बेघर और बेसहारा व्यक्तियों को निशुल्क खाद्यान्य दिया जाएगा


खरगोन 29 मार्च 2020।कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए लॉक डाउन अवधि में आवागमन साधन बन्द होने के कारण जो परिवार अपने घरों या अपने निवास स्थानों से अन्यत्र स्थानों पर रूके हुए है। उनके अलावा ऐसे लोग जो बेघर और बेसहारा है। उनके भोजन के लिए खाद्यान्य आवंटित किया जाएगा। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालक के आदेशानुसार कलेक्टर श्री गोपाल चंद्र डाड ने भी आदेश जारी कर दिए है। खाद्य नागरिक आपूर्ति अधिकारी नुजत बकाई ने बताया कि आदेशानुसार गॉवों के रोजगार सहायक और सचिवों से तथा शहरी क्षेत्रों में वार्ड प्रभारी ऐसे लोगो की सूची एकत्रित कर राशन दुकानों से खाद्यान्य सामग्री प्राप्त करेंगे। इनमें वो लोग शामिल है जो अपने घरों से दूर है या जिनको खाद्यान्य पर्ची जारी नहीं हुई है। आवंटित सामग्री से भोजन प्रदाय करने का कार्य रोजगार सहायको और वार्ड प्रभारियों का होगा। आपूर्ति अधिकारी श्रीमति बकाई ने कहा कि इनका डेटा संधारित रखा जाएगा।


Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश