अब तक 2571 नागरिकों को पिलाया आयुर्वेदिक काढ़ा


खरगोन 19 मार्च 2020। शासकीय आयुर्वेद चिकित्सालय खरगोन द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए गत सोमवार से शहर के नागरिकों को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया जा रहा है। अब तक करीब 2571 नागरिकों को काढ़ा पिलाया गया है। जिला आयुष अधिकारी डॉ. वासुदेव आसलकर ने बताया कि यह काढ़ा त्रिकटू चूर्ण से बनता है। त्रिकटू चूर्ण को एक लीटर पानी मिलाकर और उसमें तुलसी के 8-10 पत्तियां डालकर उबाला जाता है। इस काढ़े को उबालते हुए आधा लीटर शेष रहने दिया गया। इसके पश्चात काढ़े को छानकर पिलाया जाता है। गुरूवार को करीब 753 नागरिकों को पिलाया गया। जिला आयुष अधिकारी डॉ. आसलकर ने बताया कि कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड के निर्देश पर शनिवार तक और काढ़ा पिलाया जाएगा। कोई भी व्यक्ति निर्धारित समय में आकर काढ़ा पी सकते है।


Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम