न्यायालय परिसर में आयोजित किया विधिक साक्षरता शिविर


खरगोन 16 मार्च 2020। न्यायालय परिसर खरगोन में सोमवार को विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। शिविर को संबोधित करते हुए एडीजे श्री सुभाष सोलंकी ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं रोग प्रतिरोधक के विभिन्न उपाय है। अगर इन उपायों को अमल में लाए, तो करोनो वायरस हमारे आसपास नहीं फटकेगा। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को सबसे पहले अपने आसपास व घर में स्वच्छता रखनी चाहिए। खाना खाने से पहले अच्छी तरह से साबुन से हाथ धोना चाहिए। बिना धोऐ हाथों से अपनी आंखों, नाक व मुंह छुने से बचना चाहिए। अगर व्यक्ति को सर्दी या खांसी हो रही हो, तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। शिविर में एडीजे श्री सैदी दाउदी एवं आयुष चिकित्सक डॉ. डीके चौहान ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर एडीजे श्रीमती गीता सोलंकी, दारासिंह मंडलोई, आशीष दवंडे, श्रीमती आरती ढ़ींगरा, श्रीमती प्रियंका चौहान, श्री अभिषेक त्रिपाठी सहित न्यायालयीन कर्मचारी उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश