जनता कर्फ्यू के दौरान नपा अमले ने शहर को किया सेनेटाईज


खरगोन 22 मार्च 2020।कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए प्रधानमंत्री के आव्हान पर 22 मार्च रविवार को स्वेच्छता से जनता कर्फ्यू के दौरान खरगोन शहर सहित अन्य नगरों में पूरी तरह पालन किया। सभी तरह के व्यापारिक प्रतिष्ठान, वाहन स्वेच्छा सें बंद रहे। इस स्थिति को देखते हुए नपा खरगोन ने पूरे शहर को सेनेटाईज किया। नपा स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश चित्ते ने बताया कि जनता कर्फ्यू के दौरान शहर को मक्की, मच्छर से दूर रखने के लिए आवश्यक छिड़काव किया गया। रविवार को शहर में नपा अमले की 100 कर्मियों का 10-10 का दल बनाया गया। दलों द्वारा शहर के मुख्य मार्गों सहित मोहल्लों व सार्वजनिक स्थानों तथा शहर से गुजरने वाले वाहनों पर सोडियम हाईपो क्लोराईड का छिड़काव किया गया। दिनभर में 16 हजार लीटर पानी और क्लोराईड का छिड़काव हुआ है।


Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश