अभा क्षत्रिय युवा महासभा की जिला कार्यकारिणी बैठक संपन्न

 


खरगोन। अभा क्षत्रिय युवा महासभा का जिलाकार्यकारिणी की बैठक रविवार को रविंद्र नगर स्थित प्रकाश स्मृति सेवा संस्थान कार्यालय पर आयोजित किया गया। इसमें प्रदेश अध्यक्ष प्रहलाद सिंह तंवर, संभाग अध्यक्ष नरेंद्रसिंह चौहान, प्रदेश महामंत्री प्रेमसिंह चौहान, प्रदेश सचिव राधेश्याम सिसौदिया सहित जिलेभर के समाजजन एवं महासभा पदाधिकारी व सदस्य शामिल हुए। अभा युवा महासभा जिलाध्यक्ष गजेंद्रसिंह सोलंकी ने समाज में आर्थिक रुप से कमजोर परिवारों की मदद करने और खर्चिली शादियों पर रोक लगाकर सामूहिक विवाह जैसे आयोजन कराने पर जोर दिया, जिस पर सभी ने सहमति भी जताई। संभाग अध्यक्ष चौहान ने कहा कि समाज में आर्थिक रुप से कमजोर विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए महासभा निरंतर सहयोग कर रही है, भोपाल में छात्रावास की व्यवस्था भी की गई है।  महाराणा प्रताप सेवा सहकारी साख संस्था अध्यक्ष श्रीकृष्ण बहादुरसिंह सोलंकी ने बैंक गतिविधियों की जानकारी दी। संचालन हेमंतसिंह तंवर ने किया आभार विरेंद्र सिंह चौहान ने माना। 
सर्वसम्मति से की तहसील अध्यक्षों की नियुक्ति 
इस दौरान जिलाध्यक्ष सोलंकी ने प्रदेश पदाधिकारियों की सहमति से तहसील अध्यक्षों की नियुक्ति की। जिसमें सर्वसम्मति से कृष्णपाल सिंह खरगोन, जितेंद्र चौहान भीकनगांव, धीरज पटेल कसरावद, भीलूसिंह महेश्वर, सुनीलसिंह राठौर झिरन्या, कुंदनसिंह सनावद, अजयसिंह सेगांव तहसील अध्यक्ष नियुक्त किए गए। इनके अलावा नगर अध्यक्ष सत्यमसिंह चौहान को नियुक्त किया गया।  इस दौरान महाराणा सेवा न्यास के संयोजक विक्रमसिंह चौहान,  जोगेंद्र सिंह चौहान, राजेंद्र सिंह गौड, राजेंद्र सिंह राठौर, डॉ. अमरसिंह, भानु उदय सिंह, रितेंद्र सिंह सोलंकी, भीमसिंह, धमेंद्र सिंह, नरेंद्रं सिंह, अशोक पटेल सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे।


Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश