एमआरपी राशि से ज्यादा दाम लेने पर बनाया प्रकरण


खरगोन 30 मार्च 2020। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश लागू किए गए है। वहीं आम नागरिकों की सुविधाएं एवं व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के लिए प्रशासन समय-समय पर घर पहुंच सेवा एवं किराणा व्यापारियों के नंबर भी उपलब्ध कराए है। इस बीच महेश्वर नगर में बनाए गए कंट्रोल रूम 07283-273224 पर महेश्वर के ही जेल रोड़ निवासी शेरू बाबुलाल केवट ने किराणा व्यापारी द्वारा एमआरपी राशि से अधिक दाम लेने की रविवार को शिकायत की थी। शिकायत के पश्चात खरगोन से नापतौल विभाग एवं खाद्य विभाग के साथ राजस्व विभाग ने सोमवार को मिलकर संयुक्त जांच की। जांच में शामिल नापतौल अधिकारी मदन चौहान ने बताया कि विधिक मापविज्ञान (पैकेज वस्तुएं) नियम 2011 के प्रावधानों के अंतर्गत किराणा व्यापारी कमल सराफ के विरूद्ध कार्यवाही कर प्रकरण बनाया गया है। दल में शामिल राजस्व की ओर से नायब तहसीलदार अनिल मोरे ने बताया कि महेश्वर के तहसील कार्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम के नंबर 07283-273224 पर गत दिवस रविवार को शिकायत प्राप्त थी। शिकायत की जांच के लिए संयुक्त अमला सोमवार को पहुंचा और प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। संयुक्त दल में खाद्य विभाग के योनेश पटेल भी शामिल रहे।
==============
आगे भी जारी रहेगी कार्यवाही
==============
मंडलेश्वर एसडीएम आनंद राजावत ने बताया कि किराणा व्यापारियों और मेडिकल को लेकर 2-3 दिनों से कंट्रोल रूम के अतिरिक्त मौखिक रूप से कई लोगों ने उनमें पत्रकार और जनप्रतिनिधियों ने भी अधिक दाम को लेकर अवगत कराया है। कंट्रोल रूम में प्राप्त शिकायत के आधार पर यह कार्यवाही की गई है। आगे भी इस तरह की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। कार्यवाही करने के लिए दल भी गठित किया गया है।


Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश