने कहा कि अभी हालात काबू में है। हम सब मिलकर इसे रोक सकते है। बस जरूरत है, भीड़-भाड़ न करें और प्रभावित व्यक्तियों के संपर्क में न आएं। अभी गणगौर पर्व प्रारंभ होना है। यहीं हमारी चुनौती है कि हम ऐसे समय में ज्यादा संख्या में एकत्रित न हो और अपनी आस्था को बनाएं रखते हुए घरों में ही पूजा-पाठ करें। क्योंकि हालात घातक होते जा रहे है। हमारे पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में इसके कई लक्षण पाए गए है। बांबे शहर पहली बार बंद कर दिया गया है। इसलिए जरूरी है कि हम एक-दूसरे का सहयोग करते हुए ऐसे हालातों पर काबू पाएं। कई देशों ने जो गलतियां की है, उसे हम न दोहराएं और हमारे परिवार व समाज को बचाएं रखें। =============== बाहर से आने वाले नागरिकों की दे जानकारी =============== कलेक्टर श्री डाड ने कहा कि प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग तैयार है। प्रशासन ने कई तरह के प्रतिबंधात्मक आदेश लगाए है, उनका पालन करें और हाथ जोड़कर नमस्ते करने की संस्कृति को आ...

कलेक्टर, एसपी, सिविल सर्जन व सीएमएचओ हुए लाईव

Image
  कोरोना वायरस के बारे में दी जानकारियां =============== खरगोन 20 मार्च 2020। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए शुक्रवार को जनसंपर्क विभाग के फेसबुक पेज पर कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड, पुलिस अधीक्षक सुनील पांडेय, सिविल सर्जन डॉ. राजेंद्र जोशी एवं सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर ने लाईव होकर जानकारियां दी। कलेक्टर श्री डाड ने मप्र शासन द्वारा लगाए गए प्रतिबंध तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देश के बारे में संबोधित किया। वहीं उन्होंने जिला स्तर पर उनके द्वारा कोरोना वायरस को लेकर किए गए प्रतिबंधात्मक आदेश के बारे में पुनः अपील करते हुए कहा कि आप प्रतिबंधात्मक आदेशों का अक्षरशः पालन करने को कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रतिबंधात्मक आदेश में जिन-जिन कार्यों पर प्रतिबंध लगाया गया है, उसके बारे में अपने आसपास के लोगों को भी बताएं और पालन करने के लिए कहें। आरटीओ द्वारा बनाए जा रहे लर्निंग लाईसेंस पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। =============== डायल 100 पर भी दे सकते है सूचना =============== जनसंपर्क विभाग के फेसबुक पेज पर लाईव कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री पांडेय ने कह...

कोरोना वायरस के चलते बोर्ड की परीक्षाएं हुई स्थगित

खरगोन 19 मार्च 2020। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा गत 2 मार्च से हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी तथा हायर सेकेंडरी व्यवसायिक पाठ्यक्रम नियमित/स्वाध्यायी सामान्य एवं दृष्टिहिन मूक बधिर (दिव्यांग) की परीक्षा प्रारंभ हुई थी। वर्तमान में चल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के लिए यह परीक्षाएं तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दी गई है। इसके अलावा माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि 21 मार्च से प्रारंभ होने वाली उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य भी 31 मार्च तक के लिए तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है। स्थगित परीक्षाओं के कार्यक्रम की तिथियां एवं मूल्यांकन कार्य प्रारंभ करने की तिथियां पृथक से दी जाएगी। मंडल ने समस्त जिला कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि संबंधित केंद्र के लिए पूर्व में आवंटित 20 मार्च से 31 मार्च तक की आयोजित परीक्षाओं के प्रश्न पत्र संबंधित थानों में ही आगामी आदेश तक सुरक्षित रहने दें।

निमाड़ क्षेत्र का गणागौर पर्व प्रारंभ

Image
खरगोन 19 मार्च । समूचे निमाड़ का प्रसिद्ध गणगौर पर्व खरगोन व आसपास के गांव में तैयारियां प्रारंभ 20 मार्च  शुक्रवार को खरगोन के मोहल्लों एवं क्षेत्र में पंडित पुजारियों के निवासो पर सुबह से ही माता गणगौर के जवारे बोने के लिए भक्त छोटी छोटी बांस की टोकनीया तथा मान लेने वाले भक्त जो गणगौर माता के रथ नहीं सिंगारते वह सुनार के यहां से चांदी की छोटी छोटी टोकनीया लेकर पंडित जी के निवास पर पहुंचेंगे शाम 4:00 बजे महिलाएं ढोल धमाके के साथ बगीचे में मिट्टी लेने पहुंचेगी रात्रि में बोये जाएंगे  ज्वारे नुतन नगर में दाता हनुमान मंदिर के पुजारी ने बताया कि नगर में लगभग 50 जगह पर माता की बाड़ी बोई जाती है में   तो  ई साल से माता के जवारे  बो रहा हुं सात दिन माता की सेवा करने पड़ती है गणगौर पर्व की तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी है  जवारे बोये जाने के लिए तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है उल्लेखनीय है कि  खरगोन जिले के आसपास के शहर, गांव में के पंडित पुजारीयो के निवासो पर रंगाई पुताई व सफाई का कार्य किया जा रहा है।                 ...

वाट्सअप ग्रुप पर चल रही प्रेस विज्ञप्ति का पीईबी ने किया खंडन

खरगोन 19 मार्च 2020। स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 के संबंध में वाट्सअप ग्रुप पर चल रही प्रेस विज्ञप्ति का प्रोफेशन एग्जामिनेशन बोर्ड ने खंडन किया है। बोर्ड के नियंत्रक ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि परीक्षा स्थगन संबंधी कोई भी विज्ञप्ति जारी नहीं की गई है। बोर्ड द्वारा परीक्षा संबंधी समस्त प्रकार की जानकारी बोर्ड की अधिकृत वेबसाईट पर जारी की जाती है। अभ्यर्थियों को अवगत कराया जाता है कि उक्तानुसार निराधार भ्रामक जानकारी से भ्रमित न हो।

ग्राम पंचायत में 22 से 30 मार्च तक दावे आपत्ति होंगे प्राप्त

खरगोन 19 मार्च 2020। प्रत्येक ग्राम पंचायत में 22 से 30 मार्च तक प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक नियुक्त प्राधिकृत कर्मचारियों के समक्ष दावे-आपत्तियां प्राप्त की जाएगी। जनपद पंचायत खरगोन सीईओ राजेंद्र शर्मा ने बताया कि 1 जनवरी 2020 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले पंचायत क्षेत्र में निवारसत प्रत्येक व्यक्ति के नाम पंचायत मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से जोड़े जाना हैं ऐसे पात्र मतदाता का दावा आवेदन ईआर-1 प्रारूप में प्राप्त किए जाएंगे। पंचायत मतदाता सूची में दर्ज ऐसे मतदाता, जो मृत हो चुके है, स्थाई रूप से पलायन कर चुके है, के आपत्ति फार्म निर्धारित ईआर-2 प्रारूप में प्राप्त किए जाएंगे। वहीं पंचायत सूची में दर्ज मतदाताओं के नाम, आयु, फोटो इत्यादि में सुधार या संशोधन के लिए निर्धारित आवेदन फार्म ईआर-3 में प्राप्त किए जाएंगे।

कलेक्टर के आदेश पर हॉट बाजार में पसरा सन्नाटा

Image
खरगोन 19 मार्च 2020। कोरोना वायरस के बचाव व रोकथाम को ध्यान मे रखते हुए कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने 17 मार्च को 20 या इससे अधिक व्यक्तियों की सभा, आयोजन तथा हॉट बाजार बंद रखने के निर्देश जारी किए थे। इस आदेश के तहत गुरूवार को खरगोन शहर के साप्ताहिक हॉट बाजार पर दुकानें नहीं आई। हॉट बाजार स्थल मेला ग्राउंड पर पूरी तरह मुकम्मल सन्नाटा रहा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार यह स्थिति 31 मार्च तक नियमित रहेगी।

अब तक 2571 नागरिकों को पिलाया आयुर्वेदिक काढ़ा

खरगोन 19 मार्च 2020। शासकीय आयुर्वेद चिकित्सालय खरगोन द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए गत सोमवार से शहर के नागरिकों को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया जा रहा है। अब तक करीब 2571 नागरिकों को काढ़ा पिलाया गया है। जिला आयुष अधिकारी डॉ. वासुदेव आसलकर ने बताया कि यह काढ़ा त्रिकटू चूर्ण से बनता है। त्रिकटू चूर्ण को एक लीटर पानी मिलाकर और उसमें तुलसी के 8-10 पत्तियां डालकर उबाला जाता है। इस काढ़े को उबालते हुए आधा लीटर शेष रहने दिया गया। इसके पश्चात काढ़े को छानकर पिलाया जाता है। गुरूवार को करीब 753 नागरिकों को पिलाया गया। जिला आयुष अधिकारी डॉ. आसलकर ने बताया कि कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड के निर्देश पर शनिवार तक और काढ़ा पिलाया जाएगा। कोई भी व्यक्ति निर्धारित समय में आकर काढ़ा पी सकते है।

नगरीय निकाय चुनाव नहीं लड़ सकेंगे दोषसिद्ध/सजायाफ्ता अपराधी

खरगोन 19 मार्च 2020। नगरीय निकाय चुनाव में दोषसिद्ध/सजायाफ्ता अपराधी चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। इस संबंध में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम एवं मध्यप्रदेश नगरपालिका अधिनियम में प्रावधान किए गए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के उप सचिव अरुण परमार ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि भारतीय दंड संहिता के विभिन्न प्रावधानों के अधीन दंडनीय किसी अपराध में दोषसिद्ध ठहराया गया हो, तो वह दंडादेश भुगतने के बाद उसके छोड़े जाने से 6 वर्ष की अवधि तक नगरीय निकाय चुनाव नहीं लड़ सकता। मध्यप्रदेश नगरीय क्षेत्रों के भूमिहीन व्यक्ति के किन्हीं उपबंधों के या जमाखोरी अथवा मुनाफाखोरी के निवारण का अथवा खाद्य या औषधि के अपमिश्रण के निवारण का उपबंध करने वाली किसी विधि के किन्हीं उपबंधों के उल्लंघन के लिए सिद्धदोष ठहराया गया हो, तो वह दंडादेश भुगतने के बाद उसके छोड़े जाने से 6 वर्ष की अवधि तक नगरीय निकाय चुनाव नहीं लड़ सकता। भ्रष्टाचार या राज्य के प्रति अभक्ति के कारण सरकार या किसी स्थानीय प्राधिकारी की सेवा से पदच्युति से 5 वर्ष तक चुनाव लड़ने की पात्रता नहीं रहेगी।

वारिस का नाम दर्ज नहीं करने पर पटवारी की वार्षिक वेतनवृद्धि रोकी

खरगोन 19 मार्च 2020। कृषि भूमि में वारिस का नाम दर्ज नहीं करने पर कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने पटवारी प्रवीण त्रिवेदी की असंचयी प्रभाव से एक वार्षिक वेतनवृद्धि रोकने के आदेश जारी कर दिए है। मामला 14 जनवरी 2020 को आयोजित हुई जनसुनवाई में शिकायत का है। शिकायत में केशवपुरा निवासी नानूराम पिता रेवाराम ने शिकायत की थी। उन्होंने बताया  था कि लोहारी में पटवारी हल्का नंबर-36 तहसील खरगोन के राजस्व रिकार्ड में दर्ज है। मेरे द्वारा मृतक नामांतरण का आवेदन तहसीलदार खरगोन को 6 अप्रैल 2013 को किया था। नामांतरण आदेश के पश्चात भी वारिस के कृषि भूमि में नाम दर्ज नहीं किए गए। तत्कालीन पटवारी द्वारा ऋण पुस्तिका में मृतक का नाम कम कर वारिस का नाम दर्ज नहीं किया गया। नानूराम की शिकायत पर कलेक्टर श्री डाड ने 11 फरवरी को पटवारी प्रवीण त्रिवेदी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया था। वहीं 26 फरवरी को इसी प्रकरण के संबंध में तहसीलदार खरगोन से पटवारी द्वारा प्रस्तुत उत्तर पर अभिमत मांगा गया था। तहसीलदार के अभिमत प्राप्त हो जाने के बाद पटवारी द्वारा दिए गए जवाब में अविश्वसनीयता सामने आई। इसके मद्देनजर कलेक्टर...

कोरोना वायरस बीमारी सूची में हुई अधिसूचित

कोरोना वायरस को लेकर कलेक्टर ने दिए प्रतिबंधात्मक आदेश ================ खरगोन 19 मार्च 2020। चीन के वुहान प्रांत से कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है। आज तक की स्थिति में विश्व के 150 देश इससे प्रभावित हो चुके है। इन 150 देशों में अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा लोग प्रभावित है। हमारे देश में भी इस वायरस के प्रकरण सामने आए है। खरगोन के पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में 47 व्यक्ति इससे प्रभावित हुए है। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना वायरस रोग के फैलने की गंभीर परिस्थितियों को देखते हुए महामारी घोषित कर दिया है। मप्र शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा गत 7 मार्च को मप्र पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 के तहत नोवेल कोरोना वायरस बीमारी अधिसूचित की जा चुकी है। कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वास्थ्य एवं जीवन की सुरक्षा के खतरे की उत्पन्न स्थितियों एवं इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए विभाग ने आवश्यक बचाव के निर्देश व स्कूल, कॉलेज आंगनवाड़ियों तथा 20 से अधिक लोगों के एकत्रित न होने के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए है। ================ महाराष्ट्र की बसें जिले की सीमा में नही...

अवैध उत्खनन करने पर 12.22 करोड़ का अर्थदंड अधिरोपित

खरगोन 18 मार्च 2020। मेसर्स सारथी कंस्ट्रक्शन प्रालि ग्वालियर द्वारा अवैध रूप से खनिज मिट्टी का उत्खनन करने पर 12.22 करोड़ रूपए का अर्थदंड अधिरोपित किया है। खनिज कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सारथी कंस्ट्रक्शन द्वारा अवैध उत्खनन करने की शिकायत प्राप्त हुई थी। इस पर कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने दल गठित कर जांच के निर्देश दिए गए। गठित दल द्वारा मेसर्स सारथी कंस्ट्रक्शन प्रालि ग्वालियर द्वारा तहसील सनावद के ग्राम रावेरखेड़ी में भिन्न-भिन्न खसरा नंबरों पर खनिज पीली मिट्टी का अवैध उत्खनन करते पाए जाने पर खनिज निरीक्षक श्रीमती रीना पाठक द्वारा प्रकरण दर्ज कर न्यायालय कलेक्टर में प्रकरण प्रस्तुत किया गया। न्यायालय कलेक्टर द्वारा पारित आदेश 7 मार्च 2020 से संबंधित कंपनी मेसर्स सारथी कंस्ट्रक्शन प्रा.लि. ग्वालियर पर 12 करोड़ 22 लाख रूपए का अर्थदंड अधिरोपित किया है। साथ ही 30 दिवस की अवधि में अर्थदंड जमा करने के लिए आदेशित किया है।

खरगोन जिला लैंड रिकार्ड मेनेजमेंट सिस्टम में पहले पायदान पर

Image
खरगोन 18 मार्च 2020। मप्र में पहली बार लैंड रिकार्ड को लेकर प्रदेश स्तरीय ओवरऑल रैकिंग जारी की गई है। मप्र लैंड रिकार्ड मैनेजमेंट सिस्टम में किसानों और भूमि को लेकर कई तरह की प्रगति की पुष्टि की जाती है, जिससे प्रदेशभर के जिलों द्वारा किए जाने वाले कार्यों का आंकलन बेहतर तरीकें से किया जा सके। इस मेनेजमेंट सिस्टम में करीब 12 तरह के बिंदुओं पर इंट्री दर्ज की जाती है, जिसमें मुख्य रूप से डायवर्शन के अलावा भूमिबंधक, खसरा एरर करेक्शन, पटवारी हल्का आवंटन, पीएम किसान प्रोग्रेस, पीएम किसान फैमेली स्टेट्स, खाता अपलोडिंग, एफआरए, किसान आधार, पीएम किसान पोर्टल सेल्फ रजिस्ट्रेशन तरह की जानकारी की प्रविष्टि की जाती है। इस प्रविष्टि के बाद प्रबंधन सिस्टम आटोमेटिक अपग्रेड करते हुए ओवरऑल रैंकिंग करता है। मार्च 2020 की ओवरऑल रैंकिंग में खरगोन में सर्वाधिक 79.1 प्रतिशत प्राप्त करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है। 52 जिलों की इस रैंकिंग की सूची में झाबुआ सबसे नीचे पायदान पर है।

1 अप्रैल से बिल जमा करने के काउंटर होंगे बंद, अब ऑनलाईन होंगे बिल जमा   

Image
खरगोन 18 मार्च 2020। अब घंटों लाईन में लगकर बिजली के बिल जमा करने से मुक्ति मिलने वाली है। 1 अप्रैल से विद्युत विभाग अपनी नई सेवा प्रारंभ कर रहा है। इस सेवा से तुरंत बिल और राशि तथा सर्विस क्रमांक की पूरी जानकारी मोबाईल स्क्रीन या ऑनलाईन सुविधा के माध्यम से प्राप्त हो जाएगी। इसके अलावा कई ऐसे ग्रामीणजन है, जो अपने गांव से 20-20 किमी तक केवल बिल जमा करने पहुंचते थे। मप्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन यंत्री श्रीकांत बारस्कर ने बताया कि कंपनी सारे मेन्यूअल भुगतान काउंटर बंद कर रही है। इसकी जगह कई तरह के विकल्प भी बिल भुगतान करने के लिए लांच कर दिए है। अब उपभोक्ताओं को न सिर्फ लाईन में लगने से मुक्ति मिलेगी, बल्कि हाथों-हाथ ऑनलाईन मोबाईल एप्प, गुगल-पे, फोन-पे, पेटीएम, एनआईसीटी और एमपी ऑनलाईन कियोस्क सेंटर पर भी बिजली बिल भरे जा सकेंगे। जिले में ऐसे 200 काउंटर बनाए गए थे, जिन पर भुगतान किया जाता था। अब यह काउंटर बंद कर दिए गए है। =============== एमपीईबी की आईटी टीम ने बनाया पोर्टल =============== कार्यपालन यंत्री श्री बारस्कर व अनुप जोशी ने बताया कि एमपीईबी द्वारा लांच किए जाने वाले न्...

छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों को घर जाने की स्वीकृति करें प्रदान

खरगोन 18 मार्च 2020। कोरोना वायरस व उससे जनित बीमारी के संक्रमण से बचाव के लिए समस्त शासकीय एवं निजी विद्यालयों में 31 मार्च तक अवकाश घोषित किया है। राज्य शिक्षा केंद्र की संचालक आईरीन सिंथिया जेपी ने बताया कि इसी के अंतर्गत बालक आवासीय छात्रावास, आवासीय विशेष प्रशिक्षण केंद्र, कस्तुरबा बालिका विद्यालय, बालिका छात्रावास एवं विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का छात्रावास में निवासरत छात्र-छात्राओं को उनके पालक घर ले जाना चाहते है, तो उन्हें स्वीकृति प्रदान करें। वहीं कक्षा 5वीं व 8वीं के विद्यार्थियों को छात्रावास में ही परीक्षा की तैयारी करवाई जाएं।

बुधवार को 1123 व्यक्तियों को पिलाया आयुर्वेदिक काढ़ा

खरगोन 18 मार्च 2020। शासकीय आयुर्वेद चिकित्सालय द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सोमवार से बुधवार तक तीन दिवसीय काढ़ा पिलाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत बुधवार को प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक करीब 1123 व्यक्तियों को काढ़ा पिलाया गया। जिला आयुष अधिकारी डॉ. वासुदेव आसलकर ने बताया कि कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड के निर्देश पर गुरूवार से शनिवार तक दिन और काढ़ा पिलाया जाएगा। कोई भी व्यक्ति निर्धारित समय में आकर काढ़ा पी सकते है।

नेहरू युवा केंद्र खरगोन द्वारा  पोषण अभियान अंतर्गत

Image
खरगोन । युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र खरगोन  द्वारा 8 से 22 मार्च तक चलाये जा रहे पोषण अभियान के तहत आज  मंगलवार 17 मार्च को *राष्ट्रीय स्वयंसेवक आकाश राठौड़  और शुभम पाटील* ने महिलाओ को जानकारी देते हुए कहा कि बच्चों को आवश्यक पोषण आहार दिया जाए। खासकर विटामिन वाले पोषण आहार जिनमें विटामिन फाइबर की भरपूर मात्रा संबंधित फलो एवं सब्जियों के पोस्टर बाटे।

मंगलवार को 548 व्यक्तियों को पिलाया आयुर्वेदिक काढ़ा

खरगोन 17 मार्च 2020। शासकीय आयुर्वेद चिकित्सालय द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सोमवार से बुधवार तक तीन दिवसीय काढ़ा पिलाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत मंगलवार को प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक करीब 548 व्यक्तियों को काढ़ा पिलाया गया। जिला आयुष अधिकारी डॉ. वासुदेव आसलकर ने बताया कि आज बुधवार भी प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक काढ़ा पिलाया जाएगा। कोई भी व्यक्ति निर्धारित समय में आकर काढ़ा पी सकते है। इसके अलावा आयुष विभाग द्वारा मंगलवार को न्यायालय परिसर में अभिभाषक संघ को भी आर्सेनिकम एल्बम-30 गोलियां वितरित की गईं।

वायरस के कारण कम हुआ मिर्च का रकबा, समिति करेगी जांच

खरगोन 17 मार्च 2020। गत 29 फरवरी व 1 मार्च को कसरावद की कृषि उपज मंडी में दो दिवसीय चिली फेस्टिवल का आयोजन किया गया था। इस फेस्टिवल में किसानों द्वारा बताया गया था कि मिर्च फसल में वायरस के प्रकोप के कारण किसानों की मिर्च की पूरी फसलें चौपट हो गई थी। फिर किसानों ने मिर्च की फसल लगाने से परहेज किया। परिणाम स्वरूप जिलें में मिर्च फसल का रकबा कम हुआ। किसानों की बात सुनने के पश्चात कृषि मंत्री श्री सचिन यादव ने समिति गठित कर शोध करने की घोषणा की थी। इसी के अंतर्गत उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी आयुक्त सह संचालक द्वारा समिति का गठन कर दिया है। समिति का अध्यक्ष उद्यानिकी आयुक्त डॉ. एम.काली दुरई को और सचिव खरगोन जिले के उद्यानिकी उप संचालक केके गिरवाल को नियुक्त किया है। जबकि अन्य सदस्यों के रूप में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. नावेद साबिर, इंदिरा गांधी कृषि विवि रायपुर के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. एमपी ठाकुर, कृषि विज्ञान केंद्र धार प्रधान वैज्ञानिक डॉ. कमलसिंह किराइ, खरगोन कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. सुनील त्यागी, काम्पो एक्सपर्ट इंदौर के क्षेत्रीय प्र...

शासकीय सेवकों तथा स्थायी कर्मियों को देय महंगाई भत्ते में की वृद्धि

खरगोन 17 मार्च 2020। शासकीय सेवकों तथा स्थायी कर्मी को देय महंगाई भत्ते में 5 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। वित्त विभाग के उप सचिव अजय चौबे ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि वर्तमान में शासकीय सेवकों एवं स्थायी कर्मियों को जनवरी 2019 से छटवें वेतनमान में 154 प्रतिशत तथा 7वें वेतनमान में 12 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। मंत्री परिषद के निर्णयानुसार 1 जुलाई 2019 से (जुलाई 2019 का वेतन, जो अगस्त 2019 में देय होगा) से 7वें वेतनमान में 5 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए 17 प्रतिशत तथा छठवें वेतनमान में 10 प्रतिशत की वृद्धि अर्थात 164 प्रतिशत किया गया है। महंगाई भत्ते की बढ़ी हुई राशि का भुगतान मार्च 2020 के वेतन (अप्रैल 2020 में देय) से किया जाएगा। 1 जुलाई 2019 से 29 फरवरी 2020 की अवधि के एरियर की राशि के भुगतान के लिए पृथक से आदेश जारी किए जाएंगे।

ज्यादा संख्या में एकत्रित न हो जनमानस-कलेक्टर श्री डाड

Image
खरगोन 17 मार्च 2020। कोरोना वायरस हम तक नहीं पहुंचे, इससे पूर्व हम सबको मिलकर ठोस उपाय करने होंगे। इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि हम ज्यादा संख्या में एकत्रित न हो, जिससे यदि हम लोगों में ऐसे कोरोना वायरस है, तो अन्य तक नहीं पहुंचे। कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने मंगलवार को शहर के मुस्लिम समाजजनों के साथ बैठक की। बैठक में कलेक्टर श्री डाड के निर्देशों पर सिविल सर्जन डॉ. राजेंद्र जोशी ने कोरोना वायरस के लक्षण और फैलने के कारण बताते हुए कोरोना से बचाव के बारे में अवगत कराया। कलेक्टर श्री डाड ने समाजजनों से कहा कि इन दिनों सरकार कोरोना वायरस से बचने के लिए स्कूलें, महाविद्यालय एवं आंगनवाड़ियों को भी बंद रखने के निर्देश जारी किए है। जिससे ज्यादा लोग किसी एक स्थान पर एकत्रित न हो पाएं और कोरोना का असर समाज में न हो। इन स्थितियों को ध्यान में रखते हुए उज्जैन में महाकाल मंदिर और दतिया में पीतांबरा पीठ में अधिक संख्या में जाने वाले श्रृद्धालुओं पर रोक लगा दी गई है। इसी तरह यदि मुस्लिम समाज शुक्रवार को होने वाली नमाज में ज्यादा लोग एकत्रित न हो, तो इसके फैलने के अवसर कम हो जाएंगे। इसलिए 15 दि...

31 मार्च तक हाट बाजारों पर प्रतिबंध

Image
स्वास्थ्य विभाग के साथ कलेक्टर ने की कोरोना वायरस को लेकर बैठक ============== खरगोन 17 मार्च 2020। घरों में कैद होने से बेहतर है कि हम अभी से सतर्कता बरतते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें और कोरोना वायरस को अपने आप से दूर रखें। चीन के बाद धीरे-धीरे अन्य देशों में भी कोरोना वायरस ने अपने पैर जमा लिए है। इटली शहर ने विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी निर्देशों का पालन नहीं किया और आज वहां बचाव के लिए लोगों को घर में ही कैद रखा जा रहा है। इटली सरकार ने अन्य देशों की सीमाओं को तो सील कर ही दिया है। साथ ही वहां के नागरिकों को बाजार और अन्य तरह के समारोह में शामिल होने पर प्रतिबंध लगा दिया है। यदि हम अब भी सचेत नहीं हुए, तो हमारी स्थिति भी दयनीय हो सकती है। कोरोना वायरस के बचाव को लेकर कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने जिले में आयोजित होने वाले समस्त हाट बाजारों और मवेशियों के बाजारों पर प्रतिबंध लगा दिया है। कलेक्टर श्री डाड ने अपने आदेश में 20 से अधिक लोग एकत्रित होकर सभा या आयोजन नहीं करेंगे। इस संबंध में कलेक्टर श्री डाड ने जिले के समस्त एसडीएम, जनपद पंचायतों के सीईओ ...

आयुष विभाग कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए आयोजित कर रहा है शिविर

Image
खरगोन 16 मार्च 2020।रविवार को आदिवासी भिलाला समाज द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव को लेकर जिला आयुष विभाग द्वारा कैंप लगाया गया। जिला आयुष अधिकारी डॉ. वासुदेव असलकर ने बताया कि कैंप के माध्यम से आर्सेनिकम एल्बम-30 गोलियां वितरित की गईं। साथ ही कोरोना वायरस के बारे में जानकारियां भी दी गई। कैंप में डॉ. मुकेश कुमार सैते, डॉ. केडी चौहान, डॉ. योगेंद्र सिसोदिया, डॉ. सचिन मंडलोई द्वारा सेवाएं दी गई। इस अवसर पर आदिवासी भिलाला समाज के बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। इसके अलावा सोमवार को आयुष विभाग द्वारा न्यायालय परिसर में आर्सेनिकम एल्बम-30 गोलियां वितरित की गईं।

3 दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण का हुआ समापन

Image
खरगोन 16 मार्च 2020। नेहरू युवा केंद्र द्वारा गत 11 से 13 मार्च तक गायत्री वृक्ष तीर्थ खरगोन में 3 दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस दौरान 9 विकासखंडों से 40 बच्चों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण के दौरान स्वच्छ भारत एवं पोषण अभियान भी चलाया गया, जिसमें बच्चों को स्वच्छता की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के समापन अवसर पर विद्यार्थियों को एसडीएम श्री अभिषेक गहलोत एवं जिला युवा समन्वयक पूनम कुमारी द्वारा बैग एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

न्यायालय परिसर में आयोजित किया विधिक साक्षरता शिविर

Image
खरगोन 16 मार्च 2020। न्यायालय परिसर खरगोन में सोमवार को विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। शिविर को संबोधित करते हुए एडीजे श्री सुभाष सोलंकी ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं रोग प्रतिरोधक के विभिन्न उपाय है। अगर इन उपायों को अमल में लाए, तो करोनो वायरस हमारे आसपास नहीं फटकेगा। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को सबसे पहले अपने आसपास व घर में स्वच्छता रखनी चाहिए। खाना खाने से पहले अच्छी तरह से साबुन से हाथ धोना चाहिए। बिना धोऐ हाथों से अपनी आंखों, नाक व मुंह छुने से बचना चाहिए। अगर व्यक्ति को सर्दी या खांसी हो रही हो, तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। शिविर में एडीजे श्री सैदी दाउदी एवं आयुष चिकित्सक डॉ. डीके चौहान ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर एडीजे श्रीमती गीता सोलंकी, दारासिंह मंडलोई, आशीष दवंडे, श्रीमती आरती ढ़ींगरा, श्रीमती प्रियंका चौहान, श्री अभिषेक त्रिपाठी सहित न्यायालयीन कर्मचारी उपस्थित रहे।

कोरोना वायरस के चलते जनसुनवाई हुई स्थगित

Image
समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में मास्क लगाकर उपस्थित हुए अधिकारी =============== खरगोन 16 मार्च 2020। सोमवार को स्वामी विवेकानंद सभागृह में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने कहा कि लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मप्र द्वारा कोरोना वायरस से संक्रमण की रोकथाम के लिए 20 से अधिक लोगों के आयोजनों पर रोक लगाने के निर्देश जारी किए है। इसलिए मंगलवार जिला स्तर पर आयोजित होने वाली जनसुनवाई भी 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई है। साथ ही जिले में आयोजित होने वाली सामुहिक गतिविधियों को स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। मप्र शासन द्वारा भी कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए स्कूलों, महाविद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों को 31 मार्च तक के लिए अवकाश घोषित किया है। इसलिए वर्तमान में जनसुनवाई व जिले में कोई भी सामुहिक गतिविधियां आयोजित नहीं होगी। कोरोना वायरस के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग द्वारा बैठक प्रारंभ होने से पूर्व सभी जिलाधिकारियों को सेनिटायजर एवं मास्क वितरित किए। सभी अधिकारिय...

शासकीय व अशासकीय महाविद्यालय आगामी आदेश तक रहेंगे बंद

खरगोन 16 मार्च 2020। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश के समस्त शासकीय व अशासकीय महाविद्यालय आगामी आदेश तक बंद रहेंगे। उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि प्रदेश के महाविद्यालयों में एक स्थान पर विद्यार्थियों के समुह में एकत्रित होने के परिणामस्वरूप कोरोना वायरस की बीमारी के संभावित खतरे की रोकथाम के लिए आगामी आदेश तक शासकीय व अशासकीय महाविद्यालय बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में संचालित वार्षिक एवं सेमेस्टर परीक्षाओं का आयोजन यथावत पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित होगी। इस अवधि में समस्त विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में सामुहिक गतिविधियां जैसे क्रीड़ा गतिविधि, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सेमिनार एवं कार्यशाला आदि सामुहिक गतिविधियों का संचालन स्थगित रहेगा। साथ ही समस्त शैक्षणिक/गैर शैक्षणिक स्टॉफ संस्था में उपस्थित होंगे और यथावत कार्य संपादित करेंगे।

सभी सरकारी और निजी महाविद्यालयों में ऑनलाइन होगा एडमिशन

11 मई को स्नातक तथा 21 मई को स्नातकोत्तर स्तर पर होगा प्रवेश प्रारंभ ============ खरगोन 16 मार्च 2020। प्रदेश के सभी सरकारी और निजी महाविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में ऑनलाइन एडमिशन होंगे। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा ई-प्रवेश प्रक्रिया स्नातक स्तर पर 11 मई से तथा स्नानकोत्तर स्तर पर 21 मई 2020 से तीन चरणों में आयोजित की जाएगी। पहले चरण में प्रवेश प्रक्रिया तथा अन्य दो चरणों में केंद्रीयकृत कॉलेज लेवल काउंसलिंग (सीएलसी) प्रस्तावित होगी। आवेदक पंजीयन के समय अधिकतम 9 के स्थान पर 15 महाविद्यालयों/पाठ्यक्रमों का चयन कर च्वाईस फिलिंग कर सकेंगे। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के प्राचार्यों को समय-सीमा में परीक्षाएं आयोजित करने तथा परीक्षा परिणाम घोषित करने के निर्देश दिए है। ई-प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक सभी महाविद्यालयों को पोर्टल पर पाठ्यक्रम/विषय, अनापत्ति प्रमाण-पत्र तथा विश्वविद्यालयों की समबद्धता अपलोड करना अनिवार्य होगा।

स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस के संबंध में जारी किए विभिन्न दिशा-निर्देश

खरगोन 16 मार्च 2020। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार कोरोना वायरस का संक्रमण विश्व के 135 देशों के लगभग डेढ़ लाख नागरिक इससे प्रभावित है। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना वायरस रोग के फेलने की गंभीर स्थिति को देखते हुए इसे महामारी घोषित किया गया है। विभाग की प्रमुख सचिव डॉ. पल्लवी जैन गोविल ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि स्कूलों और कॉलेजों, सिनेमा हॉल, मैरिज हॉल, सार्वजनिक पुस्तकालयों, वाटर पार्क, जिम तथा स्वीमिंग पूल्स तथा आंगनवाड़ी को 31 मार्च तक बंद रखा जाए। वहीं कर्मचारियों की बायो-मेट्रिक उपस्थिति, अधिकारिक यात्रा, प्रशिक्षणों, सार्वजनिक समारोहों को 31 मार्च तक स्थगित करें। साथ ही धार्मिक समारोह कम से कम करने के लिए धार्मिक प्रमुखों से आग्रह किया जाए। इसके अलावा 20 से अधिक लोगों की सभाओं के आयोजन को रोकने के लिए कानूनी उपाय करें तथा विशेष तैयारियों एवं आपदा स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त वित्तीय प्रावधान किए जाएं।

पीडि़त परिवारों से मिलने पहुंचे सांसद पटेल, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन

Image
  मोतीपुरा और संजय नगर में पथराव के बाद कई घरों में हुई थी आगजनी और तोडफ़ोड़   खरगोन। करीब सप्ताहभर पहले शहर के संजय नगर एवं मोतीपुरा क्षेत्र में हुई पथराव की घटना के बाद यहां भीड़ के रुप में पहुंचे उपद्रवियों ने कई घरों में आगजनी और तोडफ़ोड़  की वारदातों को अंजाम दिया गया था। शनिवार को इन पीडि़त परिवारों से मिलने सांसद गजेंद्र पटेल पहुंचे। उन्होंने कहा कि शांतिप्रिय माने जाने वाले निमाड़ में यह देखना बहुत दु:खद है कि इतने सारे लोग उपद्रवियों की हरकत से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। हमें उन्हें इस सदमे से निकालना होगा और उनके जीवन को वापस पटरी पर लाना होगा।  उन्होंने कहा आगजनी, तोडफ़ोड़ से करीब दर्जनभर लोग प्रभावित हैं, जिनके पास न तो नकदी है न हीं खाने को रोशन। उपद्रव में संपत्ति का भारी नुकसान हुआ है। भीड़ ने घरों, वाहनों में आग लगा दी थी और स्थानीय लोगों और पुलिस कर्मियों पर पथराव किया था। कई लोगों ने घरों से सामान, आभूषण तक उठाकर ले जाने की शिकायतें की। थाना प्रभारी ललित सिंह डागुर ने बताया कि वह प्रभावित इलाकों में फ्लैग मार्च कर रही है। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में ...

कोरोना वायरस से संक्रमण की रोकथाम के लिए 31 मार्च तक आंगनवाड़ी केंद्र रहेंगे बंद

खरगोन 15 मार्च 2020। कोरोना वायरस से संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश में संचालित समस्त आंगनवाड़ी व मिनी आंगनवाड़ी केंद्र 31 मार्च तक के लिए बंद रहेंगे। महिला एवं बाल विकास विभाग के आयुक्त नरेश पाल कुमार ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमण की रोकथाम के लिए विभाग द्वारा लिए गए निर्णयानुसार आंगनवाड़ी व मिनी आंगनवाड़ी केंद्र 31 मार्च तक बंद रहेंगे। वर्तमान में संचालित शालाओं का संचालन स्थगित होने के कारण सांझा चूल्हा कार्यक्रम अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्र तथा मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों में नाश्ता एवं भोजन प्रदाय प्रभावित होने से आंगनवाड़ी केंद्र में दर्ज 3 से 6 वर्ष के बच्चों को भी आंगनवाड़ी के अन्य हितग्राहियों के साथ टेक होम राशन प्रदाय किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। साथ ही बच्चों के वजन एवं ऊंचाई मापने की कार्यवाही गृह भेंट के दौरान करने को कहा है। इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी स्वच्छता, सतर्कता निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही आंगन कार्यक्रम तथा डे-केयर सेंटर का क्रियान्वयन आगामी आदेश तक स्थगित रखने के न...

अभा क्षत्रिय युवा महासभा की जिला कार्यकारिणी बैठक संपन्न

  खरगोन। अभा क्षत्रिय युवा महासभा का जिलाकार्यकारिणी की बैठक रविवार को रविंद्र नगर स्थित प्रकाश स्मृति सेवा संस्थान कार्यालय पर आयोजित किया गया। इसमें प्रदेश अध्यक्ष प्रहलाद सिंह तंवर, संभाग अध्यक्ष नरेंद्रसिंह चौहान, प्रदेश महामंत्री प्रेमसिंह चौहान, प्रदेश सचिव राधेश्याम सिसौदिया सहित जिलेभर के समाजजन एवं महासभा पदाधिकारी व सदस्य शामिल हुए। अभा युवा महासभा जिलाध्यक्ष गजेंद्रसिंह सोलंकी ने समाज में आर्थिक रुप से कमजोर परिवारों की मदद करने और खर्चिली शादियों पर रोक लगाकर सामूहिक विवाह जैसे आयोजन कराने पर जोर दिया, जिस पर सभी ने सहमति भी जताई। संभाग अध्यक्ष चौहान ने कहा कि समाज में आर्थिक रुप से कमजोर विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए महासभा निरंतर सहयोग कर रही है, भोपाल में छात्रावास की व्यवस्था भी की गई है।  महाराणा प्रताप सेवा सहकारी साख संस्था अध्यक्ष श्रीकृष्ण बहादुरसिंह सोलंकी ने बैंक गतिविधियों की जानकारी दी। संचालन हेमंतसिंह तंवर ने किया आभार विरेंद्र सिंह चौहान ने माना।  सर्वसम्मति से की तहसील अध्यक्षों की नियुक्ति  इस दौरान जिलाध्यक्ष सोलंकी ने प्रदेश पदाधिकारिय...

युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण

Image
खरगोन 13 मार्च 2020। नेहरू युवा केंद्र संगठन खरगोन के तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण  दिनाँक 11 से 13 मार्च 2020 तक आयोजित किया गया।  जिसके  पुरस्कार वितरण एवं समापन अवसर पर जिले के  SDM श्री अभिषेक गहलोत उपस्थित रहे  , नेहरू युवा केंद्र की जिला समन्वयक सुश्री पूनम कुमारी मेम, एवं मार्गदर्शन प्रदान किया। इस अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं ने महिलासशक्तिकरण,कोरोनावायरस,ग्राम विकास, नशा मुक्ति आदि। विभिन्न विषयों पर पोस्टर के द्वारा अपनी अपनी टीम के साथ प्रस्तुतियां दी। नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक शुभम पाटिल, अंकुर सोनी, मोना बैरागी, रचना, ओम यादव,कृष्णा राजपूत तथा प्रशिक्षण में सम्मिलित युवाओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरण किया गया।कार्यक्रम का संचालन नवीन कुशवाह तथा आभार आकाश राठौड़ ने माना। अंत में राष्ट्रगान के साथ समापन हुआ। #नेहरूयुवाकेन्द्संगठन

अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होगा कार्यक्रम

खरगोन 13 मार्च 2020। अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के उपलक्ष्य में माह मार्च में प्रदेश के समस्त डीआईईटी एवं शासकीय शिक्षा महाविद्यालयों में तथा माह अप्रैल में नवीन शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने पर प्रदेश की समस्त शासकीय शालाओं में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस आशय के निर्देश लोक शिक्षण की आयुक्त जयश्री कियावत ने समस्त जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयकों को दिए है। उन्होंने कहा कि मातृभाषाओं के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने तथा विश्व में भाषायी एवं सांस्कृतिक पंरपराओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने और समझ, सहिष्णुता और संवाद के आधार पर एकजुटता को प्रेरित करने के उद्देश्य से 21 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया जाना था, जो अपरिहार्य कारणों से कार्यक्रम आयोजित नहीं हो सका। इसलिए अब यह कार्यक्रम माह मार्च में प्रदेश के समस्त डीआईईटी एवं शासकीय शिक्षा महाविद्यालयों में तथा माह अप्रैल में नवीन शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने पर प्रदेश की समस्त शासकीय शालाओं में आयोजित किए जाएंगे।

डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती ज्ञान उत्सव के रूप में मनाई जाएगी

विभिन्न विधाओं पर आधारित प्रतियोगिता के विजेताओं को मिलेंगे आकर्षक पुरस्कार ============= खरगोन 13 मार्च 2020। भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के जन्म दिवस 14 अप्रैल के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। ज्ञान उत्सव के रूप में आयोजित इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए कोई इंट्री फीस नहीं होगी। विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर जन्म स्थली के प्रशासक तथा अपर कलेक्टर श्री कैलाश वानखेड़े ने बताया कि डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर के जन्मदिन को सांस्कृतिक आयोजन के रूप में आयोजित कर कला और संस्कृति के विभिन्न विधाओं की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। श्री वानखेड़े ने बताया कि कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के निर्णय अनुसार शार्ट फिल्म और डाक्यूमेंट्री, पोस्टर, पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। पोस्टर प्रतियोगिता का विषय डॉ. अंबेडकर और सामाजिक लोकतंत्र है, में प्रथम पुरस्कार 5 हजार, द्वितीय 3 हजार तथा तृतीय पुरस्कार 2 हजार रूपए है। आवेदन की अंतिम तिथि 2 अप्रैल है। शार्ट फिल्म/डाक्यूमेंट्री प्रतियोगिता का विषय शिक...

योजना के माध्यम से बुनियादी जरूरत व समस्याओं का किया जाएगा निराकरण

खरगोन 13 मार्च 2020। आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले नागरिकों की रोजमर्रा की बुनियादी जरूरत व समस्याओं का समाधान किया गया था। इन बुनियादी जरूरत व समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए एक योजना तैयार करने का राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है। इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में इन बुनियादी जरूरत व समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने समस्त अनुभागों के एसडीएम तथा जनपद पंचायत सीईओ को पत्र जारी कर इन बुनियादी जरूरत व समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश जारी किए है। इनमें हेल्थ कैंप और ड्राईविंग लाईसेंस कैंप, बिजली बिल व कनेक्शन के बारे में शिकायत निवारण, निःशक्तजन के लिए प्रमाण पत्र, पेंशन, राशन कार्ड के बारे में शिकायत निवारण, भू-पट्टा, ऋण पुस्तिका का विवरण, सफाई अभियान, धार्मिक कार्यक्रम, नशा मुक्ति के विरूद्ध शपथ, सहकारी समितियों और आंगनवाड़ी कार्यों का निरीक्षण तथा खाद व बीज से संबंधित किसानों की समस्याओं का निराकरण शामिल है। कलेक्टर श्री डाड ने कहा कि जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत 3 ग्राम पंचायतों को...

कोरोना वायरस को देखते हुए स्कूलों का अवकाश किया घोषित

खरगोन 13 मार्च 2020। कोरोना वायरस व उससे जनित बीमारी के संक्रमण से बचाव तथा विद्यालयों में एक स्थान पर विद्यार्थियों के समुह में एकत्रित व उपस्थित होने के परिणामस्वरूप स्कूल शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को आदेश जारी किया है। विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरूण शमी ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि प्रदेश में संचालित समस्त शासकीय एवं निजी विद्यालयों में अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक अवकाश घोषित किया है। वहीं कक्षा 5वीं व 8वीं तथा 10वीं व 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन यथावत पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार किया जाएगा। वहीं इस अवधि में समस्त विद्यालयों में समस्त शिक्षक एवं गैर शिक्षकीय स्टॉफ विद्यालय में उपस्थित होकर यथावत शासकीय व अकादमिक कार्य संपादित करेंगे। इसके अलावा मप्र के समस्त निजी विद्यालय, शिक्षकीय एवं गैर शिक्षकीय स्टॉफ की विद्यालय में उपस्थिति के संबंध में अपने स्तर पर स्वविवेक से समुचित निर्णय ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा एवं आगामी आदेश तक प्रभावशील रहेगा।  

लगातार 7 घंटे चला कड़ी व खिचड़ी की महाप्रसादी का भंडारा

Image
खरगोन। श्रीमहामृत्युंजय धाम गांधी नगर में ओम साई रामजी के पंचम पाटोत्सव के निमित्त गुरुवार को आयोजित पारंपरिक चौकाबंद भंडारा लगातार 7 घंटे तक चला। मंदिर समिति अध्यक्ष शंकरलाल गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष अन्न महोत्सव चौकाबंद भंडारे के समय मे परिवर्तन करते हुए दिन में आयोजित किया गया। प्रातः 11 से प्रारंभ हुआ भंडारा शाम 6 बजे तक चलता रहा। ब्रह्म मुहूर्त में ओम सांई रामजी का महाभिषेक और महाआरती संपन्न हुई। इसके पश्चात प्रातः 10 बजे कन्या भोज का आयोजन किया गया। तत्पश्चात कड़ी व खिचड़ी की महाप्रसादी का भंडारा प्रारंभ हुआ। इस भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। वही सांई मंदिर से नुक्ती की प्रसादी भी वितरित की गई। समिति अध्यक्ष श्री गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष कुल 21 क्विंटल महाप्रसादी बनाई गई। अन्न महोत्सव के दौरान सुप्रसिद्ध समाजसेवी सर्वश्री घासीलाल कंठाल्या (92 वर्ष), पीसी पाटीदार और नितिन मालवीय को सनातन रत्न के अलंकरण से सम्मानित किया गया।