युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण

खरगोन 13 मार्च 2020। नेहरू युवा केंद्र संगठन खरगोन के तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण
 दिनाँक 11 से 13 मार्च 2020 तक आयोजित किया गया। 
जिसके  पुरस्कार वितरण एवं समापन अवसर पर जिले के  SDM श्री अभिषेक गहलोत उपस्थित रहे  , नेहरू युवा केंद्र की जिला समन्वयक सुश्री पूनम कुमारी मेम, एवं मार्गदर्शन प्रदान किया। इस अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं ने महिलासशक्तिकरण,कोरोनावायरस,ग्राम विकास, नशा मुक्ति आदि। विभिन्न विषयों पर पोस्टर के द्वारा अपनी अपनी टीम के साथ प्रस्तुतियां दी। नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक शुभम पाटिल, अंकुर सोनी, मोना बैरागी, रचना, ओम यादव,कृष्णा राजपूत तथा प्रशिक्षण में सम्मिलित युवाओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरण किया गया।कार्यक्रम का संचालन नवीन कुशवाह तथा आभार आकाश राठौड़ ने माना। अंत में राष्ट्रगान के साथ समापन हुआ।
#नेहरूयुवाकेन्द्संगठन


Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश