कलेक्टर ने कोरोना से बचाव के लिए किया विशेष टीमों का गठन


खरगोन 23 मार्च 2020। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना वायरस से फैलने की गंभीर स्थिति को देखते हुए महामारी घोषित किया है। जिले में कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने 24 मार्च रात्रि 12 बजे तक अतिरिक्त प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए है। इसके अलावा सोमवार को कलेक्टर श्री डाड ने विशेष समितियों का गठन किया है, जो निरंतर अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करेगी। प्रबंधन समिति में स्वयं कलेक्टर के अलावा पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत सीईओ, अपर कलेक्टर, सीएमएचओ, सिविल सर्जन और खरगोन नपा सीएमओ को शामिल किया गया है। इसके अलावा मीडिया सेल समिति में 5 अधिकारियों को रखा गया है, जो प्रतिदिन प्रेस विज्ञप्ति जारी करेगी। सोशल मीडिया के माध्यम से उपयोगी जानकारियों से जन सामान्य को अवगत कराएगी। उपार्जन समिति में 4 अधिकारी रखे गए है, जो समस्त आवश्यक मेडिकल उपकरण और आईसोलेशन फेसीलिटी से संबंधित सिविल कार्य करेगी। सर्विलेंस समिति में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, खरगोन एसडीएम, आरटीओ, जिला सर्विलेंस अधिकारी, यातायात प्रभारी व स्वास्थ्य अधिकारी शामिल किया गया है। यह समिति धारा-144 के अनुसार व्यक्तियों के जमावड़े पर आईपीसी की धाराओं तथा मप्र लोक स्वास्थ्य अधिनियम के अनुसार कार्यवाही करेगी। मानव संसाधन समिति शासकीय व निजी कार्यालयों में क्वारेनटाईन सुनिश्चित करेगी। वहीं स्वयंसेवी संगठनों से समन्वय करने का कार्य भी करेगी। जिला प्रशासन ने जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया है, जिसमें 4 अधिकारी लगाए गए है। कोई भी जन सामान्य कंट्रोल रूम के हेल्पलाईन नंबर 07282-232016 पर कोरोना से संबंधित जानकारी दे सकते है। इसके अलावा एक हेल्पलाईन रिसपांस समिति भी बनाई गई है, जो आईसोलेशन सुविधाओं की मॉनीटरिंग, कंट्रोल रूम व हेल्पलाईन पर प्राप्त कॉल की उचित प्रतिक्रिया देगी।


Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश