कोरोना को लेकर अस्पतालों में मानव संसाधन जुटाया जाएगा


खरगोन 22 मार्च 2020। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जिला चिकित्सालय खरगोन में सेवानिवृत्त स्वास्थ्यकर्मियों को भर्ती किया जाएगा। यह नियुक्ति मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा की जाएगी। यह नियुक्ति संविदा तौर पर तीन माह के लिए होगी। कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए जिला चिकित्सालयों में मानव संसाधन जुटाने की दिशा में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संचालक स्वाति मीणा नायक ने प्रदेश के समस्त कलेक्टर्स एवं जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्षों को इस संबंध में पत्र के माध्यम से निर्देश दिए है। पत्र में कहा गया है कि जिला कलेक्टर्स समस्त आवश्यक चिकित्सकीय सेवाओं के लिए सेवानिवृत्त डॉक्टर, स्टॉफ नर्स और बहुउद्देशीय कार्यकर्ता एवं अन्य आवश्यक स्टॉफ की पदस्थी कर सकेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिले में आवश्यकतानुसार विज्ञापन जारी करते हुए वॉक ईन इंटरव्यू के माध्यम से पदस्थ करेंगे। सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर ने बताया कि 3 माह के लिए होने वाली नियुक्ति के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आवेदन कर सकते है। यहां मेडिकल ऑफिसर, स्टॉफ नर्स और बहुउद्देशीय कार्यकर्ता की तैनाती की जाएगी।


Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश