योजना के माध्यम से बुनियादी जरूरत व समस्याओं का किया जाएगा निराकरण


खरगोन 13 मार्च 2020। आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले नागरिकों की रोजमर्रा की बुनियादी जरूरत व समस्याओं का समाधान किया गया था। इन बुनियादी जरूरत व समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए एक योजना तैयार करने का राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है। इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में इन बुनियादी जरूरत व समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने समस्त अनुभागों के एसडीएम तथा जनपद पंचायत सीईओ को पत्र जारी कर इन बुनियादी जरूरत व समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश जारी किए है। इनमें हेल्थ कैंप और ड्राईविंग लाईसेंस कैंप, बिजली बिल व कनेक्शन के बारे में शिकायत निवारण, निःशक्तजन के लिए प्रमाण पत्र, पेंशन, राशन कार्ड के बारे में शिकायत निवारण, भू-पट्टा, ऋण पुस्तिका का विवरण, सफाई अभियान, धार्मिक कार्यक्रम, नशा मुक्ति के विरूद्ध शपथ, सहकारी समितियों और आंगनवाड़ी कार्यों का निरीक्षण तथा खाद व बीज से संबंधित किसानों की समस्याओं का निराकरण शामिल है। कलेक्टर श्री डाड ने कहा कि जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत 3 ग्राम पंचायतों को सम्मिलित कर क्लस्टरों का गठन करें। क्लस्टर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों की बुनियादी जरूरत व समस्याओं का निराकरण के लिए संबंधित अधिकारी द्वारा प्रत्येक दिन दौरा किया जाए एवं भ्रमण के दौरान किए गए कार्य का प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करें।


Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश