वायरस के कारण कम हुआ मिर्च का रकबा, समिति करेगी जांच


खरगोन 17 मार्च 2020। गत 29 फरवरी व 1 मार्च को कसरावद की कृषि उपज मंडी में दो दिवसीय चिली फेस्टिवल का आयोजन किया गया था। इस फेस्टिवल में किसानों द्वारा बताया गया था कि मिर्च फसल में वायरस के प्रकोप के कारण किसानों की मिर्च की पूरी फसलें चौपट हो गई थी। फिर किसानों ने मिर्च की फसल लगाने से परहेज किया। परिणाम स्वरूप जिलें में मिर्च फसल का रकबा कम हुआ। किसानों की बात सुनने के पश्चात कृषि मंत्री श्री सचिन यादव ने समिति गठित कर शोध करने की घोषणा की थी। इसी के अंतर्गत उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी आयुक्त सह संचालक द्वारा समिति का गठन कर दिया है। समिति का अध्यक्ष उद्यानिकी आयुक्त डॉ. एम.काली दुरई को और सचिव खरगोन जिले के उद्यानिकी उप संचालक केके गिरवाल को नियुक्त किया है। जबकि अन्य सदस्यों के रूप में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. नावेद साबिर, इंदिरा गांधी कृषि विवि रायपुर के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. एमपी ठाकुर, कृषि विज्ञान केंद्र धार प्रधान वैज्ञानिक डॉ. कमलसिंह किराइ, खरगोन कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. सुनील त्यागी, काम्पो एक्सपर्ट इंदौर के क्षेत्रीय प्रबंधक डॉ. बबलू कुमार तथा उद्यान (वैज्ञानिक) संचालनालय के उप संचालक डॉ. विजय अग्रवाल को नियुक्त किया है।


Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश