गर्भवती महिलाओं और गंभीर रूप से बिमारों के लिए वाहन सुविधा


 खरगोन 28 मार्च 2020।कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लॉक डाउन किया गया है। इस दौरान गर्भवती माता बहनों तथा गंभीर रूप मिार व्यक्तियों को सुविधा प्रदान करने के लिए एसडीएम श्री अभिषेक गेहलोद ने शहर में ऑटो की सुविधा प्रदान की है। उन्होने शहर के नागरिको के लिए ऑटो संचालको की सूची जारी की है। कोई भी व्यक्ति जरूरत पड़ने पर ऑटो संचालको से सम्पर्क कर सशुल्क सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। ये है ऑटो संचालक जिनसे सम्पर्क कर सकते है। इनमें संतोष चम्पालाल 9009980228, जगदीश मोहन 9644490984, अजय जगदीश कोचले 9753947101, दीपक हरिशंकर 8962720120, उश्मान रियाज 9893065604, मोशीन अशीम खॉन 9826647075, साहिद तश्लीम 7748899814, जावेद मुश्ताक 9752783770, रोबिन समसुद्दीन 9617053397 और कबीर समद 8962197876 है।


Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश